Olectra greentech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Olectra greentech कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?
Olectra greentech कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में,
Olectra greentech कम्पनी की शुरुआत साल 1992 में हुई थी। कम्पनी के MD KV Pradeep हैं। कम्पनी Polymer insulator and Electronic bus के बिजनेस में शामिल है। Olectra greentech कम्पनी का हेडक्वार्टर हैदराबाद में है। कम्पनी मैनेजमेंट ने फ्युचर मे इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए चाइनीज आटोमोबाइल कम्पनी BYD Autocompany के साथ एक पार्टनरशिप की है।
यह कम्पनी Car, Bus, Truck, E Bike और Rechargeable batteries के बिजनेस में शामिल है। कम्पनी EV Bus सेगमेंट में बहुत तेजी के साथ काम करती हुई दिखाई दे रही है। Olectra greentech कम्पनी की बसों का बैट्री बैकअप भी अच्छा है। कम्पनी की बसों की बैटरी 2 से 5 घंटे की चार्जिंग में 150km से 350km तक चलने की क्षमता रखती हैं।
कम्पनी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाली बसों के निर्माण का कार्य भी बहुत जल्द शुरू करने जा रही है।
Olectra greentech कम्पनी का इंडिया के EV Bus Segment में 40% पर कब्जा है। इसके अलावा कम्पनी चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम भी करती हुई दिखाई दे रही है। Olectra greentech कम्पनी Polymer insulator के सेक्टर में भी इंडिया की लिडिंग कम्पनी है।
ये भी पढ़ें:- Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in future
Olectra greentech कम्पनी फंडामेंटली कैसी कम्पनी है?
Olectra greentech कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है। कम्पनी के ऊपर 84 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट लगातार कम करता हुआ दिखाई दे रहा है। अपने इस कर्ज के मुकाबले कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुऐ हम ऐसा कह सकते हैं कि यह कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है।
कम्पनी का टोटल रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 52.6 है, जोकि काफी महंगा है और कम्पनी का स्टोक एक ओवरवैल्यूड स्टोक दिखाई देता है। वैसे कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू 90 रुपए है।
Olectra greentech कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE अभी काफी कम है। क्योंकि कम्पनी अभी इस सेक्टर में अच्छा इंवेस्टमेंट कर रही है लेकिन कम्पनी को अभी इस सेक्टर से उतना अच्छा रिटर्न नहीं मिल पा रहा है। अगर हम कम्पनी के फ्युचर पर एक नजर डालें तो हम समझ सकते हैं कि आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का क्रेज काफी बढ़ने वाला है।
तो आइए अब हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Olectra greentech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?
कर्ज मुक्त पैनी स्टोक, Best Debt free panny stock buy now for long-term investment
Olectra greentech share price target 2023 in hindi
पिछले साल हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल चुकी है। इसलिए अब हमारी इंडियन स्टोक मार्केट भी पुरी दुनिया की स्टोक मार्केट के साथ डाउन या फिर साइडवेव से चलती हुई दिखाई देगी। कम्पनी का बिजनेस माडल काफी अच्छा है और फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है।
इस समय पर कम्पनी को State Road transport corporation की तरफ से 100 Lusury buses का 250 करोड़ रुपए और Government transport authority की तरफ से 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों का 150 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। जिससे कम्पनी के टोटल रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। कम्पनी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर हाइड्रोजन से चलने वाली बसों का भी निर्माण करने जा रही है जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक बहुत अच्छी खबर है।
Olectra greentech share price target 2023 में डाउन साइड 400 रुपए और अगर स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिला तो अप साइड शेयर प्राइज टार्गेट 2023 में 520 रुपए से लेकर 550 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Best EV Stock to buy now for long-term investment
Olectra greentech share price target 2024 in hindi
Olectra greentech कम्पनी Polymer insulator के सेक्टर में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 63% EV Bus और 37% Polymer insulator सेगमेंट से आता है। इसके अलावा कम्पनी EV charging infrastructure के व्यवसाय में काम करती हुई नजर आ रही है। अभी कम्पनी इस सेगमेंट में कुछ खास नहीं कर पा रही है लेकिन फ्युचर मे कम्पनी इस सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई देगी।
पैट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम और वातावरण में प्रदुषण के बढ़ते खतरे को देखते हुऐ अभी के समय 50+ देश इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में काम कर रहे हैं। Olectra greentech कम्पनी का इस समय पर इंडिया के EV Bus Segment में 40% पर कब्जा है।
कम्पनी अभी सिर्फ 11 स्टेट में ही काम कर रही है, लेकिन कम्पनी भविष्य में पुरे देश में इलेक्ट्रॉनिक बसों के सेक्टर में काम करती हुई दिखाई देगी, जिससे कम्पनी फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई देगी। Olectra greentech share price target 2024 में 600 रुपए से लेकर 640 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- कर्ज मुक्त पैनी स्टोक, Best Debt free panny stock buy now for long-term investment
Olectra greentech share price target 2025 in hindi
Olectra greentech कम्पनी का फ्युचर टार्गेट प्रति वर्ष एक हजार इलैक्ट्रिक बसों की मैन्युफैक्चरिंग करने का है। कम्पनी हमें फ्युचर मे इलेक्ट्रॉनिक बसों के साथ Polymer insulator और चार्जिग स्टेशन के सेक्टर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी।
कम्पनी इस समय पर एक मजबूत कम्पनी दिखाई दे रही है और कम्पनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है। इसलिए कम्पनी को अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हमारी इंडियन सरकार के द्वारा भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने की भरपूर कोशिश की जा रही है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल सकता है।
कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और भविष्य में हमें यह कम्पनी मिडकैप कम्पनियों में शामिल होते हुए दिखाई देगी। Olectra greentech share price target 2025 में 750 रुपए से 825 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Manali Petrochemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Olectra greentech share price target 2030 in hindi, क्या Olectra greentech कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
Olectra greentech कम्पनी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कम्पनी है, लेकिन कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 50% दो से तीन बड़े कस्टमर से आ रहा है। अगर फ्युचर मे कम्पनी की किसी कस्टमर के साथ डील कैंसल होती है तो कम्पनी के रिवेन्यू पर फर्क पड़ता हुआ दिखाई देगा। लेकिन साल 2030 तक इंडिया इलैक्ट्रोनिक व्हीकल सेगमेंट में काफी तरक्की करता हुआ नजर आयेगा।
आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का ही रहने वाला है। जिसको देखते हुए Olectra greentech share price target 2030 में 1600 रुपए तक या फिर इससे ऊपर दिखाई दे सकता है। अगर आप लोग किसी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह स्टोक भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।
HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Is a good time to buy olectra greentech share? क्या Olectra greentech कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। अगर आप इस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो यह स्टोक भविष्य में आपके लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है। कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी की बिजनेस माडल को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय है।
FAQS:-
1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?
कम्पनी की मार्केट कैप 3100 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।
2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?
कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 4 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 94 रुपए है।
3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?
कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है, लेकिन कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.08% बहुत कम है।
4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?
कम्पनी के ऊपर इस समय पर 84 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।
5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?
कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 50% और पब्लिक होल्डिंग 40% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 10% है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Olectra greentech कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:-Olectra greentech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
KBC Global Ventures Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Rainbow Children's Medicare Hospital Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Stove Kraft share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Pardeep Phosphates Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Ajanta Soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Olectra greentech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
KBC Global Ventures Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Rainbow Children's Medicare Hospital Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Stove Kraft share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Pardeep Phosphates Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Ajanta Soya share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Hindustan Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in future?
Salasar Techno share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?