Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Rainbow Children's Medicare स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Rainbow Children's Medicare Hospital के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में,

Rainbow Children's Medicare Hospital की शुरुआत साल 1998 में की गई थी। यह कम्पनी हेल्थ एंड केयर के सेक्टर में काम करती है। यह हास्पिटल Pediatric और Gynaecology के सेगमेंट में काम करती है। इस हास्पिटल में इस समय पर कुल 1500 बैड हैं, जिनमें से 950 बैड पिछले छः सालों में लगाए गए हैं। कम्पनी के इस समय पर छः शहरों में करीब 14 हास्पिटल और 3 क्लिनिक है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले समय में यह स्टोक अपने निवेशकों को भविष्य अच्छा रिटर्न दे सकता है। तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी फंडामेंटली कितनी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है।

Rainbow Children's Medicare Hospitals के फंडामेंटल्स,

Rainbow Children's Medicare Hospital फंडामेंटली अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है। कम्पनी का टोटल रिवेन्यू बढ़कर 550 करोड़ रुपए से बढ़कर 660 करोड़ रुपए हो गया है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 40 करोड़ रुपए हो गया है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के टोटल एस्सेट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। कम्पनी के पास इस समय पर कुल मिलाकर 1100 करोड़ रुपए के एस्टेट हैं।

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 4500 करोड़ रुपए है। कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू 87.50 रुपए है और कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए है। कम्पनी हेल्थ एंड केयर के सेक्टर में काम करती है। Rainbow Children's Medicare Hospital को Appollo hospital और Forties hospital से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

तो आइए अब हम ये समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

ये भी पढ़ें:-Stove Kraft share price target 2023, 2024, 2025, 2030 

Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2023 in hindi

Rainbow Children's Medicare Hospital का आईपीओ मई 2022 में लांच किया गया था। यह आईपीओ 1600 करोड़ रुपए के करीब था। इसमें से हास्पिटल 300 करोड़ रुपए अपने उपकरणों और मशीनरी में युज करने वाला है। जिसका फायदा कम्पनी को आने वाले समय में दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो अभी हमारी इंडियन स्टोक मार्केट में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है और दुनिया में चल रही आर्थिक मंदी और रुस युक्रेन युद्ध के चलते स्टोक मार्केट में गिरावट देखने को मिल रहा है। Rainbow children hospital share future target price 970 रुपए से लेकर 1050 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

कर्ज मुक्त पैनी स्टोक, क्या भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक बन सकते हैं?

Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2024 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। इस समय पर Rainbow Children's Medicare Hospital की पुरे इंडिया में सिर्फ छः शहरों में 14 हास्पिटल और 3 क्लिनिक है, जिनमें से 9 हास्पिटल हैदराबाद और बेंगलूर में हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए आने वाले दिनों में अपने बिजनेस को पुरे देश में फैलाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी के रिवेन्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। 

अभी के समय में यह कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है। लेकिन अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोजेक्ट पर अच्छे से काम करता है तो कम्पनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2024 अपने आईपीओ प्राइज बैंड 1200 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

ये भी पढ़ें:-Paradeep Phosphates Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2025 in hindi

यह कम्पनी हेल्थ एंड केयर के सेक्टर में काम करती है। यह बिजनेस बहुत तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। Rainbow Children's Medicare Hospital अभी के समय में Pediatric और Gynaecology के सेक्टर में काम करती है। Rainbow Children's Medicare Hospital को Appollo hospital और Forties hospital जैसे बड़े बड़े हास्पिटल से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2025 में 1360 रुपए से 1485 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rainbow Children's Medicare Hospital share price target 2030 in hindi

क्या Rainbow Children's Medicare Hospital का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा स्टोक है?

भविष्य को देखते हुऐ कम्पनी का बिजनेस काफी अच्छा है। क्योंकि भविष्य में हमें बढ़ती आबादी की वजह से स्कूल और हास्पिटल अच्छी ग्रोथ करते हुऐ दिखाई देंगे। इसी को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 

अगर हम Rainbow Children's Medicare Hospital Share Price Target 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली अच्छी कम्पनी है। कम्पनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और कम्पनी लगातार साल दर साल अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है। किसी भी कम्पनी के स्टोक का इतने लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल काम है। आप लोग इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगा सकते हो।

Best Drone Stock अगले पांच सालों के लिए

Is a good time to buy rainbow children's medicare hospital stock? क्या यह Rainbow Children's Medicare Hospital के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अभी के समय में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने आईपीओ प्राइज बैंड से नीचे चल रहा है। आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा थोड़ा करके लम्बे समय तक के लिए इंवेस्टमेंट कर सकते हो। अगर कम्पनी के स्टोक मे ओर गिरावट देखने को मिलता है तो आप लोगों के लिए कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय हो सकता है।

FAQS:-

1. Rainbow children hospital market cap?

Rainbow children hospital market cap 7000cr.

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 94 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 26.4% और ROCE 22.6% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 560 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 850 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 49.50% और पब्लिक होल्डिंग 24% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 15.90% और DIIS होल्डिंग 10.25% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के फंडामेंटल्स समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। 

किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले आप लोग अपनी तरफ से भी कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके। अगर आप लोगों को इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in future?

Salasar Techno share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?


Previous Post Next Post