Best debt free panny stock in india buy now for long-term investment, दोस्तों आज हम लोग आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कर्ज मुक्त पैनी स्टोक (Debt free panny stock) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन स्टोक ने पिछले साल अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और इस समय पर अपने 52 Weeks High Price से काफी नीचे ट्रेड करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन कम्पनियों की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में भी लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। लेकिन पैनी स्टोक मे निवेश करने से पहले हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि पैनी स्टोक मे जितने ज्यादा चांस रिटर्न कमाने के होते हैं उतने ही चांस पैसों के लौस होने के भी होते हैं और यह बात सिर्फ पैनी स्टोक मे ही नहीं बल्कि हर उस जगह पर देखने को मिलता है जहां पर रिटर्न की संभावना ज्यादा होती है।
इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे उतना ही पैसा इंवेस्ट करना चाहिए जितने पैसों का नुक़सान हम उठा सकते हैं या फिर लम्बे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं। तो आइए आज हम आपको ऐसे पांच कर्ज मुक्त पैनी स्टोक (Best debt free panny stock in india buy now for long-term investment) बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न कमा कर दिया है।
इन कम्पनियों के स्टोक का प्राइज इस समय पर काफी कम चल रहा है, इसलिए आप लोग इन डिबेट फ्री पैनी स्टोक मे थोड़े पैसों का इंवेस्टमेंट करके भी अच्छी क्वांटिटी में माल उठा सकते हैं और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न कमा सकते हो।
Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi
1. KM. Sugar Mills
Best debt free panny stock in india buy now for long-term investment की लिस्ट में हम जिस कम्पनी की बात कर रहे हैं उस कम्पनी का नाम है KM. Sugar Mills limited. यह कम्पनी शुगर और डिस्टेलरी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इसके साथ ही कम्पनी Power Generation के सेक्टर में भी काम करती हुई नजर आ रही है।
लेकिन कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू शुगर सेक्टर से ही आता हुआ दिखाई पड़ता है। कम्पनी को शुगर सेक्टर से 86% रिवेन्यू आता है, जबकि डिस्टेलरी प्रोडक्ट से कम्पनी को 11% का रिवेन्यू आता है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले दो सालों में 18 करोड़ रुपए से बढ़कर 40 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
KM. Sugar Mills Ltd Company के स्टोक का ROE 17% और ROCE 15% है। KM. Sugar Mills Share Price 52 Weeks High 45 रुपए और low 22 रुपए है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज 28 रुपए के आसपास चल रहा है।
इस समय पर KM. Sugar Mills Company Market Cap 260 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 65% है जोकि काफी अच्छी बात है। कम्पनी आने वाले दिनों में इथेनॉल का उत्पादन भी करती हुई नजर आ सकती है।
Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
2. Steel Strips Infrastructure Ltd.
Best debt free panny stock in india buy now for long-term investment की लिस्ट में अगली कम्पनी का नाम है Steel Strips Infrastructure Ltd Company. यह कम्पनी इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, ट्रेडिंग और कमीशन एजेंट का काम करती है। इस समय पर कम्पनी का नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपए के आसपास है जोकि पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 90% रिटर्न दिया है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर 25 रुपए चल रहा है। Steel Strips Infrastructure Share Price 52 Weeks High 62 रुपए और लो प्राइज 13 रुपए है। कम्पनी के स्टोक का ROE 60% और ROCE 56% हैं।
यह एक बहुत छोटी कर्ज मुक्त पैनी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 22 करोड़ रुपए है। कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 50% है।
रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
3. BCL Enterprises Ltd.
BCL Enterprises Ltd कम्पनी को हम लोग बालाजी कमर्शियल लिमिटेड के नाम से भी जानते हैं। इस कम्पनी की शुरुआत 28 February 2000 को हुई थी। कम्पनी नान बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कम्पनी है। कम्पनी शेयर,बांड और सिक्योरिटीज में इंवेस्टमेंट करने के साथ कमर्शियल और इंटरप्राइजेज कम्पनी को जमीन और लोन प्रोवाइड करवाने का काम करती है।
कम्पनी के पास पहले कोई खास बिजनेस नहीं था, लेकिन इस साल कम्पनी का बिजनेस सात करोड़ रुपए है और नेट प्रॉफिट दो करोड़ रुपए है। कम्पनी के ऊपर पहले कर्ज था लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट ने अपना सारा कर्ज चुका दिया है और कम्पनी के पास कैश रिजर्व भी 1.70 करोड़ से बढ़कर 4.70 करोड़ रुपए हो गया है।
कम्पनी के स्टोक मे 8 March 2022 को 1:10 के रेश्यो से स्टोक स्प्लिट देखने को मिला था। इसके बाद कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 5.40 और लो प्राइज 0.34 है। इस समय कम्पनी की मार्केट कैप 28 करोड़ रुपए है। कम्पनी के स्टोक का करंट P/E रेश्यो 3.10 है जोकि इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 34.15 से काफी कम चल रहा है।
कम्पनी के स्टोक का ROE 73% और ROCE 93.7% है। कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 13 रुपए है। जिसके मुकाबले कम्पनी के स्टोक का प्राइज बहुत कम चल रहा है। यह कर्ज मुक्त पैनी स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक हो सकता है।
4. Key Corporation Ltd. Company
Best debt free panny stock in india buy now for long-term investment की लिस्ट में अगली कम्पनी है Key Corporation Ltd Company, यह कम्पनी नान बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की कम्पनी है। यह कम्पनी रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड कम्पनी है।
इस कम्पनी की स्थापना 1986 में हुई थी और यह कम्पनी फाइनेंशियल सर्विस और शेयर और बांड़ में इंवेस्टमेंट करने का काम करती है। कम्पनी का इस साल का नेट प्रॉफिट 17 करोड़ रुपए है जोकि दो साल पहले तक जीरो देखने को मिलता था। कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 90 and low 35 रुपए है।
इस कम्पनी के मार्केट कैप 30 करोड़ रुपए के आसपास है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 70% के आसपास है। कम्पनी के स्टोक का ROE 38% और ROCE 38.5% है जोकि इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे बहुत कम देखने को मिलता है। स्टोक मार्केट में गिरावट के बावजूद कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 21% रिटर्न दिया है।
5. Sagar Diamond Company
Sagar Diamond Company डायमंड और सोने चांदी की सेल्स, एक्सपोर्ट और ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी के मार्केट कैप 62 करोड़ रुपए है। कम्पनी के स्टोक का ROE 47% और ROCE 55% है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट पिछले दो सालों में 7 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ रुपए हो गया है।
Sagar Diamond Company Share Price 52 Weeks High 69 रुपए और low price 21 रुपए है। कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 75% रिटर्न कमा कर दिया है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74% है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताए गए बेस्ट डिबेट फ्री पैनी स्टोक मे से आपको भविष्य के लिए अच्छे (Best Mulltibuggar Penny Stock for long-term investment) स्टोक का चुनाव करने में जरुर मदद मिलेगी। जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि पैनी स्टोक मे रिटर्न की संभावना जितनी ज्यादा होती है नुकसान होने का खतरा भी उतना ही बना रहता है।
इसलिए हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे अपने पोर्टफोलियो का ज्यादा से ज्यादा 20% का ही इंवेस्टमेंट करना चाहिए। ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार के भारी नुक्सान का सामना ना करना पड़े
ये भी पढ़ें:-
VCU Data Management share price target 2023, 2025, 2030 in hindi
Dolat Algotech share price target 2023, 2025, 2030 in hindi
Tata Power share price target 2023, 2025, 2030 in hindi
JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in hindi
Texmo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in hindi
GTL Infrastructure Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi