Lloyds steel share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lloyds steel share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Lloyds steel company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या Lloyds steel company का स्टोक लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Lloyds steel company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे पिछले साल जबरदस्त रैली देखने को मिला था और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तो आइए कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Lloyds steel company full details in hindi

Lloyds steel company की स्थापना साल 1974 में मुंबई में हुई थी। Lloyds steel company दुसरी कम्पनियों के लिए Engineering Equipment manufacturing करने का काम करती है। Lloyds steel company Marine sector के लिए Oil &Gas, Process industries और Power equipment design and manufacturing करने का काम करती है।

Lloyds steel company को EIL, Mecon, LRIS, BUIS द्वारा अपने engineering skills की सर्विस प्रोवाइड करने के लिए अप्रुवल किया गया है। कम्पनी ने फ्रांस की FMC technologies के साथ Marine, truck, wagon loding arms और इटली के साथ Steering gears, Fine sitablizer और इंडिया में नेवी शीप के साथ कोलोबोरेशन किया है। 

तो आइए अब हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं फ्युचर मे Lloyds steel share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक

Lloyds steel share price target 2023 in hindi?

Lloyds steel company को Shyam matalics, Welspun corp., Appollo tricoat, Ratnamani matais जैसी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। जिस वजह से कम्पनी के सेल्स ग्रोथ में गिरावट देखने को मिल रहा है। जिस वजह से कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा गिरावट देखने को मिल रहा है।

कम्पनी के स्टोक का प्राइज साल 2021 की शुरुआत में 0.50 पैसे के आसपास चल रहा था लेकिन साल के अंत तक कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 29 रुपए तक पहुंच गया था। 

Lloyds steel company एक छोटी कम्पनी है। इसलिए स्टोक मे आईं इस जबरदस्त तेजी को स्टोक मार्केट के जानकार ओपरेटर गेम की तरह देख रहे हैं। क्योंकि कम्पनी के स्टोक मे फिर ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है।

कम्पनी की लगातार गिरती सेल्स ग्रोथ और के स्टोक की बुक वैल्यू 1.40 रुपए और P/E रेश्यो 186.60 को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक इस समय पर बहुत महंगें वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। अगर स्टोक मार्केट में फिर से अच्छी तेजी देखने को मिलता है और कम्पनी की सेल्स ग्रोथ बढ़ती है तो Lloyds steel share price target 2023 में 24 रुपए से लेकर 26 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- VCU Data management share price target 2022, 2023, 2025 in future?

Lloyds steel share price target 2025 in hindi

Lloyds steel company अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अपने बिजनेस को इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छी तेजी से फैलाने की कोशिश करते हुए दिखाई देगी। अगर हम कम्पनी की इस समय पर घटती सेल्स ग्रोथ को छोड़ दें तो कम्पनी फंडामेंटली अच्छी कम्पनी है। 

कम्पनी के ऊपर कर्ज 23 करोड़ रुपए का है और इसके मुकाबले में कम्पनी के पास 45 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए हम इस कम्पनी को कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए काफी प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Lloyds steel share price target 2025 में 33 रुपए से लेकर 37 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Wardwizad Innovations share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2030 in hindi

Lloyds steel company में प्रमोटर अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 46% से बढ़ाकर 56% कर ली है और ऐसा तभी देखने को मिलता है जब कम्पनी के प्रमोटर को भविष्य में अपने बिजनेस में अच्छी ग्रोथ की संभावना देखने को मिल रही हो।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बढ़ने की वजह से ही कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला था। हालांकि कम्पनी के स्टोक मे फिर ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिला है। Lloyds steel company एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज भी कम ही चल रहा है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा पैसा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हो। 

Lloyds steel share एक कर्ज मुक्त पैनी स्टोक है और पैनी स्टोक मे खरीदारी करते समय हमें इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि पैनी स्टोक मे जितने ज्यादा चांस रिटर्न के होते हैं उतने ही चांस पैसा गंवाने के भी होते हैं। अगर भविष्य में कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला तो Lloyds steel share price target 2030 में 70 रुपए से 90 रुपए तक देखने को मिल सकता है।


Is a good time to buy Lloyds steel company share? क्या Lloyds steel company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों 27 रुपएसे काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। जिससे कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने के अच्छे अवसर बनते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कम्पनी की लगातार सेल्स ग्रोथ निवेशकों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अगर कम्पनी के चार्ट की टेक्निकल एनालिसिस करें तो हमें मालूम पड़ता है कि कम्पनी के स्टोक मे 16 रुपए के पास अच्छा स्पोट मिलता हुआ दिखाई देगा। 

अगर कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू 1.37 रुपए और P/E रेश्यो 186.60 को देखें तो कम्पनी का स्टोक अभी भी काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.lloydsengg.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Eki energy services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Lloyds steel company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब,

1. Lloyds steel company की स्थापना कब हुई?

Lloyds steel company की स्थापना 1974 में मुंबई में हुई थी।

2. Lloyds steel company की मार्केट कैप क्या है?

Lloyds steel company की मार्केट कैप इस समय पर 2200 करोड़ रुपए है।

3. क्या लोयाड़ स्टील कम्पनी एक डिविडेंड देने वाली कम्पनी है?

नहीं, लोयाड़ स्टील कम्पनी अभी के समय में कोई डिविडेंड यील्ड नहीं दे रही है।

4. Lloyds steel company share price 52 weeks high and low?

Lloyds steel company 52 weeks high 29 रुपए और low 0.50 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद करेगी। अगर आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

 JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in future?

Salasar Techno share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Adani Wilmar share price target 2023, 2024, 2025, 2030?

Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post