Sadhna broadcast share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Sadhna broadcast share price target 2023 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय के लिए के लिए अच्छा स्टोक है? 

आज हम लोग इस पोस्ट में यह समझने की कोशिश करेंगे कि कम्पनी के बिजनेस माडल और फंडामेंटल्स के आधार पर भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन उससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Sadhna broadcast company business full details in hindi,

Sadhna broadcast company Television programming and broadcasting activities के क्षेत्र में काम करती है। कम्पनी के पास इस समय पर Sadhna news, sadhna bakti, FM tv, B Flix जैसे 13 न्यूज चैनल हैं। इसके अलावा कम्पनी टेलीकॉम सेक्टर में भी काम कर रही है। आने वाले समय में 5G सेक्टर के फ्युचर को देखते हुए कम्पनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

पिछले कुछ समय से ओटीटी प्लेटफार्म काफी फेमस होता जा रहा है, जिसको देखते हुए कम्पनी अब टेलीविजन के सेक्टर से बाहर कदम रखने जा रही है। कम्पनी ने एक फिल्म बनाने के लिए भी एक कम्पनी से डील फाइनल की है, जिसमें कम्पनी का इंवेस्टमेंट कम रहने वाला है और कम्पनी के पास फिल्म के राइट रहने वाले हैं।

साधना ब्रोडकास्ट कम्पनी फाइनेंशियल कैसी कम्पनी है?

कम्पनी का Piotroski skore 4 है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं है। कम्पनी का प्रोफिट लगातार कम होता जा रहा है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर लगभग 3 करोड़ रुपए का कर्ज है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे अचानक से काफी तेजी देखने को मिल रहा है। तो आइए देखते हैं कि फ्युचर मे साधना ब्रोडकास्ट शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

KM Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sadhna broadcast share price target 2023 in hindi?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज अप्रैल 2022 से 9 रुपए से 90 रुपए पर पहुंच गया था। फिर कम्पनी के स्टोक को 1:10 के रेश्यो से स्प्लिट किया है और स्टोक का प्राइज फिर से 9 रुपए रह गया था। फिर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 28 रुपए तक देखने को मिला। लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिला है।

लेकिन फिर से ओपरेटर द्वारा कम्पनी के स्टोक की एड शुरू की गई है जिसके चलते Sadhna broadcast share price target 2023 में 12 रुपए से लेकर 15 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Vaibhav global share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Sadhna broadcast company share price target 2024 in hindi?

कम्पनी आने वाले समय में टेलीविजन चैनल के सेक्टर से बाहर निकल कर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी काम करती हुई दिखाई देगी। जिससे कम्पनी की गिरती सेल्स ग्रोथ में इजाफा देखने को मिल सकता है। Sadhna broadcast company share price target 2024 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 10 रुपए से 16 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

कम्पनी एक छोटी मार्केट कैप वाली कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई दे सकतें हैं। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है।

Sadhna broadcast company share price target 2025 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी आने वाले समय में 5G सेक्टर में भी काम करते हुए दिखाई दे सकती है। कम्पनी पहले से ही टेलीकॉम सेक्टर में काम कर रही है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छी तरह से मैनेज करता है तो फ्युचर मे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

जिससे कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपने कर्ज को भी कम करने की कोशिश करते हुऐ दिखाई देगी। Sadhna broadcast company share price target 2025 में यदि कम्पनी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 20 रुपए से लेकर 25 रुपए के बीच देखने को मिल सकता है।

Sadhana broadcast share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों से हमारी यही राय रहेगी कि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे एक छोटे अमाउंट में ही इंवेस्टमेंट करें।

क्योंकि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे रिटर्न के अवसर जितने ज्यादा देखने को मिलते हैं, रिस्क भी उतना ही ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे उतने पैसों का ही इंवेस्टमेंट करें जितने पैसों का टोटल लौस आप सहन कर सकते हैं। और यदि कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित होता है तो आपका एक छोटा अमाउंट ही आपको एक अच्छा रिटर्न दिला सकता है।

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अगर कम्पनी के स्टोक के स्टोक के चार्ट का टैक्निकल एनालिसिस करें तो कम्पनी के स्टोक मे अचानक से अच्छी रैली देखने को मिल रहा है। जिससे कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 440 पहुंच गया है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 1.30 से काफी ऊपर चल रहा है। कम्पनी का P/B रेश्यो 9.40 चल रहा है जोकि बहुत ज्यादा है। 

कम्पनी एक छोटी कम्पनी होने के कारण कम्पनी में ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुए नजर आ सकतें हैं। इसलिए हमें कम्पनी के स्टोक मे बहुत सोच समझकर और थोड़ा पैसा ही इंवेस्ट करना चाहिए। यदि आप स्टोक मार्केट में नया हैं तो आप लोग इस प्रकार के पैनी स्टोक से दूर रहें। और किसी दूसरे अच्छे स्टोक मे इंवेस्ट करें।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.sadhnabroadcast.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

बेस्ट कर्ज मुक्त मल्टी बैगर पैनी स्टोक (Debt free panny stock)

Sadhna broadcast company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब,

1. Sadhna broadcast company market cap क्या है?

साधना ब्रोडकास्ट कम्पनी एक छोटी कम्पनी है, कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 150 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. Sadhna broadcast company के मैनेजिंग डायरेक्टर कौन है?

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Tajinder Kaur Ji हैं।

3. Sadhna broadcast company की स्थापना कब हुई?

साधना ब्रोडकास्ट कम्पनी की स्थापना 1994 में हुई थी।

4. Sadhna broadcast company में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

साधना ब्रोडकास्ट कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 41% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने से पहले उस कम्पनी के बिजनेस और स्टोक के फ्युचर प्राइज की रिसर्च जरुर कर लें। 

अगर आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दूसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

VCU Data Management share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Dolat Algotech share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Tata Power share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

JSW Energy share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Texmo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

GTL Infrastructure Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post