Salasar Techno share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future?

Salasar Techno share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या salasar techno कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Salasar Techno Engineering Ltd Company के स्टोक ने पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अभी कम्पनी के स्टोक मे शेयर स्प्लिट भी देखने को मिला है। इसके बाद जिन निवेशकों के पास कम्पनी का एक शेयर था, उसके बदले कम्पनी के शेयर होल्डर को दस शेयर दे दिये गये हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने स्टोक मे लिक्विडिटी बढ़ने के लिए ऐसा करते हुऐ दिखाई देते हैं। स्टोक का प्राइज कम होने पर कम्पनी के स्टोक मे छोटे निवेशक भी इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देते हैं।  कम्पनी के बिजनेस माडल और फंडामेंटल्स को देखते हुऐ कम्पनी के स्टोक मे ग्रोथ करने के अच्छे अवसर दिखाई दे रहे हैं। 

तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस और फंडामेंटल्स को समझने की कोशिश करते हैं।

Salasar Techno Engineering Ltd Company full details in hindi

यह कम्पनी आयरन और स्टील की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी का मुख्य बिजनेस टेलीकॉम सेक्टर के लिए टावर मैन्युफैक्चरिंग करने का है। इसके अलावा कम्पनी रेलवे और बिजली के क्षेत्र में Steel Structures manufacturing करने का काम करती है।

कम्पनी इंडिया के साथ अफ्रीका महाद्वीप के देशों में भी अपना बिजनेस कर रही है। वहां से कम्पनी को अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय पर कम्पनी की उत्पादन क्षमता 15 हजार मैट्रिक टन प्रति वर्ष है।

ये भी पढ़ें:-Banas finance limited company share price target 2022, 2023, 2025, 2030 

Salasar Techno Engineering Ltd Company फंडामेंटली कैसी कम्पनी है?

Salasar Techno Engineering Ltd कम्पनी एक माइक्रो कैप कम्पनी है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में हर साल 20% की ग्रोथ देखने को मिल रहा है। पिछले दस सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ 100 करोड़ रुपए से 700 करोड़ रुपए हो गई है, मतलब की सात गुना हो गई है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 6.25% है।

कम्पनी के स्टोक का ROE 11.8% और ROCE 13% है, जबकि कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 70% है जोकि काफी अच्छी बात मानी जा सकती है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 55.40 इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो 14.4 से काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का Debt of Equity 0.88 है, जोकि ठीक ठाक माना जा सकता है।

तो आइए अब हम लोग ये समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Salasar Techno Engineering Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030

Salasar Techno share price target 2023 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ रुपए का फंड रेस किया है। कम्पनी ने अपने स्टोक मे लिक्विडिटी बढ़ने के लिए स्टोक मे 1:10 के रेश्यो से शेयर स्प्लिट किया है। जिससे कम्पनी के स्टोक का प्राइज 280 रुपए से 28 रुपए पर आ गया था। 

इससे कम्पनी के स्टोक मे लिक्विडिटी बढ़ेगी और छोटे निवेशक भी कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करते नजर आएंगे। भविष्य में Salasar Techno share price target 2023 में 65 रुपए से लेकर 70 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर स्टोक मार्केट में गिरावट देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज डाउन साइड 37 रुपए से लेकर 42 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Salasar Techno share price target 2024 in hindi

Salasar Techno Engineering Ltd Company आयरन और स्टील क्षेत्र में काम करती है। कम्पनी टेलीकॉम सेक्टर में इंडिया के साथ बाहर विदेशों में भी अच्छा बिजनेस करती हुई नजर आ रही है। इस समय पर कम्पनी की अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता 15 हजार मैट्रिक टन प्रति वर्ष है। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले दिनों में अपने प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने की कोशिश करता हुआ नजर आएगा। Salasar Techno share price target 2024 में स्टोक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 80 रुपए से लेकर 86 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Vaibhav global share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Salasar Techno share price target 2025 in hindi

इस समय पर salasar techno engineering ltd company एक माइक्रो कैप कम्पनी है, कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 1500 करोड़ रुपए है। लेकिन कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुऐ यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फ्युचर मे कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी इंक्रिज हो रहा है। जिस वजह से भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के स्टोक के पिछले पांच सालों के प्रदर्शन को देखते हुऐ Salasar Techno share price target 2025 में 100 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने इस टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक के दुसरे प्राइज टार्गेट 110 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हो

ये भी पढ़ें:-Adani Wilmar share price target 2023, 2024, 2025, 2030?

Salasar Techno share price target 2030 in hindi

Salasar Techno Engineering Ltd Company में प्रमोटर होल्डिंग 70% है और कम्पनी के किसी भी प्रमोटर ने अपने कोई शेयर गिरवी नहीं रखें हुए हैं। और किसी कम्पनी में ऐसा तभी देखने को मिलता है जब कम्पनी के प्रमोटर को कम्पनी और कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ पर पुरा भरोसा हो।

अगर हम कम्पनी की पिछले दस सालों की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले दस सालों में सात गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक लम्बे समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। Salasar Techno share price target 2030 में 230 रुपए से 260 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Laxmi organic share price target 2023, 2024, 2025, 2030

क्या यह Salasar Techno Engineering Ltd Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अभी कम्पनी के स्टोक मे स्प्लिट देखने को मिला है। जिस वजह से कम्पनी के स्टोक का प्राइज कम देखने को मिल रहा है। लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 55.40 है जोकि इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 14.4 से काफी ज्यादा है। जिससे यह मालूम होता है कि कम्पनी का स्टोक अभी भी महंगें प्राइज पर मिल रहा है।

लेकिन कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ को देखते हुऐ ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। कम्पनी के स्टोक का प्राइज अब बहुत कम हो गया है। इसलिए आपके छोटे से इंवेस्टमेंट से आपको कम्पनी के काफी शेयर आ जाएंगे। आप लोगों को अगर कम्पनी का स्टोक 40 रुपए से 45 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आता है तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करने का प्लान बना सकते हैं।

जिन निवेशकों के पास पहले से ही यह स्टोक है तो वे निवेशक कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के लिए होल्ड करके चल सकते हो। कम्पनी के बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.salasartechno.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mold Tek Packaging share price target 2023, 2024, 2025, 2030 

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय 1500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 12 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है, लेकिन कम्पनी का डिविडेंड यील्ड बहुत कम है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.18% है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 11.5% और ROCE 12.9% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 250 करोड़ रुपए कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 350 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग कम्पनी को कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 63% है। प्रमोटर ने पिछले दिनों अपनी होल्डिंग 6% कम की है। कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 25% और FIIS होल्डिंग 12% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस के लिए आप लोग हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Borosil renewables company share price target 2023, 2024, 2025, 2030

HKG Limited share price target 2023, 2025, 2030 in future

Gensol Engineering share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in future?


Previous Post Next Post