Aarti Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Aarti Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025,  2030 , क्या आरती ड्रग्स कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या आरती ड्रग्स कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में आरती ड्रग्स कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। आरती ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 250% के करीब रिटर्न दिया है। 

आरती ड्रग्स कम्पनी कैमिकल सेक्टर में काम करती है। यह Aarti Group की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी Active Pharmaceutical Indgedients (API), Pharma Intermediates, Speciality Chemical की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

आरती ड्रग्स कम्पनी के प्रोडक्ट फूड प्रोसेसिंग, पर्सनल केयर सेगमेंट, फार्मेसी और दवाईयां बनाने के काम आते हैं। कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छी तेजी से ग्रो करती हुई नजर आ रही है। 

कम्पनी का बिजनेस इस समय पर 100+ देशों में फैला हुआ है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 520 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 880 रिजर्व है। इसलिए आप लोग कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हो। 

पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स और प्रोफिट में अच्छी तेजी देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी की Compounded Sales Growth 16% है जबकि कम्पनी के प्रोफिट ग्रोथ में 21% Compounded growth देखने को मिला है। जिसको देखते हुए शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे फ्युचर मे भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। 

तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Aarti Drugs Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future 

Aarti Drugs Share Price Target 2023 in hindi

अगर हम कम्पनी के चार्ट की एनालिसिस करें तो कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है, लेकिन गिरावट के बावजूद भी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 105 रुपए से काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 23.3 महंगा दिख रहा है।

अगर हम आरती ड्रग्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के बावजूद कम्पनी का EPS स्टेबल बना हुआ है, जोकि कम्पनी के स्टोक मे अच्छी ग्रोथ के संकेत दे रहा है। 

Aarti Drugs Share Price Target 2023 में चार्ट एनालिसिस के आधार पर 530 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोगों को कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज 560 रुपए की तरफ जाता हुआ दिखाई देगा।

PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Aarti Drugs Share Price Target 2025 in hindi 

कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ नजर आयेगा। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और कम्पनी के साथ नये कस्टमर जुड़ते हुए दिखाई देंगे।

भारत सरकार भी स्पेशियलिटी कैमिकल का उत्पादन करने वाली कम्पनियों को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार की PLI Scheme और मेक इन इंडिया प्रोग्राम का फायदा भी कम्पनी को मिलता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। 

अगर हम आरती ड्रग्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी है। पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स और प्रोफिट में अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। Aarti Drugs Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 660 रुपए से लेकर 720 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Aarti Drugs Share Price Target 2030 in hindi

फ्यूचर में कैमिकल सेक्टर में जबरदस्त उछाल की उम्मीद की जा रही है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर पुरा फोकस करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया से बाहर फैलाने की पुरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

लेकिन कम्पनी को Jubilant Pharma, Ami Organic, Granules india जैसी कैमिकल कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे ढंग से मैनेज करता है तो कम्पनी फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगी। 

जिससे आरती ड्रग्स कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2030 में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है और यह स्टोक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक (Best Mulltibuggar Stock) बन सकता है? 

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 105 रुपए से महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन हम आपको बता दें कि अच्छे स्टोक कभी सस्ते नहीं मिलते। आरती ड्रग्स कम्पनी अभी मार्केट कैप के हिसाब से एक स्माल कैप कम्पनी है, लेकिन कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और कैमिकल सेक्टर की भविष्य में ग्रोथ के अनुमान के हिसाब से यह कम्पनी बहुत जल्द एक मिडकैप कम्पनी बनती हुई दिखाई देगी।

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने के लिए स्टोक मे खरीदारी कर सकते हैं। लम्बे समय में कम्पनी का स्टोक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.aartidrugs.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

आरती ड्रग्स कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Aarti Drugs Company market cap?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 4000 करोड़ रुपए के आसपास है। कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है, लेकिन कम्पनी की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द यह कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी बन सकती है।

2. Aarti Drugs Company Share 52 Weeks High and low price क्या है?

Aarti Drugs Company Share 52 Weeks High 650 रुपए और 52 Weeks Low Price 380 रुपए है।

3. आरती ड्रग्स कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 520 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 880 करोड़ का कैश रिजर्व है। इसलिए निवेशकों को कम्पनी के कर्ज से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

4. आरती ड्रग्स कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.23% है।

5. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 105 रुपए है।

6. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 21.3% और ROCE 20.7% है। जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 60%, FIIS 2.07%, DIIS 2.80% और 39% होल्डिंग पब्लिक की है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको आरती ड्रग्स कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी के बारे में पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post