Add-Shop E Retail Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future, Is add shop e retail stock a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का स्टोक long term में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित हो सकता है। क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।
आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है। लेकिन इन सभी बातों को समझने से पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।
Add-Shop E Retail Ltd Company Business full details in hindi,
Add-Shop E Retail Ltd Company की स्थापना 2013 में हुई थी और कम्पनी का हेडक्वार्टर राजकोट में है। कम्पनी Ayurvedic Products, Food Supplements, Agricultural Products, Animal Feed Supplements and Personal Care प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की सेल्स करने के लिए 7300+ Distributions और 380+ Franchise हैं।
अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 104% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स इस समय के दौरान 5 करोड़ रुपए से बढ़कर 160 करोड़ रुपए हो गई है।
तो वहीं कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस से 20 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 16% के करीब देखने को मिला है।
अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट ने अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते अपने क़र्ज़ को कम किया है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर सिर्फ तीन करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले 20 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 20 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है। जिसको देखते हुए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।
तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से इस बात का अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Add-Shop E Retail Ltd Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक अनुमानित शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?
Man Infraconstruction Ltd Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future
Add-Shop E Retail Ltd Company Share Price Target 2023 in hindi
Add-Shop E Retail Ltd Company के स्टोक ने अपने लिस्टिंग के बाद से अब तक पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस समय के दौरान कम्पनी के स्टोक मे 1000% के करीब तेजी देखने को मिला है। कम्पनी मैनेजमेंट का कहना है कि उनका उद्देश्य अपने कस्टमर को बेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना है।
जिसके चलते कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा था। लेकिन अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने हाई प्राइज 137 रुपए से काफी नीचे चल रहा है।
कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि Add-Shop E Retail Share Price Target 2023 में अगर मार्केट में तेजी देखने को मिला तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट फिर से 95 रुपए से 115 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Tata Metaliks Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Add-Shop E Retail Ltd Company Share Price Target 2025 in hindi
कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुऐ अपने प्रोडक्ट की आनलाइन बिक्री पर भी पुरा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता और अपने डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को मजबूत करता हुआ दिखाई देगा।
कम्पनी के लगातार बढ़ते नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी मैनेजमेंट बहुत जल्द अपने बकाया कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी एक छोटी कम्पनी है लेकिन कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल अच्छी कम्पनी दिखाई देती है।
Add-Shop E Retail Share Price Target 2025 में कम्पनी के स्टोक की अब तक की 107% CAGR Growth के अनुमान से काफी हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। लेकिन मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 150 रुपए से लेकर 180 रुपए तक देखने को मिल सकता है।
Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक
Add-Shop E Retail Ltd Company Share Price Target 2030 in hindi
अगर हम Add-Shop E Retail Share Price Target 2030 की बात करें तो कम्पनी अभी मार्केट में नयी है और कम्पनी का स्टोक अभी एक पैनी स्टोक है। लेकिन अच्छी कम्पनियों के पैनी स्टोक रिटर्न देने के मामले में बड़ी कम्पनियों से कहीं ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन कम्पनी को फ्युचर मे Rain Industries, PTC India, Redington India जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
अगर कम्पनी अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी पुरा फोकस करता है तो कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। आने वाले समय में हर्बल और आर्युवेदिक दवाईयों का प्रयोग ज्यादा होता हुआ दिखाई देगा।
अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे से मैनेज करता है तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक के प्राइज में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे चलते कम्पनी का स्टोक long term में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक बन सकता है।
Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?
कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 137 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 10.20 रुपए से काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक को बहुत बार ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं और कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है।
इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही कम पैसों का इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। अगर कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बनता है।
Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Add-Shop E Retail Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)
1. Add-Shop E Retail Ltd Company market cap ?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 250 करोड़ रुपए के आसपास है।
2. Add-Shop E Retail Share Price 52 Weeks High and low?
Add-Shop E Retail Share Price 52 Weeks High 137 रुपए और 52 weeks low price 55 रुपए है।
3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?
कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है, इसलिए कम्पनी अभी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड नहीं देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0% है।
4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?
कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 10.20 रुपए है।
5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?
कम्पनी के ऊपर इस समय पर करीब तीन करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 20 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।
6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?
कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 53% और पब्लिक होल्डिंग 47% है। कम्पनी के स्टोक मे FIIS और DIIS की कोई शेयर होल्डिंग नहीं है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कोई मदद मिलती है तो आप लोग इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:-
Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक
Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक
Tinplate company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 टाटा स्टील की सब्सिडियरी कम्पनी
AMD Industries Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future
Wardwizad Innovations share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi
Eki energy services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Aarti Drugs Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future
Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future