Chemcrus enterprises share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chemcrus enterprises share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, Is Chemcrus enterprises share a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है।

Chemcrus enterprises कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 200% से ऊपर का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कम्पनी के अच्छे प्रदर्शन के चलते कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में Chemcrus enterprises share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक भविष्य में क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले हमें उस कम्पनी के बिजनेस माडल को समझ लेना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हम पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Chemcrus Enterprises Ltd Company Full Business Daitels in hindi

Chemcrus enterprises ltd company की स्थापना 1996 में की गई थी। कम्पनी High Pressure Oxidation, Nutrition, Acetylation and Cholorisulfonation Chemistry Intermediates Products की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। जोकि Bulk Drugs (API), Dyes and Pigment industries में युज किये जाते हैं।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स पिछले पांच सालों में 28% Compounded Sales Growth के साथ 27 करोड़ रुपए से बढ़कर 95 करोड़ रुपए पहुंच गई है। जबकि इसी समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपए से बढ़कर 15 करोड़ रुपए पहुंच गया है। 

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर सिर्फ एक करोड़ रुपए का कर्ज दिखाई देता है, जबकि कम्पनी के पास 36 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी कह सकते हैं। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि आने वाले समय में Chemcrus enterprises share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Geojit share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Chemcrus enterprises share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिल चुका है। इसलिए कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज 27.6 रुपए से बहुत ऊपर देखने को मिल रहा है। कम्पनी अभी के समय में एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप भी सिर्फ 700 करोड़ रुपए है। 

आमतौर पर इस प्रकार की कम्पनियों में ओपरेटर भी अपना पैसा इंवेस्ट करते हुए दिखाई देते हैं और कम्पनी के स्टोक के प्राइज जब अच्छे हाई प्राइज पर पहुंच जाते हैं, तो ओपरेटर अपना सारा माल बेंच देते हैं और फिर छोटे और रिटेल इंवेस्टर इसमें फंस कर रह जाते हैं। इसलिए हमें इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे बहुत सोच समझकर ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए।

अगर हम Chemcrus enterprises share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर बहुत हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। अभी कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है। 

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price 477 रुपए - 102 रुपए है। कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 200% के करीब तेजी देखने को मिल चुका है। अगर कम्पनी के स्टोक मे यह रैली बरकरार रही तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 के लास्ट तक 450 रुपए को पार करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के स्टोक का एवरेज प्राइज 375 रुपए तक रहने की उम्मीद है।

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chemcrus enterprises share price target 2024 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में अच्छा पैसा इंवेस्टमेंट करने जा रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट इसके लिए गुजरात में R&D Facility के लिए एक प्लांट लगाता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी में अच्छा सुधार आता हुआ दिखाई देगा और इससे कम्पनी के साथ कुछ नये कस्टमर भी जुड़ते हुए दिखाई देंगे।

इस समय पर कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 120 मैट्रिक टन प्रति माह है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर भी पुरा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। Chemcrus enterprises share price target 2024 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच स्टोक के पिछले पांच सालों के प्रदर्शन को देखते हुए 500 रुपए से लेकर 535 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chemcrus enterprises share price target 2025 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 28% Compounded Sales Growth देखने को मिला है तो वहीं कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले पांच सालों में 2 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ रुपए हो गया है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Chemcrus enterprises share price target 2025 में 600 रुपए से लेकर 645 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chemcrus enterprises share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के Long term target की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं है और कम्पनी मैनेजमेंट के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। 

Chemcrus enterprises share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में विस्तार में समझाने की कोशिश की है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अंदाजा स्वयं ही लगाने का प्रयास करें।

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक के प्राइज पिछले एक साल में बहुत ज्यादा ग्रो कर चुके हैं। कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 478 रुपए और 52 weeks low price 102 रुपए है। कम्पनी के स्टोक मे जबरदस्त रैली के चलते कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने बुक वैल्यू प्राइज 27 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। 

आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से 15% से 20% गिरावट देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय हो सकता है। 

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर काफी कम है और कम्पनी का स्टोक एक पैनी स्टोक नजर आता है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक के जितना ही इंवेस्टमेंट करें। ताकि भविष्य में किसी प्रकार के भारी नुक्सान से बचा जा सके। यदि कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो भविष्य में यह स्टोक आपके लिए एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) भी साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.chemcrux.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Chemcrus enterprises Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Chemcrus enterprises share price 52 Weeks High and low price?

Chemcrus enterprises share price 52 Weeks High 478 रुपए और 52 weeks low 102 रुपए है।

2. Chemcrus enterprises Ltd Company market cap?

कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप सिर्फ 700 करोड़ रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.14% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 27.6% है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर सिर्फ एक करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 36 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। आप लोग इस कम्पनी को कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हो।

6. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 36.5% और ROCE 48.1% है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 72.94% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक



Previous Post Next Post