Geojit financial services company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? पैनी स्टोक

Geojit financial services company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Geojit Financial services company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने का प्रयास करेंगे। यह कम्पनी फाइनेंस सेक्टर में काम करती है। कम्पनी Online broking, Financial products distribution, Portfolio management services, Margin funding की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करती है। 

कम्पनी के बिजनेस में फ्युचर मे अच्छी ग्रोथ देखें जाने की संभावना हैं। पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 11% Compounded growth देखने को मिला है जोकि कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं माना जा सकता, लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल में अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन मिलता हुआ दिखाई देता है। पिछले पांच सालों में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 22% Compounded Profits Growth देखने को मिला है। कम्पनी का प्रोफिट 90 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 80 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, जबकि कम्पनी के पास 670 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। जिससे हम इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुऐ यह समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Geojit financial services company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Geojit share price target 2023 in hindi

कम्पनी का ROE 23.4% और ROCE 29.5% है, जिससे यह बात साफ हो जाती है कि कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने 52 weeks high 90.4 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और इसलिए कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे डिमांड को देखते हुऐ ऐसा माना जा रहा है कि Geojit share price target 2023  में पहला टार्गेट 60 रुपए और दुसरा प्राइज टार्गेट 72 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Geojit share price target 2024 in hindi

कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कम्पनी UAE, Bahrain, Kuwait and Oman जैसे देशों में भी Equity broking और इससे रिलेटेड दुसरी सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 90 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी का स्टोक अगर इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी भी देखने को मिल सकता है।

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Geojit share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ावा देने की भरपूर कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। इस समय पर कम्पनी के पास 19 स्टेट में 465 आफिस हैं। आने वाले समय में कम्पनी का नेटवर्क ओर ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने कस्टमर को ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट के लिए Latest Web Technology Platform Provide करवाता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के पार्टनर लिस्ट में Bajaj finance, Manipal Cigna, Star Health, ICICI Lombard, Federal Bank, PNB, CSB Bank etc. जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं जोकि कम्पनी को ओर मजबूत बनाने का काम करते हैं। Geojit share price target 2025 में 125 रुपए से लेकर 155 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Geojit share price target 2030 in hindi

अभी इंडिया में स्टोक मार्केट और इस प्रकार के दुसरे आनलाइन ब्रोकरेज का बिजनेस कम है। लेकिन आने वाले समय में नयी जनरेशन स्टोक मार्केट में ज्यादा काम करती हुई दिखाई देगी। जोकि कम्पनी के फ्युचर के लिए एक अच्छा संकेत है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है और कम्पनी के पास एक अच्छा पार्टनर नेटवर्क भी है जोकि कम्पनी को भरोसा करने वाली कम्पनी बना देता है।

कम्पनी एक छोटी कम्पनी है लेकिन कम्पनी का ROE 23.4% और ROCE 29.5% है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कम्पनी काफी अच्छा ग्रोथ कर रही है। कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपने पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करते हुऐ दिखाई देगा ताकि अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाई जा सकें। 

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर काफी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने 52 weeks low के आसपास चल रहा है। जिससे कम्पनी का P/E रेश्यो 8.20 भी काफी नीचे देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे इस प्राइज पर शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

लेकिन ध्यान रहे कि कम्पनी एक छोटी कम्पनी है, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही थोड़े पैसों का इंवेस्टमेंट करें। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.geojit.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Geojit financial services company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के कारण कम्पनी की मार्केट कैप में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 90.4 रुपए और 52 weeks low price 43.2 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 6.51% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 29.2 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 80 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 670 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

6. कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 59% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Geojit financial services company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक

Tinplate company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 टाटा स्टील की सब्सिडियरी कम्पनी 

Previous Post Next Post