Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर स्टोक बन सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Greaves cotton company business full details in hindi 

Greaves cotton कम्पनी गाड़ियों के इंजन के स्पेयर पार्ट्स बनाने का काम करती है। कम्पनी इस सेगमेंट में इंडिया की सबसे पुरानी कम्पनी है। कम्पनी सौ साल से भी ज्यादा पुरानी कम्पनी है। कम्पनी गाड़ियों के इंजन के स्पेयर पार्ट्स और Infrastructure equipment की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को डिवर्सिफाइड़ करता हुआ नजर आ रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट इलैक्ट्रोनिक व्हीकल के भविष्य को देखते हुए अब EV सेक्टर में भी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी का AMPL इलैक्ट्रोनिक टु व्हिलर स्कुटर इंडिया में EV स्कुटर की सेल्स में टाप 5 में शामिल है। कम्पनी आने वाले समय में EV सेगमेंट में थ्री व्हीलर सेगमेंट में भी काम करते हुए दिखाई देगी।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 260 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले 700 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है, इसलिए आप इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी समझ सकते हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस की वजह से आटो सेक्टर में आई मंदी के चलते कम्पनी के सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। 

लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट कुछ अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करते हुए दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट मार्जिन में अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

AMD Industries Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future 

Greaves cotton share price target 2023 in hindi

कम्पनी में अभी के समय में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ स्टेबल बना हुआ है और का ROE और ROCE भी माइनस में चल रहा है। जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया है। इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट अपनी सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने के लिए EV सेगमेंट में काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने EV सेगमेंट में टु व्हिलर और थ्री व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए इसमें 1100 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। जिसका फायदा आने वाले दिनों में मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो Greaves cotton share price target 2023 में 175 रुपए से लेकर 200 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Greaves cotton share price target 2024

आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी के आसार के चलते कम्पनी का स्टोक प्राइज 260 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

अगर कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज 260 रुपए को क्रौस कर लेता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी रैली भी देखने को मिल सकता है।

Wardwizad Innovations share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Greaves cotton share price target 2025 in hindi

कम्पनी का नेटवर्क छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक फैला हुआ है। इस समय पर कम्पनी का नेटवर्क 400+ शहरों में फैला हुआ है और कम्पनी के पास करीब 6300 डिस्ट्रिब्यूटर हैं। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। 

फ्यूचर में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कम्पनी इलैक्ट्रोनिक टु व्हिलर और थ्री व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग करने का भी काम करती हुई नजर आ रही है। कम्पनी ने इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में 1100 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।

आने वाले समय में कम्पनी के इलैक्ट्रोनिक टु व्हिलर और थ्री व्हीलर आपको सड़कों पर चलते हुए देखने को मिल जाएंगे। Greaves cotton share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 300 रुपए से लेकर 335 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Eki energy services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Greaves cotton share price target 2030 in hindi

आने वाले सालों में पैट्रोल गाड़ियों की जगह हमें इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ही ज्यादा देखने को मिलेंगे। भारत सरकार भी इस क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनियों की मदद करते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेगमेंट के साथ अपने गाड़ियों के इंजन के स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस में भी बदलाव करते हुऐ नजर आएंगी। कम्पनी इंजन के साथ दुसरे स्पेयर पार्ट्स भी बनाती हुई नजर आ सकती है।

कम्पनी अभी इलैक्ट्रोनिक व्हीकल सेगमेंट में नये प्रोजेक्ट पर काम करने की कोशिश करते हुऐ दिखाई दे रही है। जिसका फायदा कम्पनी को फ्युचर मे मिलता हुआ दिखाई देगा। जिससे आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

Aarti Drugs Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 32 रुपए है, जिस हिसाब से यह स्टोक अभी काफी महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है। कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो भी एक हजार से ऊपर देखने को मिल रहा है। अभी शार्ट टर्म में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। अगर आप लम्बे समय तक कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप हर गिरावट में कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा थोड़ा पैसा इंवेस्ट कर सकते हैं। 

कम्पनी इंजन के स्पेयर पार्ट्स बनाने के मामले में इंडिया की सबसे पुरानी कम्पनी है और अब कम्पनी मैनेजमेंट इलैक्ट्रोनिक व्हीकल के भविष्य को देखते हुऐ इस सेक्टर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई दे रहा है। कम्पनी का इलैक्ट्रोनिक टु व्हिलर स्कुटर सेल्स में इंडिया के टाप 5 इलैक्ट्रोनिक टु व्हिलर व्हीकल में आता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.greavescotton.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

 Kwality Pharmaceuticals Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Greaves cotton company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Greaves cotton company market cap?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 4100 करोड़ रुपए है।

2. Greaves cotton share price 52 Weeks High and low क्या है?

Greaves cotton share price 52 Weeks High 260 रुपए और 52 Weeks Low Price 126 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.11% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 32 रुपए है।

5. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE इस समय पर माइनस में चल रहा है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर 260 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने EV सेगमेंट में इंवेस्टमेंट करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 700 करोड़ रुपए के लगभग कैश रिजर्व भी है। 

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 55.50%, DIIS 8.60%, FIIS 3.50% और पब्लिक होल्डिंग 32% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में भी जरूर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की फंडामेंटली एनालिसिस की डिटेल्स जानकारी के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post