Hardwyn India Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टोक

Hardwyn India Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है? यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Hardwyn India Ltd Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने का प्रयास करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 400% का उछाल देखने को मिला है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे भविष्य में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक का सिर्फ नाम जानकर या किसी के कहने पर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी नहीं करनी चाहिए। तो आइए हम लोग कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं। 

Hardwyn India Ltd Company business full details in hindi

यह कम्पनी Archite ctural हार्डवेयर और ग्लास की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी घरों और बड़ी बड़ी बिल्डिंग में लगने वाले ग्लास की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी इसके अलावा घरों में युज होने वाले Door Cloger, Kitchen hardware, Glass hardware, Floor spring, Glass patch fitting का काम करती है। 

कुल मिलाकर कम्पनी Residential and commercial structures के लिए Hardware और Glass की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 6 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 5 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

लेकिन कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में पिछले तीन सालों में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स तीन सालों में 18 करोड़ रुपए से बढ़कर 85 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले तीन सालों में 390% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। 

कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले तीन सालों में 30 लाख से बढ़कर 3.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है। कम्पनी का बिजनेस माडल एवरग्रीन है और शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट मार्जिन में आगे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

तो आइए अब हम लोग ये जानने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 400% तक की तेजी देखने को मिल रहा है। इसलिए कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 85.4 बहुत बढ़ा हुआ है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 10 रुपए से बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर हम Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023 की बात करें तो कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 में 380 रुपए से लेकर425 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Danube Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल Evergreen है। आने वाले समय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में तेजी के चलते कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड काफी बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के साथ अपने पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा।

जिससे कम्पनी की सेल्स में ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में कम्पनी के प्रोजेक्ट के लिए उठाऐ गये कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा। Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2025 में 615 रुपए से लेकर 685 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट की बात करें तो कम्पनी को भविष्य में Redington India, Aegis logistics, Rain Industries, PTC India, Cartrade Tech जैसी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता और क्वालिटी को बेहतर करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है। Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2030 में स्टोक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 1225 रुपए से लेकर 1300 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 400% की तेजी देखने को मिला है, इसलिए इस समय पर कम्पनी का स्टोक ओवरवैल्यूड नजर आ रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 10 रुपए से बहुत महंगा चल रहा है। अगर आप इस स्टोक मे नयी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज पहले थोड़ा डाउन आने दीजिए, उसके बाद ही कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करें।

अगर आप लोगों ने इस कम्पनी के स्टोक मे पहले से ही खरीदारी कर रखी है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। 

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Hardwyn India Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी इस समय पर एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 470 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High and low price क्या है?

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High 210 रुपए और 52 weeks low price 37.4 रुपए है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए है और बुक वैल्यू प्राइज भी 10 रुपए है।

4. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी अपने शेयर होल्डर को अभी कोई डिविडेंड नहीं देती है।

5. कम्पनी के स्टोक का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी के स्टोक का ROE 25% और ROCE 27.2% है।

6. कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 74.85% और पब्लिक होल्डिंग 25.15% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी तरह से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goldiam international company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CDSL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Polyplex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post