Ircon share price target 2023, 2024, 2025, 2030? खरीदारी का मौका

Ircon International Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? अपनी लिस्टिंग के बाद से ही कम्पनी के स्टोक मे कोई खास तेजी देखने को नहीं मिला है। कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी भी अपने लिस्टिंग प्राइज के आसपास ही ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के बाद भी कम्पनी के स्टोक मे कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। 

तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं। IRCON (Indian Railway Construction) International Ltd Company कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के सेक्टर में काम करती है। 

कम्पनी रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट जैसे कि Bridges, Tunnels, New Railway lines, Railway Electrification जैसे सभी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। इसके अलावा कम्पनी हाईवे के कंस्ट्रक्शन का काम भी करती है। 

कम्पनी इंडिया के साथ श्री लंका, मलेशिया, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विकासशील देशों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी अभी तक इंडिया में 400+ प्रोजेक्ट कम्पलिट कर चुकी है तो वहीं कम्पनी ने विदेशों में भी अभी तक 130 प्रोजेक्ट कम्पलिट किये हैं।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर पिछले कुछ समय में कर्ज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट ने कोरोनावायरस की वजह से रुके पड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यह कर्ज उठाया है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर करीबन 1400 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी के पास 4500 करोड़ रुपए का रिजर्व भी है।

तो वहीं कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 19% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 3000 करोड़ रुपए से बढ़कर 8000 करोड़ रुपए हो गई है। तो वहीं इसी समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 12% Compounded Profits Growth के साथ 380 करोड़ रुपए से बढ़कर 600 करोड़ रुपए हो गया है। 

लेकिन कम्पनी द्वारा इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी कम्पनी के स्टोक मे तेजी देखने को नहीं मिल रहा है। तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Ircon share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Ircon International Ltd Company Share Price Target 2023 in hindi

कोरोनावायरस की वजह से पिछले कुछ समय से कम्पनीं के काफी प्रोजेक्ट रुकें पड़े थे। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अब उन सभी प्रोजेक्ट्स पर फिर से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी को इंडिया के साथ बाहर विदेशों से भी अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई देते हैं। कम्पनी के पास इस समय पर एडवांस में अच्छे आर्डर बुक हैं। 

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे अपनी लिस्टिंग की शुरुआत से ही ज्यादा ग्रो देखने को नहीं मिला है। स्टोक का प्राइज काफी समय से एक ही प्राइज के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 49.6 रुपए से नीचे चल रहा है। IRCON Share Price Target 2023 में पहला टार्गेट 85 रुपए और दुसरा टार्गेट 95 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Ircon share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ हाईवे के कंस्ट्रक्शन का काम भी करता हुआ दिखाई दे रहा है और हम सब जानते हैं कि इंडिया और इंडिया के बाहर कंस्ट्रक्शन का काम काफी जोरो से चल रहा है। जिसके चलते कम्पनी को भविष्य में अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई देंगे। 

कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में मैट्रो और बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन का काम करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Ircon share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 140 रुपए से लेकर 175 रुपए तक देखा जा सकता है।

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Ircon share price target 2030 in hindi

कम्पनी इंडिया के साथ श्री लंका, मलेशिया, नेपाल जैसे विकासशील देशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कम्पनी को यहां से भी कंस्ट्रक्शन के अच्छे आर्डर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी मैनेजमेंट ने अभी तक इंडिया से बाहर करीब 130 प्रोजेक्ट्स को पुरा कर लिया है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने आर्डर को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के ऊपर लोगों का भरोसा बढ़ेगा और कम्पनी को अच्छा काम के साथ अच्छा प्रोफिट भी मिलता हुआ दिखाई देगा।

लेकिन स्टोक मार्केट में कम्पनी को भविष्य में AGI Infra, IRB Infra.Devl. और Likhitha Infra जैसी कंस्ट्रक्शन कम्पनियों से भी अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इंडिया के साथ दुनिया में कंस्ट्रक्शन के कार्य में जिस तरह से ग्रोथ देखने को मिल रहा है उसको देखते हुऐ स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी और कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ नजर आ सकता है।

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ सालों से कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिल रहा है। इसलिए कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 49.6 रुपए से भी कम पर ट्रेड कर रहा है। लेकिन कम्पनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और हमने बहुत बार देखा है कि स्माल कैप कम्पनियों के स्टोक मे मिडकैप और लार्ज कैप कम्पनियों के स्टोक से ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलता है।

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अभी के समय में काफी कम चल रहा है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक छोटा इंवेस्टमेंट करके भी अच्छी क्वांटिटी में स्टोक खरीद सकते हैं और लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे अपने रिटेल इंवेस्टर के लिए मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) भी साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.ircon.org पर भी विजिट कर सकते हैं।

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

IRCON International Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Ircon share price 52 weeks high and low price?

Ircon share price 52 weeks high 53.4 and 52 Weeks low 34.8 है।

2. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 6000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 6.20% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 49.6 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 73.15% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1400 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इसके मुकाबले 4500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस और स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक


Previous Post Next Post