Morepan company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? फार्मा सेक्टर स्टोक

Morepan company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में Morepen Company के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने का प्रयास करते हैं।

कम्पनी फार्मास्युटिकल के सेक्टर में काम करती है। कम्पनी Active Pharmaceutical Indgedients (API), Branded and Generic Formulations प्रोडक्ट की Manufacturing, Producing, Development and Marketing करने का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी Home Health Products की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम भी करती है। 

कोरोनावायरस के बाद लोगों में हेल्थ को लेकर काफी जागरुकता देखने को मिला है। जिसके चलते कम्पनी के home health products की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 

कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ विदेशों में भी 80+ देशों में फैला हुआ है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 59% इंडिया से आता है, जबकि USA से कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 6% आता है। जबकि टोटल रिवेन्यू का 35% हिस्सा एशिया और यूरोप के देशों से आता हुआ दिखाई देता है।

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

कम्पनी का सबसे ज्यादा रिवेन्यू अपने Active Pharmaceutical Indgedients (API) सेगमेंट से आता हुआ दिखाई देता है। जिसकी डिमांड फार्मास्युटिकल सेगमेंट में देश और विदेशों में बढ़ती जा रही है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 21% Compounded growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 600 करोड़ रुपए से बढ़कर 1550 करोड़ रुपए हो गई है।

तो वहीं इसी समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपए से बढ़कर 102 करोड़ रुपए हो गया है। कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पांच सालों में 34% Compounded Profits Growth देखने को मिला है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुऐ कोई खास तेजी देखने को नहीं मिल रहा है। तो चलिए कम्पनी की बढ़ती सेल्स और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के माध्यम से यह समझने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Morepen Company Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी की लगातार बढ़ती प्रोफिट ग्रोथ के चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम करने में कामयाब होते हुए दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 137 करोड़ रुपए से घटाकर 19 करोड़ रुपए कर लिया है। कम्पनी के पास इस समय पर 480 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट को अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में अच्छी मदद मिलेगी।

कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे अच्छी ग्रोथ की आकांक्षा के चलते प्रमोटर भी कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 34% से बढ़ाकर 38.40% कर लिया है और ऐसा तभी देखने को मिलता है जब कम्पनी के प्रमोटर को कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ पर पुरा भरोसा होता है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने 52 Weeks High Price 62.3 रुपए से काफी कम देखने को मिल रहा है। अगर इंडियन स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिलता है तो Morepen Company Share Price Target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज की तरफ जाता हुआ दिखाई देगा।

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Morepen Company Share Price Target 2025 in hindi

कोराना काल के बाद से लोगों में हेल्थ के प्रति काफी जागरुकता देखने को मिल रहा है। जिसके कम्पनी के home health products की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू Active Pharmaceutical Indgedients (API) सेगमेंट से आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी का बिजनेस इस समय पर 80+ देशों में फैला हुआ है। कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 41% रिवेन्यू विदेशों से आता है। 

कम्पनी को अमेरिका से 6% रिवेन्यू आता है। कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अमेरिका में अपने बिजनेस को बढ़ाने की भरपूर कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि वहां पर सेल्स होने वाले प्रोडक्ट पर कम्पनी को अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन मिलता हुआ दिखाई देता है। 

क्योंकि प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में होती है और यहां पर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने में अमेरिका से कम खर्च आता है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट इंडिया के साथ बाहर विदेशों में खासतौर पर अमेरिका और यूरोप के देशों में अपने बिजनेस को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो Morepen Company Share Price Target 2025 मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 85 रुपए से लेकर 105 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Morepen Company Share Price Target 2030 in hindi

कम्पनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी के पास इस समय पर तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जहां से कम्पनी 2500 MTPA के हिसाब से Active Pharmaceutical Indgedients (API) की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी का ROE 21.9% और ROCE 21.4% है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन फ्युचर मे कम्पनी को Dr. Reddy lab, Torrent Pharma और Biocon जैसी बड़ी कम्पनियों से कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय से कोई खास तेजी देखने को नहीं मिला है लेकिन कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और बढ़ते नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते morepen share price target 2030 में 220 रुपए से लेकर 245 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Morepen Company फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई देती है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने 52 weeks high 62.3 रुपए से काफी कम देखने को मिल रहा है। लेकिन ध्यान रहे कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 12.10 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो कम्पनी अभी एक स्माल कैप कम्पनी है और इस प्रकार की अच्छे फंडामेंटल्स वाली स्माल कैप कम्पनियों के स्टोक मे मिड कैप और लार्ज कैप वाली कम्पनियों से अच्छा ग्रोथ देखने को मिलता है। 

आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे एक पैनी स्टोक की तरह ही इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हो। कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। इसलिए यह समय कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सबसे सही समय लग रहा है।

कम्पनी के बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.morepen.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Morepen Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Morepen Company Share Price 52 Weeks High and low price?

Morepen Company Share Price 52 Weeks High 62.3 रुपए और 52 Weeks low price 32.3 रुपए है।

2. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 1700 करोड़ रुपए है।

3. Morepen Company Debt (कर्ज)?

Morepen Company मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 137 करोड़ रुपए से कम किया है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 19 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 483 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 38.40% है।

5. Morepen Company के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Sushil Suri Ji हैं।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के शेयर के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Rallis India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tata Coffee Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Kothari Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Dalmai Bharat Sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 इथेनॉल स्टोक

Greaves cotton share price target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट EV स्टोक


Previous Post Next Post