Optiemus Infracom Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 अच्छी प्रमोटर होल्डिंग

Optiemus Infracom Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय क्या है? यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में Optiemus Infracom कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास कर रहे हैं।‌ लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट जानने से पहले कम्पनी के बिजनेस को डिटेल्स में जरुर समझ लेना चाहिए। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Optiemus Infracom Company Business full details in hindi

Optiemus Infracom Company Information Technology के सेक्टर में काम करती है। कम्पनी Mobile Handset and mobile accessories की ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी ग्लोबली स्मार्टफोन और मोबाइल के दुसरे Electronic eccessaries की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है। 

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी कम्पनी की सेल्स में तो अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है लेकिन कम्पनी का नेट प्रॉफिट जीरो चल रहा है। कम्पनी के खर्चे कम्पनी की सेल्स से ज्यादा होते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर 40 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 250 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी को लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी कह सकते हैं।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74.93% है। कम्पनी के प्रमोटर ने अपने गिरवी रखे हुए सभी स्टोक को छुड़वा लिया है। इसलिए अभी के समय प्रमोटर का कोई भी शेयर गिरवी नहीं है। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी की बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने हाई प्राइज 440 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 38 रुपए से बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने खर्चे कम करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी सुधार आता हुआ दिखाई दे सकता है। जिससे कम्पनी के स्टोक के प्राइज में भी अच्छा जम्प देखने को मिल सकता है। Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023 में 315 रुपए से लेकर 345 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2025 in hindi

आने वाले समय में दुनिया डिजिटल टैक्नोलॉजी की तरफ अग्रसर होते हुए दिखाई दे रही है। जिससे चलते स्मार्ट फोन और फोन की दुसरी इलैक्ट्रोनिक एक्सिरीज की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को डिवरसीफाइड़ करती हुई नजर आ रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट फ्युचर मे स्मार्ट फोन के साथ स्मार्ट वाच और दुसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते हुए दिखाई दे सकता है।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट भविष्य में अपनी सेल्स के साथ अपने नेट प्रॉफिट में सुधार करने में कामयाब हो जाता है तो Optiemus Infracom Company Share Price Target 2025 में 440 रुपए तक देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनी के स्टोक मे भविष्य में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है।

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय के टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अभी के समय में एक छोटी कम्पनी है लेकिन स्मार्ट फोन के बढ़ते प्रचलन के चलते कम्पनी की सेल्स में फ्युचर मे अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

अभी के समय में कम्पनी का नेट प्रॉफिट ना के बराबर चल रहा है, अगर भविष्य में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में सुधार आता है तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा। 0ptiemus Infracom Company Share Price Target 2030 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 820 रुपए से लेकर 950 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हाई प्राइज से काफी नीचे चल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए सही समय माना जा सकता है। कम्पनी फंडामेंटली ठीक ठाक दिखाई दे रही है। इस साल कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। 

अगर कम्पनी अच्छी सेल्स ग्रोथ के साथ अपने नेट प्रॉफिट मार्जिन भी बुक करती है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।

Optiemus Infracom Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. Optiemus Infracom Company की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 2220 करोड़ रुपए चल रही है।

2. Optiemus Infracom Company Share 52 Weeks High and low price क्या है?

Optiemus Infracom Company Share 52 Weeks High 440 रुपए और 52 weeks low price 136 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी एक छोटी कम्पनी है और अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड नहीं देती है। वैसे भी कम्पनी इस समय पर कोई नेट प्रॉफिट बुक नहीं कर पा रही है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 38 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 40 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 245 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 75.93% है और पब्लिक होल्डिंग 25.07% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है। स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना मेहनत का पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए, या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Goldiam international 

Previous Post Next Post