PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 अच्छा नेट प्रॉफिट

PBCL (Phillips Carbon black Ltd) Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) बन सकता है? 

यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आये हो। आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

PCBL Ltd. Company business full details in hindi,

PCBL Ltd Company एक कैमिकल सेक्टर की कम्पनी है। कम्पनी Carbon black की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी Carbon black manufacturing सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ बाहर विदेशों में भी अच्छा फैला हुआ है। कम्पनी इस समय पर 40 देशों में अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती हुई नजर आती है। 

Optiemus Infracom Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी का प्रोडक्ट Rubber industries, Plastics, Printing & Packaging and Coting, Cables Fiber, Films और Fertilizers के सेगमेंट में युज किया जाता है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 750 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 2580 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी की सेल्स 2000 करोड़ रुपए से बढ़कर 5000 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है। पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 70 करोड़ रुपए से बढ़कर 450 करोड़ रुपए हो गया है। 

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 51% है और कम्पनी की बढ़ती सेल्स को देखते हुए FIIS भी कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो आइए कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन और फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में PCBL Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Prakash Pipes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

PBCL Company Share Price Target 2023 in hindi

PBCL Company की सेल्स में लगातार अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे FIIS अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर हम कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक अभी के समय में अपने बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कम्पनी के स्टोक ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। अगर स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिला तो PCBL Company Share Price Target 2023 में 155 रुपए से लेकर 170 रुपए तक देखा जा सकता है।

Hardwyn India Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

PCBL Company Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी Carbon black manufacturing करने के मामले में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कम्पनी मैनेजमेंट लगातार अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने पर काम करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी आने वाले समय में ग्लोबली ओर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है। इस समय पर कम्पनी का बिजनेस 40 देशों में फैला हुआ है। 

Rubber industries में कम्पनी के Orient black brand की अच्छी डिमांड है। जबकि प्लास्टिक, प्रिंटिंग और पैकेजिंग, कोटिंग, केवल और फाइबर के सेक्टर में कम्पनी के प्रोडक्ट Black Royal Brand की डिमांड बढ़ती जा रही है।

कम्पनी आने वाले समय में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करते हुए नजर आयेंगी। जिससे कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा। PBCL Company Share Price Target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 240 रुपए से लेकर 265 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Color chips company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

PBCL Company Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय के स्टोक प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी को भारत सरकार की आत्म निर्भर भारत परियोजना का भी फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के लगातार बढ़ते नेट प्रॉफिट के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा।

जिससे कम्पनी को बैंक को किसी प्रकार का कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा और कम्पनी के प्रोफिट में ओर बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी आने वाले समय में स्माल कैप कम्पनी से मिड कैप कम्पनी बनती हुई दिखाई दे सकती है। PBCL Company Share Price Target 2030 में 425 रुपए से लेकर 560 रुपए तक पहुंच सकता है।

HFCL Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए FIIS भी कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए नजर आते हैं। अगर हम स्टोक मे इस समय पर खरीदारी करने की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज से भी दुगुना चल रहा है। 

इसलिए आप लोग इस स्टोक मे थोड़ी गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए फाइनेंशियल और फंडामेंटली अच्छा स्टोक दिखाई पड़ता है। कम्पनी के स्टोक मे आप लोग हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा करके इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।

Varun Beverages Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

PBCL Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

PBCL Company की मार्केट कैप इस समय पर 4700 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 4.01% है, लेकिन कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर करीब 800 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 2600 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 51% है। कम्पनी में FIIS की होल्डिंग 10.20 है और यह लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी तरह से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Vadilal Industries Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

3i Infotech company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sona BLW Precision forgings Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

OnMobile Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Info Edge Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jubilant Ingreva share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Subex company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future



Previous Post Next Post