Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 in future?


Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक फ्युचर मे मल्टीबैगर स्टोक (Mulltibuggar Stock) बन सकता है?

Zomato कम्पनी का आईपीओ पिछले साल 2021 में स्टोक मार्केट में लॉन्च हुआ था। अपने आईपीओ की शुरुआत में इस स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया और करीब 150 रुपए का हाई लगाया। 

लेकिन इसके बाद से कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिला है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है और कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के पिछे क्या कारण है?

यह कम्पनी आनलाइन खाना डिलीवरी करने का काम करती है। कम्पनी अपने प्लेटफार्म पर कस्टमर को अलग अलग होटल से खाना मंगवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करती है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ बाहर विदेशों में भी 23 देशों में फैला हुआ है। 

कम्पनी के साथ इस समय पर करीब डेड लाख होटल कम्पनी के आनलाइन प्लेटफार्म के साथ जुड़े हुए हैं। हर महीने यह कम्पनी एक करोड़ से ज्यादा कस्टमर के घर खाने की होम डिलीवरी करने का काम करती है।

कम्पनी के बढ़ते आनलाइन क्लाइंट नेटवर्क की वजह से कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी कम्पनी हर साल लौस बुक कर रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि कम्पनी को अपने कस्टमर को अच्छे अच्छे मनी बैक आफर देने पड़ते हैं। अगर कम्पनी ऐसा नहीं करती है तो कम्पनी के कस्टमर इसकी कम्पिटीशन वाली दुसरी कम्पनी Swiggy के पास जाने का खतरा बना रहता है। 

Swiggy भी इसी भय की वजह से अपने User को अच्छे अच्छे आफर दे रहा है और इसी वजह से दोनों कम्पनियां घाटे में चल रही है। इसी वजह से जोमाटो कम्पनी के स्टोक मे लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

Balrampur Chini Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, best ethnol stock

Zomato Share Price Target 2023 in hindi

जोमाटो कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से भारी गिरावट देखने को मिल चुका है। लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 23 रुपए से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है और कम्पनी के पास अभी अपने लौस को रोकने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। कम्पनी आने वाले दिनों में ग्रोसरी के सामान की भी होम डिलीवरी करती हुई दिखाई देगी।

लेकिन यहां भी कम्पनी को कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। अगर जोमाटो कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे अभी और गिरावट भी देखने को मिल सकता है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट के कारण अगर स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिलता है तो Zomoto share price target 2023 में 75 रुपए से लेकर 85 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tata Steel Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Zomato Share Price Target 2025 in hindi

अगर साल 2025 तक दोनों कम्पनियां यदि इसी प्रकार से अपने कस्टमर को अच्छे कैश बैक आफर देती रही तो दोनों कम्पनियों में से एक कम्पनी तो बैंक करप्ट हो ही जाएगी। यदि ये कम्पनियां अपने आनलाइन प्लेटफार्म पर अपने कस्टमर को आफर देना कम कर दें तो कम्पनी को अच्छा नेट प्रॉफिट होता हुआ दिखाई देगा। जैसा कि ओला और उबर कम्पनी ने किया था। 

अगर ऐसा होता है तो कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार देखने को मिल सकता है। Zomato Share Price Target 2025 में 110 रुपए से 125 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलता है तो फिर से अपने लाइफ टाइम हाई 150 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

KEI Company Stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Zomato Share Price Target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी को फ्युचर मे दुसरी कम्पनियों से भी कड़ा मुकाबला मिलता हुआ दिखाई देगा। ग्रोसरी और खाने की होम डिलीवरी सेगमेंट में अमेजोन जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया भी काम करती हुई दिखाई देगी। लेकिन कम्पनी के लिए पोजिटिव बात यह है कि अभी इंडिया में आनलाइन खाने की डिलीवरी छोटे शहरों और गांवों में देखने को नहीं मिलता है। 

लेकिन 2030 तक इंडिया डिजिटल टैक्नोलॉजी की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई देगा और इस प्रकार की कम्पनियों के लिए सबसे बड़ा हब होगा। Zomato Share Price Target 2030 में 260 रुपए से लेकर 290 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Zomato Share Price Target 2040

अगर हम जोमाटो शेयर प्राइज टार्गेट 2040 की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस में अभी आने वाले समय में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसलिए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2040 का अनुमान लगाया थोड़ा मुश्किल काम है। 

कम्पनी के बारे में हमने ऊपर डिटेल्स में समझाने की कोशिश की है। इससे आप लोग खुद ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने की कोशिश करें।

Dynamic Cables share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने ऊपरी स्तरों से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी का स्टोक अब भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 23 रुपए से ऊपर चल रहा है। कम्पनी के बिजनेस में लगातार लौस बुक होने की वजह से कम्पनी के स्टोक मे अभी ओर गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

आप लोग इस स्टोक मे हर गिरावट में छोटे छोटे अमाउंट में पैसा इंवेस्टमेंट करने का प्लान कर सकते हो। कम्पनी का स्टोक लगातार अपने निवेशकों के लिए खतरा बना हुआ है। इसलिए स्टोक मार्केट के नये इंवेस्टर इस प्रकार की रिस्की कम्पनी से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.zomato.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

जोमाटो कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQ)

1.  Zomato company market cap

जोमाटो कम्पनी की मार्केट कैप इस समय गिरावट के बाद 52 हजार करोड़ रुपए है। 

2. जोमाटो कम्पनी की स्थापना कब हुई?

जोमाटो कम्पनी की स्थापना 2010 में हुई थी।

3. जोमाटो कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू एक रुपया है और कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 23 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने मे और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। 

नोट:- किसी भी कम्पनी के स्टोक मे पैसा इंवेस्टमेंट करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के फंडामेंटल्स की डिटेल्स जरुर समझने की कोशिश करें। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की एनालिसिस समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Genus Paper Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Fineotes Chemicals Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

रत्न इंडिया इंटरप्राइजेज कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Previous Post Next Post