Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 निवेश का मौका

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Andhra Petrochemicals Company के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में 24% CAGR Growth के साथ 155% की तेजी देखने को मिला है। कम्पनी के बिजनेस में लगातार अच्छी ग्रोथ को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फ्युचर मे भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

तो चलिए कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Andhra Petrochemicals Company Business full details in hindi

Andhra Petrochemicals Company JV Group की एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी Ethyl Hexagonal और Butanals कैमिकल की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी के प्रोडक्ट Animal Fats, Vegetable oils, Dyestuffs & Coating industries, Coating textiles, Cleaners and Floor Polishes, Chemical Intermediates, Agriculture Chemicals intermediates etc बनाने में युज किये जाते हैं।

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 77% Ethyl Hexagonal और Butanals Products से 23% का रिवेन्यू आता है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 88 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 420 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।  अच्छे प्रोफिट मार्जिन के चलते कम्पनी का कैश रिजर्व इस साल पिछले साल के मुकाबले दोगुना हो गया है।

तो वहीं यदि हम कम्पनी की सेल्स की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 24% Compounded growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 330 करोड़ रुपए से बढ़कर 970 करोड़ रुपए हो गई है। 

तो वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट इस समय के दौरान माइनस से 230 करोड़ रुपए हो गया है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी है और कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट कम्पनी के स्टोक मे इस गिरावट में खरीदारी करने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि आने वाले समय में Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Andhra Petrochemicals share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और कम्पनी 30% का अच्छा OPM बुक करते हुए दिखाई दे रही है। जिसके चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस से प्लस में आता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 100% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस से 230 करोड़ रुपए हो गया है।

अच्छे प्रोफिट मार्जिन के चलते कम्पनी का कैश रिजर्व हर साल डबल होता हुआ दिखाई दे रहा है और जिसके कारण कम्पनी मैनेजमेंट अपने बकाया कर्ज को भी कम करने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। Andhra Petrochemicals share price target 2023 में 130 रुपए से लेकर 155 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Andhra Petrochemicals share price target 2025 in hindi

कम्पनी ने GAIL कम्पनी के साथ मिलकर Natural gas term sheet agreement किया है और जिसके लिए कम्पनी ने विशाखापत्तनम में 75 एकड़ जमीन अगले तीस सालों के लिए लीज पर लेने का फैसला किया है। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में इस प्रकार के कुछ दुसरे प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी ने पिछले दो सालों में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करीब 270 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।

अगर हम Andhra Petrochemicals share price target 2025 की बात करें तो मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 220 रुपए से लेकर 265 रुपए तक देखने को मिलेगा।

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Andhra Petrochemicals share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के अच्छे प्रोफिट मार्जिन के चलते कम्पनी के पास कैश रिजर्व लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे चलते कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी 24% CAGR Growth देखने को मिला है। जिसके चलते Andhra Petrochemicals share price target 2030 में 540 रुपए से लेकर 620 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी है लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज 170 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुऐ कम्पनी के स्टोक मे फ्युचर मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

कम्पनी के स्टोक मे इस गिरावट में शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए इंवेस्टमेंट करने का बिल्कुल सही समय है और यदि आप लोगों ने यह स्टोक पहले ही खरीद रखा है तो आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे अवरेज करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट petrochemicals.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Andhra Petrochemicals Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है? 

कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के कारण कम्पनी की मार्केट कैप में भी अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 800 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high price 170 रुपए और 52 weeks low 72 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड बहुत अच्छा है। कम्पनी अपने शेयर होल्डर को 3.40% का डिविडेंड यील्ड देती है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 60 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 45% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 88 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 420 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post