Apollo Pipes Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? कमाई का मौका

Apollo Pipes Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? क्या कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Apollo Pipes Ltd Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। लेकिन किसी भी कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले हमें उस कम्पनी के बिजनेस माडल और दुसरी फंडामेंटली डिटेल्स एनालिसिस को समझना बहुत जरूरी होता है। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले Apollo Pipes Ltd Company के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Apollo Pipes Ltd Company business full details in hindi

Apollo Pipes Ltd Company PVC Pipes and Fitting प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी के पास इस समय पर 1000+ प्रोडक्ट की वैरायटी हैं, जैसे कि cPVC Pipes, uPVC Pipes and HDPE Pipes, Water Storage tanks, PUC Taps, Fitting and High Quality Solvents की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी के प्रोडक्ट Agriculture, Industrial, Plumbing, Sewerage, Bore wall Systems, Water Solutions and Bath Fitting में इस्तेमाल किए जाते हैं। कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट उत्पादन के लिए पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 107200 MTPA है। कम्पनी ने अपना पांचवां प्लांट अभी रायपुर में शुरू किया है। 

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 27% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स पिछले पांच सालों में 240 करोड़ रुपए से बढ़कर 800 करोड़ रुपए हो गई है। 

पिछले पांच सालों में कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी 26% Compounded Profits Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपए से बढ़कर 50 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को लगातार कम करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को 240 करोड़ रुपए से घटाकर 40 करोड़ रुपए रह गया है और कम्पनी के पास 366 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी है। कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए हम लोग इस कम्पनी को एक अच्छी फाइनेंशियल कंडीशन वाली कम्पनी कह सकते हैं।

कम्पनी ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी फ्युचर मे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

तो आइए कम्पनी के अब तक के प्रदर्शन और कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के आसार के आधार पर हम यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Apollo Pipes Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Apollo Pipes share price target 2023 in hindi

इस समय पर कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कम्पनी मैनेजमेंट भी अपने प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड की वजह से अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का पुरा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कम्पनी मैनेजमेंट ने रायपुर में अपने पांचवें मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की है। जिसकी प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 7200MTPA है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों से 43% CAGR से ग्रोथ देखने को मिल रहा है। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में Apollo Pipes share price target 2023 में 580 रुपए से लेकर 625 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Apollo Pipes share price target 2025 in hindi

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को भी कम किया है और कम्पनी का कैश रिजर्व भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए आने वाले समय में कुछ ओर नये प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व होने के कारण कम्पनी मैनेजमेंट को इसमें कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। Apollo Pipes share price target 2025 में 30%-40% CAGR Growth के साथ 1080 रुपए से लेकर 1175 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Apollo Pipes share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी इस समय पर फाइनेंशियल और फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है। आने वाले समय में कम्पनी को भारत सरकार की हर घर नल से जल योजना का फायदा भी मिलता हुआ दिखाई देगा। लेकिन कम्पनी को Astral pipes, Finolex industries, Prince pipes, Supreme pipes जैसी बड़ी कम्पनियों से भी मुकाबला देखने को मिलेगा। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे ढंग से मैनेज करता है तो कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। अगर हम Apollo Pipes share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी और कम्पनी के स्टोक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में देने का प्रयास किया है। कम्पनी की डिटेल्स एनालिसिस के आधार पर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अंदाजा लगाने का प्रयास करें और हमें भी कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं।

क्या कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने 52 Weeks High 680 रुपए से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है और पिछले पांच सालों से कम्पनी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है। इसलिए इस गिरावट में Apollo Pipes Ltd Company के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का बिल्कुल सही समय हो सकता है।

कम्पनी के स्टोक के फ्युचर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.apollopipes.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

अपोलो पाइप्स कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Apollo Pipes Ltd Company market cap?

Apollo Pipes Ltd Company Market Cap इस समय पर 2150 करोड़ रुपए है।

2. Apollo Pipes share price 52 Weeks High and low Price?

Apollo Pipes share price 52 Weeks High 680 रुपए और 52 weeks low 395 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 13.2% और ROCE 16.7% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 103 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को लगातार कम करता हुआ दिखाई दे रहा है। पहले कम्पनी के ऊपर 240 करोड़ रुपए का कर्ज था, जोकि अब 40 करोड़ रुपए के आसपास रह गया है। कम्पनी के पास कैश रिजर्व भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय पर कम्पनी के पास 366 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 52.03% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल के साथ कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन और दूसरे फंडामेंटल्स को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Radico khaitan share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

United Breweries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Add shop e retail stock price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

HLE Glascoat Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Syrma SGS Technology Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 


Previous Post Next Post