BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 मल्लटीबैगर रिटर्न देने वाला स्टोक

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। कम्पनी के स्टोक ने कोरोनावायरस के बाद से अपने निवेशकों को 1200% रिटर्न दिया है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे इंवेस्टमेंट करने वाले मालामाल हो गये हैं। कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2020 में 15 रुपए के आसपास चल रहा था लेकिन अब कम्पनी के स्टोक का प्राइज आप लोग जानते हैं कि कितने ऊपर चल रहा है।

अगर कम्पनी के बिजनेस माडल पर ध्यान दें तो कम्पनी आगे आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। कम्पनी का बिजनेस मुख्य रूप से वीजा प्रोसेसिंग सेगमेंट में काम करती है। कम्पनी अपने सेक्टर में मोनोपोली कम्पनी है, जिसके चलते कम्पनी से फ्युचर मे भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी ने अपने लगभग सारे कर्ज को चुका दिया है। कम्पनी के ऊपर पहले 38 करोड़ रुपए का कर्ज था लेकिन अब कम्पनी के ऊपर सिर्फ एक करोड़ रुपए का कर्ज है। और इसके साथ कम्पनी के पास 560 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। 

जिसको ध्यान में रखते हुए हम लोग इस कम्पनी को फाइनेंशियल मजबूत कम्पनी कह सकते हैं। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि इस फाइनेंशियल मजबूत कम्पनी के स्टोक की दुसरे फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर फ्युचर मे BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

BLS International share price target 2023 in hindi

पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 6% Compounded growth देखने को मिल रहा था लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में 56% तक ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए काफी अच्छी बात है।  कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते इस साल कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी 70% का उछाल देखने को मिला है। 

जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे तेजी लगातार देखने को मिल रहा है। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो BLS International share price target 2023 में अपने 52 weeks high 272 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में भी एक अच्छी रैली देखने को मिलेगा।

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

BLS International share price target 2024 in hindi

कम्पनी अपने सेक्टर की मोनोपोली कम्पनी है और कम्पनी का बिजनेस 62 देशों में फैला हुआ है और कम्पनी के इस समय पर पुरी दुनिया में 2325 आफिस हैं। इससे इस बात का अंदाजा तो आसानी से लगाया जा सकता है कि कम्पनी का नेटवर्क काफी फैला हुआ है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को सुचारू ढंग से चलाने और अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाने की हर संभव कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अभी एक कम्पनी जीरो मास (ZMPL) में 120 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है। BLS International Company ने जीरो मास कम्पनी में 88% हिस्सेदारी खरीद ली है। इस कम्पनी में 6% हिस्सेदारी SBI Bank की है। BLS International share price target 2024 में 335 रुपए से लेकर 360 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा।

Shree bhavani paper mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

BLS International share price target 2025 in hindi

कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है। जोकि कम्पनी को ओर मजबूत कम्पनी बनाता है। अगर हम कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ रेट की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को ओर देशों में भी फैलाता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी अपने सेक्टर की मोनोपोली कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। जिसके चलते BLS International share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 425 रुपए से 470 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

BLS International share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने पर अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न देता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट समय के साथ अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ ओर दुसरी कम्पनियों में पैसा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा ताकि अपने बिजनेस को नयी ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्वयं ही इस बात का अनुमान लगाने का प्रयास करें कि 2030 में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे पिछले दो सालों से लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है और इस समय कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज के आसपास ही ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 42.7 कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 27 रुपए से दस गुना महंगा चल रहा है। 

इसलिए इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म के लिए खरीदारी करने में थोड़ा रिस्क हो सकता है। लेकिन यदि आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक पैसा इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस को देखते हुए भविष्य में कम्पनी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।  

इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड करके चल सकते हो। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.blsinternational.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Goldiam international share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

BLS International Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी के मार्केट कैप 8300 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 270 रुपए और 52 weeks low price 90 रुपए है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.30% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 27 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74.60% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी ने अपना लगभग सारा कर्ज चुका दिया है और कम्पनी इस समय पर एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। कम्पनी के पास 560 करोड़ रुपए का कर्ज है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post