DB Realty share price target 2023, 2024, 2025, 2030 स्टोक मे जबरदस्त उछाल

DB Realty share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में DB Realty company के further share price target का अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे। कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल से जबरदस्त रैली देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को एक साल में 300% के करीब रिटर्न दिया है। 

तो आइए अब हम लोग ये समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी के स्टोक मे इतनी तेजी की क्या वजह है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

DB Realty Ltd Company रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट और इससे जुड़े दुसरे प्रोडक्ट पर काम करती है। कम्पनी के ज्यादातर प्रोजेक्ट मुम्बई और आसपास के एरिया में ही फैले हुए हैं। 

कम्पनी इस समय पर DB Ozone प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह प्रोजेक्ट एक हजार करोड़ रुपए का है और कम्पनी इसके अन्तर्गत 25 Residential building का निर्माण करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा कम्पनी के 1600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट निर्माणाधीन चल रहे हैं।

अगर हम कम्पनी के फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन कुछ ठीक नहीं है और कम्पनी के ऊपर इस समय पर 3260 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी मैनेजमेंट को अपने इस कर्ज की भरपाई के लिए हर साल 232 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है जोकि एक बहुत बड़ी रकम होती है।

वैसे कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने बेकार पड़े एस्टेट को बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कम्पनी को पिछले दो सालों में 1200 करोड़ रुपए की other income होती हुई दिखाई देती है। 

तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में DB Realty share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है।

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

DB Realty share price target 2023 in hindi

इस कम्पनी की स्थापना 2007 में हुई थी। यह एक रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है और कम्पनी को अपना कर्ज चुकाने के लिए अपने एस्टेट बेचने पड़ रहें हैं, जिससे कम्पनी को other income से अच्छा मुनाफा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है। सुनने में आ रहा है कि कम्पनी को आने वाले समय में अड़ानी ग्रुप टेक ओवर कर सकता है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। अगर ऐसा होता है तो कम्पनी के स्टोक मे आगे आने वाले समय में अच्छी रैली देखने को मिल सकता है। DB Realty share price target 2023 में 135 रुपए से लेकर 145 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

 

DB Realty share price target 2024 in hindi

कम्पनी द्वारा लगातार अपने एस्टेट बेचने के कारण और अड़ानी ग्रुप द्वारा कम्पनी के टेक ओवर की खबरों के चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस प्रकार के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आते हैं और कम्पनी के स्टोक का प्राइज एक हाई प्राइज पर जाने के बाद लगातार गिरना शुरू हो जाता है।

इसलिए हमारी आप लोगों से यही राय है कि जो लोग स्टोक मार्केट में नये हैं वो लोग इस प्रकार के ओपरेटर स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा। अगर आप लोग स्टोक मार्केट के पुराने खिलाड़ी हैं और रिस्क लेना चाहते हैं तो ही कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का प्लान बनाऐ। वैसे मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच DB Realty share price target 2024 में 165 रुपए से लेकर 180 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

DB Realty share price target 2025 in hindi

कम्पनी की सेल्स ग्रोथ बहुत कम देखने को मिल रहा है और कम्पनी को जो इनकम हो रही है, वो ज्यादातर कम्पनी के एस्टेट बेच कर हो रही है। कम्पनी की टोटल सेल्स का 60% हिस्सा इस समय पर प्रोपर्टी सेल्स करके ही आता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल कम्पनी मैनेजमेंट अपने भारी भरकम ब्याज को कम करने का प्रयास कर रहा है।

अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की सेल्स बढ़ाने में कामयाब हो जाता है और आने वाले समय में अपने क़र्ज़ को कम करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

वैसे कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 68.89% है और प्रमोटर ने स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। लेकिन कम्पनी के प्रमोटर के 45% शेयर गिरवी हैं। जोकि कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की ग्रोथ के लिए एक नेगेटिव बात है। DB Realty share price target 2025 में 230 रुपए से लेकर 265 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

DB Realty share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी में प्रमोटर अपनी होल्डिंग बढा रहे हैं और बिग बुल कहें जाने वाले राकेश झुनझुनवाला जी के भी इस कम्पनी में 2% स्टोक स्टेक है। कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ दुसरी छोटी कम्पनियों को भी एक्वायर करते हुए दिखाई देती है। 

Real Gem Buildtech Pvt Ltd Company इसकी एक सब्सिडरी कम्पनी है। कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी में ग्रोथ करने की पुरी संभावना दिखाई दे रही है। क्योंकि आने वाले समय में रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिलेगा। 

DB Realty share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में विस्तार में समझाने का प्रयास किया है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास कर सकते हैं।

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय जबरदस्त रैली देखने को मिल रहा है और कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे खबरों के चलते कम्पनी के स्टोक मे रिटेल इंवेस्टर भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन हमारी राय में इस समय कम्पनी के स्टोक मे जबरदस्त रैली देखने को मिल चुका है। 

अगर आप लोग एक रिस्की इंवेस्टर हैं तो ही आप लोग इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी कर सकते हैं। वैसे यदि अड़ानी ग्रुप के साथ कम्पनी की डील फाइनल होती है तो कम्पनी के स्टोक मे आगे भी अच्छी तेजी बनी रहने की उम्मीद की जा सकती है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.dbrealty.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

DB Realty Pvt Ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 3300 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 67.17 चल रहा है, जोकि इंडस्ट्रीज P/E रेश्यो 12.67 से बहुत महंगा है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE माइनस में चल रहा है।

4. कम्पनी के स्टोक की बुक वैल्यू प्राइज और फेस वैल्यू क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 73 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट अपने इस कर्ज को कम करने के लिए अपने खराब पड़े एस्टेट को बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले दो सालों में कम्पनी मैनेजमेंट ने करीब 1200 करोड़ रुपए के एस्टेट बेंचे हैं। वैसे कम्पनी के ऊपर अभी भी 3260 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसके लिए कम्पनी को हर साल 232 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाना पड़ता है। वैसे कम्पनी के पास 1630 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 68.89% है। 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको DB Realty Pvt Ltd Company के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Ceat Tyre share price target in future 

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post