Decipher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Decipher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Decipher Labs share price target क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं। 

Decipher Labs Company कैमिकल और आईटी सेक्टर में काम करने वाली कम्पनी है। कम्पनी क्लाइंट की डिमांड के हिसाब से Various types drugs and इससे जुड़े दुसरे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। इसके साथ कम्पनी आईटी सेक्टर में भी काम करती है। कम्पनी मैनेजमेंट ने आईटी सेक्टर में काम करने के लिए अमेरिका की कम्पनी Decipher Software Solutions का टेक ओवर किया हुआ है। 

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी इस सेगमेंट में Mobile & Cloud Solutions, Products Development, Offshore Services, Software Development Consulting etc की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। इस सेगमेंट में कम्पनी की क्लाइंट लिस्ट में IBM, SAP, CORIZON, MERCY, Monte frore, Zeriss, Sevtec जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं।

इसके अलावा कम्पनी मेटावर्ष में भी काम करते हुए दिखाई दे रही है और कम्पनी की फेसबुक के साथ एक डील फाइनल हुई है, जिसके तहत कम्पनी फेसबुक के मेटावर्ष प्रोजेक्ट के लिए अवतार डिजाइन और NFT का डिजाइन करने का काम करते हुए दिखाई दे रही है। कम्पनी इंडिया में फेसबुक के मेटावर्ष प्रोजेक्ट का इकलौता कस्टमर है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर 10 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 15 करोड़ रुपए के करीब कैश रिजर्व भी है। और कम्पनी की सेल्स में पिछले तीन सालों में 100% Compounded Sales Growth देखने को मिल रहा है और कम्पनी की सेल्स 8 करोड़ रुपए से बढ़कर 65 करोड़ रुपए हो गई है। 

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए जानकारों का मानना है कि कम्पनी की सेल्स में फ्युचर मे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Decipher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Decipher Labs share price target 2023 in hindi

सुनने में आ रहा है कि कम्पनी की मेटावर्ष के साथ एक ओर डील फाइनल हुई है जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। कम्पनी की सेल्स में भी इस साल अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसके चलते Decipher Labs share price target 2023 में 45 रुपए से लेकर 48 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Decipher Labs share price target 2024 in hindi

कम्पनी आईटी सेक्टर की एक उभरती हुई कम्पनी है और कम्पनी की क्लाइंट नेटवर्क में बड़ी बड़ी कंपनिया शामिल हैं। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने हाई प्राइज 146 रुपए से काफी नीचे ट्रेंड करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के स्टोक ने यह हाई उस समय पर बनाया था जब क्रिप्टोकरंसी में मेटावर्ष प्रोजेक्ट की ज्यादा चर्चा हो रही थी। लेकिन इन प्रोडक्ट पर काम करने में अभी काफी समय लगता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते Decipher Labs share price target 2024 में 72 रुपए से लेकर 80 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Sanginita chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Decipher Labs share price target 2025 in hindi

Decipher Labs Company फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है और कम्पनी की सेल्स में भी लगातार अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी लगातार अच्छा उछाल देखने को मिला है। पिछले तीन सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 1 करोड़ से बढ़कर 17 करोड़ रुपए हो गया है। 

लेकिन कम्पनी को यह प्रोफिट अदर इनकम से आता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी को अभी अपने रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा आईटी सेगमेंट से आता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी दुसरे सेगमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। Decipher Labs share price target 2025 में 140 रुपए से लेकर 165 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Decipher Labs share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लम्बे समय के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। क्योंकि आने वाले समय में Web 3 और मेटावर्ष का क्रेज काफी बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

इसलिए इस बात की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है कि मेटावर्ष प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाली कम्पनियों के स्टोक मे फ्युचर मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Decipher Labs share price target 2030 में 380 रुपए से लेकर 465 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे एक बार तेजी के बाद काफी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 3.04 काफी कम हो गया है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और अपने निवेशकों के लिए एक बेस्ट मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Best Mulltibuggar Penny Stock) बन सकता है। 

लेकिन कम्पनी के स्टोक मे एक कमी देखने को मिल रहा है और वह यह है कि कम्पनी का स्टोक गिरावट के बावजूद भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 24 रुपए से दोगुना चल रहा है और कम्पनी में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग 45% से घटाकर 34% कर लिया है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.decipherlabs.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Decipher Labs Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 50 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 147 रुपए और 52 weeks low price 27 रुपए है।

3. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 10 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 14 करोड़ का कैश रिजर्व है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 60.1% और ROCE 39.7% है।

5. कम्पनी का Piotroski skore क्या है?

कम्पनी का Piotroski skore 8 है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी एक मजबूत कम्पनी है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग इस समय पर 34.20% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post