Gayatri Sugars Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 ओपरेटर स्टोक

Gayatri Sugars Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों आज हम लोग शुगर और इथेनॉल सेक्टर के एक ऐसे पैनी स्टोक के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिसकी मार्केट कैप बहुत ही कम है और इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर अपना गेम खेलते हुऐ नजर आ रहे हैं। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन और दूसरे फंडामेंटल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

Gayatri Sugars Ltd Company business Daitels in hindi

गायत्री शुगर लिमिटेड कम्पनी शुगर, इथेनॉल, पावर और दूसरे डिस्टेलरी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। लेकिन कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 74% शुगर उत्पादन और 22% रिवेन्यू इथेनॉल सेगमेंट से ही आता हुआ दिखाई देता है। 

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करने के लिए तेलंगाना में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जहां से कम्पनी 5 लाख टन शुगर और 90 लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन करती है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में सिर्फ 8% Compounded Sales Growth देखने को मिल रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस में चल रहा है।

कम्पनी के नेट प्रॉफिट के माइनस में चलने की वजह कम्पनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज को माना जा रहा है। क्योंकि कम्पनी के ऊपर इस समय पर 127 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी मैनेजमेंट को इसके इंटरेस्ट के रूप में हर साल 27 करोड़ रुपए चुकाने पड़ते हैं। जिससे कम्पनी की माली हालत ओर भी गंभीर होते जा रहे हैं। 

कम्पनी की पुरी डिटेल्स समझने के बाद यही प्रतीक होता है कि कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी है। लेकिन फिर भी कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Gayatri sugar Mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है।

Visagar Polytex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Gayatri sugar share price target 2023 in hindi 

कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों से कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में 49% का ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जोकि कम्पनी के भविष्य के लिए काफी अच्छी बात है। 

लेकिन यदि हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर बहुत कम चल रही है और इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर भी अपना गेम खेलते हुऐ नजर आ रहे हैं। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। ओपरेटर गेम के चलते Gayatri sugar share price target 2023 में फिर से अपने 52 weeks high 5.11 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Shree bhavani paper mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Gayatri sugar share price target 2024 in hindi

कम्पनी इस समय पर फाइनेंशियल काफी कमजोर कम्पनी दिखाई पड़ती है। लेकिन यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की सेल्स और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर फोकस करता है तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा इजाफा होता हुआ दिखाई दे सकता है।

लेकिन कम्पनी के ऊपर कर्ज बहुत ज्यादा है और कम्पनी का बहुत सारा पैसा अपने इंटरेस्ट को चुकाने में ही जाता हुआ दिखाई देगा। Gayatri sugar share price target 2023 में ओपरेटर द्वारा ओपरेट किये जाने के कारण उतार चढ़ाव के चलते 7 रुपए या फिर उससे भी ज्यादा देखने को मिल सकता है। 

हां लेकिन एक बात हमेशा याद रहे कि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे जितनी तेजी से ग्रोथ देखने को मिलता है, गिरावट भी उतनी ही तेजी से देखने को मिलेगा।

DCM Financial services share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gayatri sugar share price target 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है। कम्पनी शुगर के साथ इथेनॉल का उत्पादन भी करती है और आने वाले समय में हम सब जानते हैं कि इथेनॉल की डिमांड बढ़ने वाली है। 

अगर कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट शुगर और इथेनॉल की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। Gayatri sugar share price target 2025 में यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के साथ अपने क़र्ज़ को भी कम करने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अभी कम्पनी बहुत छोटी कम्पनी है और कम्पनीं के स्टोक का प्राइज भी बहुत कम है, इसलिए आप लोग इस इथेनॉल सेक्टर की कम्पनी में एक छोटे अमाउंट में पैसा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.gayatrisugars.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

देखिए दोस्तों इस समय पर कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस वजह से कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। यदि आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो हमारी आपसे यही राय रहेगी कि आप लोग इस प्रकार की कम्पनियों के स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा।

इस कम्पनी के बजाए आप लोग शुगर और इथेनॉल सेक्टर की अच्छे फंडामेंटल्स वाली दुसरी कम्पनियों के स्टोक मे खरीदारी करें तो आपको लम्बे समय में अच्छा रिटर्न मिलता हुआ दिखाई देगा।

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

गायत्री शुगर लिमिटेड कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 16 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 5.11 रुपए और 52 weeks low 1.90 रुपए है।

3. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 57.30 रुपए और पब्लिक होल्डिंग 42.70 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 127 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसके ब्याज के रूप में कम्पनी मैनेजमेंट को हर साल 27 करोड़ रुपए चुकाने पड़ते हैं। जिस वजह से कम्पनी का कैश रिजर्व भी माइनस 206 करोड़ रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के बिजनेस माडल और फाइनेंशियल कंडीशन को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post