Grauer and weil share price target 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका

Grauer and weil share price target 2023, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि फ्युचर मे Grauer and weil share price target क्या हो सकता है? Grauer and weil company फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी है और स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी आने वाले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। तो आइए कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को डिटेल्स में समझने का प्रयास करते हैं।

Grauer and weil company business daitels in hindi,

Grauer and weil company की स्थापना 1940 में हुई थी। कम्पनी सर्फेस फिनिशिंग फील्ड में काम करती है। कम्पनी जनरल मेटल फिनिशिंग इंडस्ट्रीज में युज होने वाले प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी मुख्यत पेंट्स, लुब्रिकेंट और केमिकल प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जहां से कम्पनी 48000 MT Chemicals and Oil और 15600 KL Industries Paints की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी का मुख्य फोकस Green technologies and background integration पर है।

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में कुछ नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने New Paints Plant and New Technical Center बनाने के लिए जमीन को भी एक्वायर किया है। कम्पनी आने वाले तीन सालों में अपने इस नये प्रोजेक्ट पर 150 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करती हुई नजर आएंगी।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के ऊपर 25 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास इस कर्ज के मुकाबले 560 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व है, जोकि साल दर साल बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारों की मानें तो कम्पनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है। तो आइए कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Grauer and weil company share price target 2023, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी की सेल्स में 23% की तेजी देखने को मिल रहा है। जिससे आने वाले दिनों में कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के ऊपर कर्ज बहुत ही कम है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व है, जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट को आने वाले समय में अपने किसी भी नये प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई परेशानी आती हुई नहीं दिखाई देगी। Grauer and weil share price target 2023 में कम्पनी की स्लो प्रोफिट ग्रोथ के चलते धीरे धीरे ग्रो करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2023 में 115 रुपए से लेकर 125 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Grauer and weil share price target 2025 in hindi

इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ दिखाई देगा और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा।

इसके लिए कम्पनी मैनेजमेंट ने जमीन को इक्वायर भी कर लिया है। आने वाले तीन सालों में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करने की योजना बना रहा है। जिसका फायदा कम्पनी को फ्युचर मे मिलता हुआ दिखाई देगा। Grauer and weil share price target 2025 में 10% CAGR Growth के साथ 150 रुपए से लेकर 170 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Grauer and weil share price target 2030 in hindi

Grauer and weil company एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी नजर आती है। इस समय पर कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू इंडिया से ही आता है, लेकिन भविष्य में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को विदेशों में फैलाने की पुरी कोशिश करता हुआ दिखाई देगा।

भविष्य में कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो कम्पनी की सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक प्राइज मे भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। Grauer and weil share price target 2030 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 275 रुपए से लेकर 310 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस बात में कोई शक नहीं है कि कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है। लेकिन इस समय पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है और कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के बाद पिछले तीन महीनों से अच्छा ब्रेक आऊट देखने को मिल रहा है। अगर कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज को हिट करता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अगर कम्पनी के स्टोक मे फिर से अपने हाई प्राइज से 10%-15% की गिरावट देखने को मिलता है तो ही आप लोग कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म के लिए खरीदारी करें। आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट के लिए हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा पैसों का इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। भविष्य में यह स्टोक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक भी साबित हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.growel.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.88% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 25.7 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 25 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 560 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व भी है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 69.05% है और पब्लिक होल्डिंग 30% के करीब है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post