Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 होल्ड,सेल या Buy

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Harsha Engineering Company का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग के बाद होल्ड करें या सेल, अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

हर्षा इंजीनियरिंग कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग 26 sep 2022 को स्टोक मार्केट में हो चुकी है। कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग अच्छे हाई प्राइज पर हुई है। आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि भविष्य में हर्षा इंजीनियरिंग कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

कम्पनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी सेगमेंट में काम करती है। कम्पनी भारत के आर्गेनाइज्ड सेक्टर में रिवेन्यू के हिसाब से प्रेसियन बेयरिंग केज बनाने वाली इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। 

कम्पनी का बिजनेस पुरी दुनिया में 25+ देशों में फैला हुआ है। अगर हम कम्पनी के रिवेन्यू की बात करें तो इस साल कम्पनी का रिवेन्यू पिछले साल के रिवेन्यू 875 करोड़ रुपए से बढ़कर 1350 करोड़ रुपए हो गया है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी इस समय के दौरान 45 करोड़ रुपए से 92 करोड़ रुपए हो गया है।

Harsha Engineering Company Brass, Steel and Polyamide Cages and Stamped Components की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी का Bearing cages मार्केट में इंडिया के 60% मार्केट पर कब्जा है। कम्पनी अभी तक 7200+ Bearing cages and 295+ इससे जुड़े दुसरे प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कर चुकी है।

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी 

कम्पनी के प्रोडक्ट Automotive, Railways, Aviation and Aerospace, Construction, Mining, Agriculture, Electricals and Electronic and Renewables sector में इस्तेमाल किए जाते हैं। 

इसके अलावा कम्पनी Solar EPC सेगमेंट में सभी Solar Photovoltaic Requirements के हिसाब से Complete Comprehensive Turnkey Solution प्रोवाइड करवाने का काम करती है।

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट के उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए तीन सब्सिडरी कम्पनियां भी है जोकि चाइना, नीदरलैंड्स और युएसए में स्थित है। तो आइए अब कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Harsha Engineering share price target 2023 in hindi

Harsha Engineering Company फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई दे रही है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग अच्छे प्राइज पर हुई है। अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे लिस्टिंग के बाद भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। 

ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक को पोजोटिव रेटिंग दे रहे हैं और कम्पनी के स्टोक मे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। Harsha Engineering share price target 2023 में 430 रुपए से लेकर 445 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Harsha Engineering share price target 2024 in hindi

कम्पनी अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों में से 450 करोड़ रुपए कम्पनी का कर्ज चुकाने और नयी मशीनरी पर खर्च करने जा रहा है। कम्पनी को अभी अपने क़र्ज़ पर हर साल 25 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाना पड़ता है। इससे कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा होता हुआ दिखाई देगा।

अगर हम Harsha Engineering share price target 2024 की बात करें तो आने वाले समय में मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2024 में 495 रुपए से लेकर 530 रुपए तक देखा जा सकता है।

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Harsha Engineering share price target 2025 in hindi

कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी को इंडिया से 29% और बाहर विदेशों से 71% रिवेन्यू आता है। कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से दो प्लांट इंडिया और बाकी के दो प्लांट चाइना और रोमानिया में है। 

कम्पनी का कस्टमर बेस भी काफी अच्छा है और कम्पनी के टाप 10 कस्टमर पिछले काफी समय से कम्पनीं के साथ जुड़े हुए हैं और यहां से कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 44% आता हुआ दिखाई देता है। 

अगर हम कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है और आने वाले समय में अपने क्लाइंट नेटवर्क को बढ़ावा देने का पुरा प्रयास करता हुआ दिखाई देगा। Harsha Engineering share price target 2025 में 630 रुपए से लेकर 675 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Harsha Engineering share price target 2030 in hindi

Harsha Engineering Company फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी है और यह अपने सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को इंडिया के साथ विदेशों में फैलाने पर विशेष ध्यान देता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी आने वाले समय में कुछ ओर सब्सिडरी कम्पनियों में इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देगा और अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए देश और विदेशों में नये प्रोजेक्ट प्लांट लगाता हुआ दिखाई देगा। Harsha Engineering share price target 2030 में 1300 रुपए से लेकर 1550 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kshitij Polyline Share Price Target in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग काफी अच्छे प्राइज पर हुई है और जानकारों का मानना है कि कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ को देखते हुए कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। 

इसलिए आप कम्पनी के स्टोक को लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं और यदि आप कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करने के लिए आप लोग थोड़ी गिरावट का इंतजार कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.harshaengineers.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Harsha Engineering Company FAQS

1. कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

कम्पनी हर्षा ग्रुप की कम्पनी है और इस कम्पनी की स्थापना 2010 में की गई थी। 

2. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 385 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी मैनेजमेंट अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए रुपए में से कुछ पैसा अपने क़र्ज़ को कम करने में युज करता हुआ दिखाई देगा। वैसे कम्पनी के पास 445 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 19.4% और ROCE 17.9% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 67.6 रुपए है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा Harsha Engineering Company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Osiajee Texfab share price target in future?


Previous Post Next Post