Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 कमाई का मौका

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या Jyoti resins company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Jyoti resins share price target क्या हो सकता है? इस कम्पनी की स्थापना 2006 में हुई थी और इस कम्पनी के स्टोक को 2012 में स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया था। उसके बाद से ही कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

Jyoti resins company के शेयर में पिछले पांच सालों में करीब 3600% की तेजी देखने को मिला है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Sanginita chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Jyoti resins and advesive ltd company business full details in hindi

Jyoti resins and advesive ltd company Synthetic resins advesive की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। आसान भाषा में समझें तो कम्पनी लकड़ी चिपकाने वाली गोंद की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। 

कम्पनी EURO 7000 ब्रांड के साथ अपने Wood Adhesives (White glue) प्रोडक्ट की सेलिंग करने का काम करती है। कम्पनी Wood Adhesives Segment में इंडिया की दुसरी बड़ी लिडिंग कम्पनी है।

कम्पनी अपने प्रोडक्ट का निर्माण करने के लिए raw material दुसरे देशों से आयात करती है और फिर अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्ट को फिनिशिंग टच देने का काम करती है। कम्पनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट Santej में है और कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 1500 TPM है। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी इस समय पर बिल्कुल कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास 60 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है जोकि हर साल बढ़ता दिखाई दे रहा है। तो वहीं पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी 2 करोड़ से बढ़कर 55 करोड़ रुपए हो गया है और इस समय के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 115% की Compounded Profits Growth देखने को मिला है।

कम्पनी के बिजनेस को देखते हुए जानकारों का मानना है कि कम्पनी आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। तो आइए ये जानने का प्रयास करते हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और हमारी टीम की टैक्निकल एनालिसिस के आधार पर भविष्य में Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jyoti resins share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे इस साल इस समय तक 200% की तेजी देखने को मिल रहा है। जिसका मुख्य कारण कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है और कम्पनी ने इस क्वार्टर अच्छा रिजल्ट जारी किया है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी की सेल्स में 83% का उछाल देखने को मिल रहा है और जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन बुक किया है। 

कम्पनी की क्वार्टर दर क्वार्टर बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए Jyoti resins share price target 2023 में इस गिरावट के बाद 1480 रुपए से लेकर 1530 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा था, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली देखने को मिल रहा है।

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Jyoti resins share price target 2024 in hindi

 कम्पनी अपने प्रोडक्ट के लिए कच्चा माल विदेशों से आयात करती है और फिर अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम पुरा करती है। और फिर अपने प्रोडक्ट को 500 ग्राम से 60 किलोग्राम की पैकिंग में अपने डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क की मदद से सेल्स करने का काम करती है।

कम्पनी इस समय पर अपनी 22 ब्रांचों की मदद से 12 स्टेट में 50 डिस्ट्रिब्यूटर की मदद से अपने प्रोडक्ट की सेल्स करती है। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के साथ अपने बिजनेस को भी इंडिया के बाकी बचे स्टेट में भी फैलाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। 

Jyoti resins share price target 2024 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कम्पनी के स्टोक की अब तक की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2024 में 1840 रुपए से लेकर 1975 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Jyoti resins share price target 2025 in hindi

Jyoti resins and advesive ltd company फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी इस समय पर एक कर्ज मुक्त कम्पनी है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट को आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने में कोई परेशानी आती हुई नहीं दिखाई देगी। कम्पनी की कुछ फेमस प्रोडक्ट EURO EXTRA, EURO EXTREME 3, EURO EWR etc है।‌

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई दे सकता है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के साथ अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में भी अच्छा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। ताकि कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी को ओर बेहतर किया जा सके और अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाई जा सकें। 

इससे कम्पनी के प्रोडक्ट पर कस्टमर का भरोसा भी बढ़ेगा और कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। Jyoti resins share price target 2025 कम्पनी के स्टोक की ग्रोथ को देखते हुए 2250 रुपए से लेकर 2470 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Shree bhavani paper mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Jyoti resins share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय तक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी अच्छी सेल्स ग्रोथ के साथ 15% OPM के साथ ग्रो करती हुई दिखाई दे रही है और किसी भी कम्पनी के लिए लगातार इतना अच्छा प्रोफिट मार्जिन बनाऐ रखना अपने आप में ही एक बड़ी बात है। 

अगर हम कम्पनी के फ्युचर प्लान की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाता हुआ दिखाई दे सकता है। जिसके चलते कम्पनी की सेल्स में फ्युचर मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।

अगर हम Jyoti resins share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास किया है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का आंकलन करने का प्रयास करें और कमेंट में हमें भी जरूर बताएं।

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा था। लेकिन अब कम्पनी के स्टोक मे थोड़ा सा गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 52 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी का स्टोक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखाई देगा।

इस गिरावट में आप लोग कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का प्लान बना सकते हैं। कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी है, इसलिए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड करके चल सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.euro7000.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Enphase Energy stock price forecast 

Jyoti resins and advesive ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

अभी कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.16% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 52 रुपए है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 34.5% और ROCE 46.2% है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 49.97% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post