Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, is mirza international share a good buy for long-term investment? क्या मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।  आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि भविष्य में मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कम्पनी के स्टोक मे 450% तक क्या उछाल देखने को मिला है। तो आइए पहले ये समझने की कोशिश करते हैं कि कम्पनी के स्टोक मे इतनी तेजी की वजह क्या है और कम्पनी का बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

Mirza International Ltd Company business daitels in hindi

Mirza International company Leader Footwear की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी इस सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी के कुछ फेमस ब्रांड Red Tape, Oaktrak, Mode & Bond Street हैं।‌ 

मिर्ज़ा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी का बिजनेस 24 देशों में फैला हुआ है और कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 32% Exports से आता है। कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश में छः मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां से कम्पनी हर साल 6.4 मिलियन जोड़ी शुज की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 12% Compounded growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स इस समय के दौरान 972 करोड़ रुपए से बढ़कर 1670 करोड़ रुपए हो गई है और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी 30% की Compounded Profits Growth देखने को मिला है।

कम्पनी के बिजनेस की अच्छी सेल्स ग्रोथ और नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी ने अपने कर्ज को भी कम किया है। कम्पनी के ऊपर इस समय पर 78 करोड़ रुपए का कर्ज है जोकि दो साल पहले तक 350 करोड़ रुपए होता था। इसके साथ ही कम्पनी के पास 730 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी मौजूद है।

मिर्जा इंटरनेशनल कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Mirza International share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Mirza International share price target 2023 in hindi

Mirza International Ltd Company की सेल्स में इस साल पिछले साल के मुकाबले जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अभी तक इस साल कम्पनी की सेल्स में 57% का उछाल देखने को मिल रहा है और इसी वजह से कम्पनी के स्टोक मे भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

पिछले छः महीने में कम्पनी के स्टोक मे 110% तक का उछाल देखने को मिला है। अगर कम्पनी की सेल्स में आने वाले क्वार्टर में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलता है तो Mirza International share price target 2023 में 350 रुपए से लेकर फिर से अपने हाई प्राइज 380 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Mirza International share price target 2024 in hindi

कम्पनी का बिजनेस माडल फ्युचर मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगा। क्योंकि कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले पांच सालों में कम्पनी के Red Tape ब्रांड की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कम्पनी के इस ब्रांड की सेल्स 140 करोड़ रुपए से बढ़कर 715 करोड़ रुपए हो गई है।

कम्पनी का बिजनेस आनलाइन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 32% आनलाइन प्लेटफार्म से ही आता है। कम्पनी ने Myntra, Flipkart, Amazon etc Online e-commerce platform के साथ टाईअप किया हुआ है। 

आने वाले समय में जैसे जैसे आनलाइन खरीदारी का चलन बढ़ता जाएगा, वैसे ही कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में भी इजाफा देखने को मिलेगा। कम्पनी के स्टोक के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए Mirza International share price target 2024 में 425 रुपए से लेकर 450 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी 

Mirza International share price target 2025 in hindi

आने वाले समय में कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ के कारण कम्पनी को अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर भी ध्यान देना पड़ेगा। अभी के समय कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की उत्पादन करने के लिए छः मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। लेकिन आने वाले समय में कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती सेल्स को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट नये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का प्लान भी बनाता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी को अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने में कुछ ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व मौजूद है। अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की सेल्स के साथ कम्पनी के प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो फ्युचर मे Mirza International share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 515 रुपए से लेकर 560 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Mirza International share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में ग्रोथ के हिसाब से काफी अच्छा माना जा सकता है। आने वाले समय में कम्पनी अपने बिजनेस को आनलाइन प्लेटफार्म पर ले जाने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट पर भी काम करती हुई दिखाई दे सकती है। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। Mirza International share price target 2030 में 1150 रुपए से लेकर 1325 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के बिजनेस में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिला है और इस वजह से कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 62.9 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

अभी के समय में कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से  गिरावट देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे आप लोग हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा पैसा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। 

कम्पनी के स्टोक ने अभी तक पिछले बीस सालों में 5400% की तेजी देखने को मिल चुका है और शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ के चलते कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में भी अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.mirza.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Kshitij Polyline Share Price Target in future

मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी की ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी की ROE 15.8% और ROCE 21.9% है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 29.0 है।

4. कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक का फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 62.8 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 67.90% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 78 करोड़ रुपए का कर्ज है। कम्पनी ने पिछले तीन सालों में अपने क़र्ज़ को काफी हद तक कम किया है। तीन साल पहले कम्पनी के ऊपर 357 करोड़ रुपए का कर्ज था। वैसे कम्पनी के पास इस समय पर 730 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है जोकि हर साल बढ़ता जा रहा है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में mirza international company के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post