Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 आनलाइन गेमिंग स्टोक

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Nazara Technologies Share Price Target क्या हो सकता है। कम्पनी के स्टोक ने अपने लिस्टिंग के समय अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया था और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 1700 रुपए के पार चला गया था।

 लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज बहुत ही कम आ गया है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Nazara Technologies Pvt Ltd Company business daitels in hindi,

Nazara Technologies Pvt Ltd Company आनलाइन गेमिंग के सेक्टर में काम करती है। Nazara Technologies is the leading India based diversified gaming and sports media platforms प्रोवाइड करवाने वाली कम्पनी है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ अफ्रीका और नार्थ अमेरिका के देशों में भी फैला हुआ है। 

कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ की आकांक्षा को देखते हुए देश के बिग बुल कहें जाने वाले स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला जी ने भी इस कम्पनी में अच्छा इंवेस्टमेंट किया हुआ है। राकेश झुनझुनवाला जी की कम्पनी के स्टोक मे 10% की एक बड़ी हिस्सेदारी है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर कर्ज ना के बराबर है और कम्पनी के पास 1030 करोड़ रुपए का अच्छा कैश रिजर्व भी है जोकि साल दर साल बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

तो वहीं कोरोना के बाद से पिछले दो सालों में कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 250 करोड़ रुपए से बढ़कर 720 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ के साथ कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है। 

पिछले दो सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट माइनस से 55 करोड़ रुपए हो गया है। आने वाले समय में आनलाइन गेमिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर ये अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट के बाद एक अच्छा ब्रेक आऊट देखने को मिल रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण गुगल की एक घोषणा को माना जा रहा है, जिसके तहत अब गुगल के प्ले स्टोर से आप लोग कम्पनी के आनलाइन गेम्स एप्स  को डाउनलोड कर सकते हैं। पहले कम्पनी के कुछ एप्स जैसे कि रम्मी और दुसरे गेमंबलिंग गेम को आप लोग गुगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते थे।

जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे तेजी देखने को मिल रहा है। लेकिन गुगल ने इसके लिए कुछ कंडीशन अप्लाई किया है, अगर कम्पनी अगले एक साल तक इन मापदंडों पर खरी उतरती है तो यह आगे भी चलता रहेगा, अन्यथा एक साल के बाद यह सुविधा गुगल प्ले स्टोर से फिर से बंद कर दी जा सकती है। इसलिए कम्पनी के सेल्स में आने वाले समय में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला जी के स्टेक वाली इस आनलाइन गेमिंग कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। Nazara Technologies Share Price Target 2023 में 665 रुपए से लेकर 710 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Nazara Technologies Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई देती है। और कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अभी हाल ही में अमेरिका की एक कम्पनी वाइल्ड वर्क्स का अधिग्रहण किया है। कम्पनी मैनेजमेंट ने इस कम्पनी का अधिग्रहण करने के लिए 82 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट किया है।

कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी है, इसलिए कम्पनी मैनेजमेंट को अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करने में कोई परेशानी आती हुई नहीं दिखाई देगी। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये आनलाइन गेम्स शुरू करता हुआ दिखाई देगा। Nazara Technologies Share Price Target 2025 में फिर से अपने हाई प्राइज 950 रुपए से 1075 रुपए तक पहुंच सकता है।

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2030 in hindi

आने वाले समय में इंडिया में स्मार्ट फोन का क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई देगा और कम्पनी को सस्ते डाटा का फायदा भी मिलता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में आनलाइन गेमिंग का कारोबार लगातार बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ नये कम्पनियों का अधिग्रहण भी करते हुऐ दिखाई दे सकती है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो हमने आपको कम्पनी के बिजनेस और फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में देने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2030 का स्वयं ही अनुमान लगाने का प्रयास करें और कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भी जरूर बताएं।

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

गुगल की घोषणा के बाद कम्पनी के स्टोक मे एक ब्रेक आऊट देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज हाउस जेफरीन कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में इंवेस्टमेंट करने के लिए सलाह देते हुए दिखाई दे रहा है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी है और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज से बहुत कम प्राइस पर मिल रहा है।

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुऐ ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी और कम्पनी का स्टोक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकतें हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.nazara.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Nazara Technologies Pvt Ltd Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 3500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 4 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 160 रुपए है।

3. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर नाममात्र 4 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1030 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व भी है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी के स्टोक मे प्रोमोटर होल्डिंग काफी कम है और यह कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक नेगेटिव बात है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 19.20% है। वैसे कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग 10.15% और DIIS होल्डिंग 5.50% है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में चल रहे कुछ सवालों का जवाब तो जरूर मिल गया होगा। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Dream folks share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post