Pidilite industries share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 मल्लटीबैगर स्टोक

Pidilite industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर पहुंच गए हैं।

Pidilite industries के शेयर ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 250% तक का रिटर्न दिया है। आज हम लोग इस आर्टिकल में इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या कम्पनी का स्टोक भविष्य में भी अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दे सकता है कि नहीं। लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Pidilite industries business daitels in hindi

Pidilite company Adhesives and Sealants, Construction Chemicals, Craftsmen products, DIY Products and Polymer emulsion प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इस समय पर 500+ प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। कम्पनी के मुख्य प्रोडक्ट में Fevicol, M-Seal, Fevikwik, Fevistik, Dr. Fixit जैसे पोपुलर ब्रांड शामिल हैं। कम्पनी के प्रोडक्ट Carpenter, Painters, Plumber, Mechanism, House holds और आफिसों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करने के लिए 23 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कम्पनी मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले समय में कुछ नये प्रोजेक्ट पर भी काम करती हुई दिखाई देगी। कम्पनी के पास इस समय पर इंडिया और इंडिया से बाहर 19 सब्सिडरी कम्पनियां हैं और कम्पनी का बिजनेस 80+ देशों में फैला हुआ है।

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की सेल्स करने के लिए काफी स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क भी है। इस समय पर कम्पनी के साथ 5000 डिस्ट्रिब्यूटर और 200000 से ज्यादा डिलर्स जुड़े हुए हैं।  अगर हम कम्पनी के बिजनेस की अब तक की ग्रोथ पर एक नजर डालें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स ग्रोथ में 12% Compounded Sales Growth देखने को मिला है। 

तो वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी पिछले पांच सालों से 20% से ऊपर चल रहा है, जिसको लगातार मैनैज रखना किसी भी कम्पनी की फ्युचर ग्रोथ के लिए अच्छे संकेत हैं।

Andhra Petrochemicals share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

तो आइए अब हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 420 करोड़ रुपए का कर्ज है, जोकि कम्पनी की मार्केट कैप को देखते हुए ज्यादा नहीं माना जा सकता और कम्पनी के पास इसके साथ 6400 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

कम्पनी ने पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है। कम्पनी की अब तक की ग्रोथ और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ दिखाई देगी। 

तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Pidilite company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Rama Phosphates share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Pidilite share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक का प्राइज इस समय पर अपने 52 weeks high के आसपास चल रहा है, जिस वजह से कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 107 पहुंच गया है। लेकिन फिर भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के स्टोक मे FIIS और DIIS ने भी अच्छी होल्डिंग बना रखी है। जिससे कम्पनी के स्टोक पर रिटेल इंवेस्टर का भरोसा बढता जा रहा है।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, जिस वजह से इस साल कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। Pidilite share price target 2023 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 2960 रुपए से लेकर 3075 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Pidilite share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी पुरा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी मैनेजमेंट ने पिछले पांच सालों में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम में इंवेस्टमेंट 150% तक बढ़ा दिया है। जिसके चलते कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड इंडिया के साथ विदेशों में भी बढ़ती हुई दिखाई देगी।

इस समय पर कम्पनी के पास 5 R&D प्लांट हैं। इनमें से तीन प्लांट इंडिया और दो प्लांट सिंगापुर में है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और आने वाले समय में कुछ नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा।

 Pidilite share price target 2025 में कम्पनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुऐ, जिसके तहत कम्पनी के स्टोक मे 27% CAGR Growth के चलते कम्पनी का स्टोक हर तीन सालों में डबल होता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इस समय पर कम्पनी एक लार्ज कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप भी बहुत ज्यादा हो गई है। जिस हिसाब से कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 3900 रुपए से लेकर 4250 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Pidilite share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के लॉन्ग टर्म टार्गेट की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है और कम्पनी को आप लोग एक तरह से मोनोपोली कम्पनी कह सकते हैं। 

कम्पनी का ROE 20.2% और ROCE 26.1% है, जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी ने अपने प्रमोटर और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है और इसी के चलते कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 75% है और ऐसा तभी देखने को मिलता है जब कम्पनी के प्रमोटर को अपने बिजनेस में फ्युचर मे ग्रोथ होने के आसार दिखाई देते हैं। 

कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाते हुए दिखाई देगी और कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम Pidilite share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको इस आर्टिकल में कम्पनी के बिजनेस माडल और दुसरे फंडामेंटल्स को विस्तार में समझाने का प्रयास किया है, जिसको ध्यान से पढ़कर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का अंदाजा लगाने का प्रयास करें और कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भी जरूर बताएं।

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक अभी के समय अपने बुक वैल्यू प्राइज 126 रुपए से बहुत महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने लाइफ टाइम हाई पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसलिए अभी के समय में कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करना ठीक नहीं कहा जा सकता। 

अगर कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से 10%-15% की गिरावट देखने को मिलता है तो ही आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे निवेश करने का प्लान बनाऐ।‌ Pidilite company फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई पड़ती है। इसलिए आप लोग इस कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। 

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.pidilite.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Pidilite company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Pidilite company market cap?

कम्पनी एक लार्ज कैप कम्पनी है और इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 145000 करोड़ रुपए के आसपास चल रहा है।

2. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.36% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 126 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 420 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 6400 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 70% है जबकि FIIS होल्डिंग 11% और DIIS की कम्पनी के स्टोक मे 7.80% होल्डिंग है।

दोस्तों हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा  Pidilite company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future



Previous Post Next Post