Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 बेस्ट कैमिकल स्टोक

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future? Is Supriya Lifescience Share a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग एकदम से ठीक जगह पर हैं। 

आज हम लोग इस आर्टिकल में Supriya Lifescience Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने का प्रयास करेंगे। लेकिन कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले हम Supriya Lifescience Company की फाइनेंशियल कंडीशन और कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने का प्रयास कर लेते हैं, ताकि कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में मदद मिल सके।

Supriya Lifescience Company full business Daitels in hindi

यह कम्पनी Active Pharmaceutical Indgedients (API) की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। जोकि विटामिन से लेकर अस्थमा और एलर्जी की दवाएं बनाने के काम आता है। कम्पनी इस समय पर 38 प्रकार के Active Pharmaceutical Indgedients (API) की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। 

कम्पनी Chlorpheniramine Maleate, Salbutamal Sulphate और Ketamine Hydrochloride कैमिकल की इंडिया की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के बाहर 86 देशों में फैला हुआ है। कम्पनी अपने 346 डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क के साथ युरोप, लैटिन अमेरिका, और एशिया के दुसरे देशों में अपने 1296 कस्टमर को अपना माल सप्लाई करती है। 

कम्पनी का ज्यादातर रिवेन्यू इंडिया से बाहर के देशों से ही आता हुआ दिखाई देता है। इंडिया से कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का सिर्फ 22.5% ही आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी के अच्छे क्लाइंट नेटवर्क को देखते हुऐ जानकारों का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को पहले से कम किया है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 27 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि पहले यह कर्ज 80 करोड़ रुपए हुआ करता था। कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी के पास 600 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है, जोकि हर साल डबल होता हुआ दिखाई दे रहा है। 

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 24% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और यह पिछले पांच सालों में 184 करोड़ रुपए से बढ़कर 530 करोड़ रुपए हो गई है। इस समय के दौरान कम्पनी के नेट प्रॉफिट में 93% Compounded growth देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट 6 करोड़ रुपए से बढ़कर 150 करोड़ रुपए हो गया है। 

अगर हम ओवरऑल कम्पनी के फंडामेंटल्स को ध्यान से देखें तो कम्पनी काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई पड़ती है। तो आइए कम्पनी के बिजनेस की अब तक की ग्रोथ और कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे तेजी के आसार को देखते हुए यह समझने का प्रयास करते हैं कि आने वाले समय में Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Supriya Lifescience Share Price Target 2023 in hindi

Supriya Lifescience Company का आईपीओ 28 Dec 2021 को स्टोक मार्केट में लिस्ट किया गया था। कम्पनी के स्टोक को अपने आईपीओ के लिस्टिंग पर ही जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। कम्पनी के स्टोक को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने लाइफ टाइम हाई 602 रुपए तक पहुंच गया था। 

लेकिन फिर कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिला और कम्पनी के स्टोक का प्राइज अपने लिस्टिंग प्राइज के आसपास पहुंच गया। लेकिन कम्पनी के प्रोडक्ट की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और बढ़ते नेट प्रॉफिट मार्जिन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है। 

जिसको देखते हुए Supriya Lifescience Share Price Target 2023 में 365 रुपए से लेकर 390 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Supriya Lifescience Share Price Target 2024 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज 2024 में फिर से अपने लाइफ टाइम हाई प्राइज के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। 

Supriya Lifescience Share Price Target 2025 in hindi

कम्पनी के पास अच्छा क्लाइंट नेटवर्क है और कम्पनी का 40% रिवेन्यू इसके टाप 10 कस्टमर से आता है और ये कस्टमर कम्पनी के साथ पिछले नौ सालों से जुड़े हुए हैं। जिससे यह साबित होता है कि कम्पनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी है। 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को ओर बेहतर बनाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेगमेंट में काफी पैसा इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के R&D सेगमेंट में इस समय पर 23 Scientist काम कर रहे हैं। कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के साथ अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी पुरा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाई जा सकें। 

इस समय पर कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 81% रिवेन्यू अपने टाप टेन प्रोडक्ट से आता है। कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में कुछ नये प्रोडक्ट लॉन्च करता हुआ दिखाई देगा ताकि कम्पनी की सेल्स में फ्युचर मे अच्छा उछाल देखने को मिल सकें। Supriya Lifescience Share Price Target 2025 में 620 रुपए से लेकर 655 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Supriya Lifescience Share Price Target 2030 in hindi

कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल काफी अच्छी कम्पनी दिखाई दे रही है। लेकिन कम्पनी की सेल्स इंडिया में कम देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने अनुभव से आने वाले समय में इंडिया में भी अपनी सेल्स को बढ़ाने में कामयाब होता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी का ROE 34.4% और ROCE 43.2% है। जिसको देखकर यह बात तो साफ हो जाती है कि कम्पनी ने अपने प्रमोटर को अच्छा प्रोफिट बना कर दिया है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे प्रमोटर होल्डिंग 68.24% है जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए काफी अच्छी बात है। Supriya Lifescience Share Price Target 2030 में 1125 रुपए से लेकर 1270 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

मार्केट में गिरावट के चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अपने हाई प्राइज 602 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। स्टोक मे इस गिरावट के समय में आप लोग खरीदारी करके लम्बे समय तक के लिए कम्पनी के स्टोक को होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.supriyalifescience.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Supriya Lifescience Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. Supriya Lifescience Company market cap?

Supriya Lifescience Company market cap इस समय पर 2450 करोड़ रुपए है।

2. Supriya Lifescience Share Price 52 Weeks High and low price?

Supriya Lifescience Share Price 52 Weeks High 602 रुपए और 52 Weeks low price 292 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.17% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 76.5 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 27 करोड़ रुपए कर्ज है और कम्पनी के पास इस समय पर 600 करोड़ रुपए है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 68.24% है। कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग 6% और DIIS होल्डिंग 10.33% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post