Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 होल्ड या सेल

Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि कम्पनी क्या काम करती है। यह बैंक इंडिया के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना 11 Oct 1921 में की गई थी। 

इस समय पर बैंक की पुरे इंडिया में 509 ब्रांच हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर ब्रांच 370 तमिलनाडु में ही हैं। अगर आने वाले समय में यह बैंक अपने बिजनेस को पुरे इंडिया में अच्छे से फैलाने में कामयाब हो जाता है तो तो बैंक भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकता है। वैसे इस समय पर भी बैंक की CAGR ग्रोथ दुसरे बैंकों से ज्यादा देखने को मिल रही है, और बैंक अच्छा प्रोफिट बुक कर रहा है। बैंक का NPA भी कम होता हुआ दिखाई दे रहा है।

तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है? क्या कम्पनी का स्टोक Long term में अपने निवेशकों को मल्लटीबैगर रिटर्न दे सकता है?

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Tamiland Marcantile Bank (TMB) Share Price Target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग अपने आईपीओ प्राइज बैंड के आसपास ही हुई है। अब सभी के दिमाग में यही चल रहा है कि क्या कम्पनी के स्टोक को होल्ड किया जाए या फिर बेंच दिया जाऐ। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस समय पर इंडियन स्टोक मार्केट में पोजेटिव सेंटिमेंट बने हुए हैं और कम्पनी ने भी इस क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन किया है। 

जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे उछाल भी देखने को मिल सकता है।‌ Tamiland Marcantile Bank share price target 2023 में 545 रुपए से लेकर 565 रुपए तक देखने को मिल सकता है।‌ वैसे कम्पनी के स्टोक का प्राइज महंगें वोलिवेशन पर किया गया है, इस वजह से कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Tamiland Marcantile Bank share price target 2024 in hindi

कम्पनी फाइनेंशियल काफी मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है और बैंक का रिवेन्यू, एस्टेट और प्रोफिट लगातार बढ़ रहा है। लेकिन कम्पनी का ज्यादातर बिजनेस तमिलनाडु में ही फैला हुआ है। कम्पनी ने इस आईपीओ के जरिए 830 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह आईपीओ बिल्कुल फ्रेश इश्यू है। कम्पनी आईपीओ के द्वारा जुटाए गए पैसों को अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देगी।

कम्पनी इन पैसों से दुसरे स्टेट में भी अपने ब्रांच और ATM खोलते हुए दिखाई देगी। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। कम्पनी का ROE 16% और ROCE 22% है, जिससे यह मालूम पड़ता है कि कम्पनी ने अपने प्रमोटर को अच्छा प्रोफिट बना कर दिया है। 

बैंक के बढ़ते कस्टमर के साथ बैंक का OPM भी 11% से बढ़कर 19% हो गया है। Tamiland Marcantile Bank share price target 2024 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 580 रुपए से लेकर 615 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tamiland Marcantile Bank share price target 2025 in hindi

यह बैंक अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाने की पुरी कोशिश करता है। जिसके चलते बैंक के 80% कस्टमर पिछले पांच सालों से बैंक से जुड़े हुए हैं। बैंक अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, आनलाइन बिल पेमेंट जैसी डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करवाता हुआ दिखाई देता है।

कम्पनी का बिजनेस अभी कम जगह पर फैला हुआ है लेकिन जहां पर भी यह बैंक अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाता है, वहां पर इसकी अच्छी सर्विस के चलते इसके कस्टमर दुसरे बैंकों के मुकाबले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बैंक की ब्रांच देश के दुसरे राज्यों में भी खोलता हुआ दिखाई देगा। जिससे बैंक के प्रोफिट में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिसके चलते Tamiland Marcantile Bank share price target 2025 में 690 रुपए से लेकर 735 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tamiland Marcantile Bank share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के लम्बे समय के प्राइज टार्गेट की बात करें तो बैंक फाइनेंशियल और फंडामेंटली ठीक ठाक दिखाई दे रहा है और बैंक का NPA भी लगातार कम होता हुआ दिखाई दे रहा है, और बैंक का मैनेजमेंट भी अच्छा दिखाई दे रहा है। 

बैंक की अब तक की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि अगर कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को आने वाले समय में अच्छे तरीके से मैनेज करता है तो बैंक की ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता।

अगर हम Tamiland Marcantile Bank share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में बैंक के बारे में डिटेल में समझाने का प्रयास किया है। अब आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर स्वयं ही कम्पनी के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का अंदाजा लगाने का प्रयास करें और कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भी जरूर बताएं। 

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tamiland Marcantile Bank के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 8500 रुपए है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.96% है। 

3. कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन Mr. Bala Krishna Prabaharam और मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Rama Moorthy Ji हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस के फ्युचर को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

नोट:- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट में उतार चढाव देखने को मिलता है। 

ये भी पढ़ें:-

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

 

Previous Post Next Post