United Spirits share price target 2023, 2024, 2025, 2030? बेस्ट मिडकैप स्टोक

United Spirits share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या United Spirits Company के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का स्टोक लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों अगर आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में United Spirits share price target in future क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस ग्रोथ और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

जैसा कि नाम से ही मालूम पड़ता है कि कम्पनी शराब का उत्पादन करने का काम करती है। कम्पनी इस सेक्टर में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी का Spirits industries में 25% और Whisky segments में इंडिया की 40% मार्केट पर कब्जा है।

कम्पनी के पास इस समय पर Scotch whisky के 80+ ब्रांड हैं, जिनमें से मुख्य Johnnie Walker, Black Dog, Black & White, Vat 69, Antiquity, Signature, Royal Challenge, MC Dowells No.1, Captain Morgan जैसे ब्रांड हैं।

Tamiland Marcantile Bank share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने की लगातार अच्छी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपनी सब्सिडरी कम्पनी Diageo PLC Global leader में 56% का स्टेक खरीदा हुआ है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से लगातार अपने क़र्ज़ को कम करने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है।

और इसी के चलते पिछले तीन सालों में कम्पनी का कर्ज 4100 करोड़ रुपए से घटकर 600 करोड़ रुपए हो गया है। जिससे कम्पनी को अब अपने क़र्ज़ पर कम ब्याज देना पड़ेगा। वैसे कम्पनी के पास 5000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है जोकि हर साल बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 

कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज कम करने के लिए Diageo PLC Global leader Company के वेस्ट पड़े एस्टेट और United Breweries Company के अपने स्टेक को बेच दिया है।

वैसे कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रहा है। अगर हम पिछले पांच सालों का डाटा चेक करें तो कम्पनी में 2% Compounded Sales Growth देखने को मिला है। लेकिन कम्पनी के प्रोफिट में हर साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में United spirits share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या देखने को मिल सकता है?

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

United Spirits share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में इस साल 18% की तेजी देखने को मिल रहा है। अगर यह तेजी आगे भी बरकरार रहती है तो कम्पनी के प्रोफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। जिसके कम्पनी मैनेजमेंट अपने बचे हुए कर्ज को भी खत्म करने का प्रयास करते हुए दिखाई देगा। जिसके कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर बहुत कम ब्याज चुकाना पड़ेगा। अभी के समय में कम्पनी को हर साल 85 करोड़ रुपए कर्ज के रूप में चुकाने पड़ रहें हैं। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से 15% की गिरावट देखने को मिल रहा है। अगर आने वाले समय में इंडियन स्टोक मार्केट में तेजी देखने को मिलता है तो United Spirits share price target 2023 में अपने हाई प्राइज 1020 को पार करता हुआ दिखाई दे सकता है।

अगर कम्पनी का स्टोक अपने पहले प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को दुसरे प्राइज टार्गेट 1060 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

United Spirits share price target 2025 in hindi

कम्पनी शराब उत्पादन के मामले में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की उत्पादन करने के लिए 47 Facilities हैं और कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की सेल्स के लिए 70000 Outlets का स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है जोकि कम्पनी को ओर मजबूत बनाने का काम करता है।

अगर हम United Spirits share price target 2025 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे पिछले पांच सालों में सिर्फ 70% की तेजी देखने को मिला है। जिसको ध्यान में रखते हुए कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2025 में 10%-12% Compounded growth के साथ 1375 रुपए से लेकर 1440 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2030 in hindi

कम्पनी Scotch whisky के सेगमेंट में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी वीआईपी ब्रांड शामिल हैं। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये ब्रांड भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। 

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ ओर कम्पनियों का अधिग्रहण करता हुआ दिखाई देगा। और कम्पनी के बढ़ते नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी अपने क़र्ज़ को भी पुरी तरह खत्म करने का प्रयास करती हुई दिखाई देगी।

जिससे कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा और कम्पनी को अच्छा नेट प्रॉफिट होता हुआ दिखाई देगा। United Spirits share price target 2030 में 2750 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jyoti resins share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के बावजूद भी कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 53.4 देखने को मिल रहा है, जोकि काफी ज्यादा महंगा दिखाई पड़ता है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 70 रुपए से बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

लेकिन हम सब जानते हैं कि अच्छी कम्पनियों के स्टोक कभी भी सस्ते प्राइज पर नहीं मिलते हैं। कम्पनी के अच्छे फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक मे गिरावट को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है। 

वैसे आप लोग कम्पनी के स्टोक मे हर गिरावट में थोड़ा थोड़ा पैसा इंवेस्टमेंट करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं। कम्पनी इस समय पर एक मिडकैप कम्पनी है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सक्षम है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.diageoindia.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

United Spirits Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 61000 करोड़ रुपए चल रही है। कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price? 

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 1020 रुपए और 52 weeks low 710 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 19.8% और ROCE 24.2% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 600 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि यह कर्ज दो साल पहले तक 4000 करोड़ रुपए तक देखने को मिलता था। कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को कम करने के लिए अपनी सब्सिडरी कम्पनी Diageo PLC के खराब पड़े एस्टेट और दूसरे घाटे में चल रहे बिजनेस को बेच दिया है और कम्पनी ने अपने United Breweries Company के अपने स्टेक को भी बेच दिया है और इस पैसे को कम्पनी मैनेजमेंट ने अपना कर्ज कम करने में युज किया है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 56.73%, FIIS होल्डिंग 16.76%, DIIS होल्डिंग 10.85% है और कम्पनी के स्टोक मे पब्लिक होल्डिंग इस समय पर 15% के आसपास चल रही है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

BLS Infotech share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Gayatri sugar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

BLS International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 



Previous Post Next Post