Vinus Pipes and Tubes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 स्टोक मे जबरदस्त तेजी

Vinus Pipes and Tubes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या vinus pipes and tube company का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? 

दोस्तों vinus pipes and tube company का आईपीओ मई 2022 में लाया गया था। उसके बाद से कम्पनी के स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। कम्पनी के बिजनेस की सेल्स ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिला है, इसी के चलते कम्पनी के स्टोक के प्राइज में लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है।

आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में Vinus pipes and tubes company future share price target क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी क्या काम करती है और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

Vinus Pipes and Tubes Ltd Company business daitels in hindi

वीनस पाइप्स एण्ड टयुब्स कम्पनी एक गुजरात बेस कम्पनी है। कम्पनी स्टेनलेस स्टील पाइप्स एण्ड टयुब्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी मुख्य रूप से दो सेगमेंट स्टेनलेस स्टील सिमलेस और वेल्लड पाइप्स एण्ड टयुब्स की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। 

10 सितंबर 2022 को कम्पनी मैनेजमेंट द्वारा घोषणा की गई है कि कम्पनी को स्टेनलेस स्टील सिमलेस और वेल्लड पाइप्स एण्ड टयुब के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मंजूरी मिल गई है। BIS द्वारा इस सेगमेंट में मान्यता प्राप्त करने वाली यह देश की पहली कम्पनी है। 

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

कम्पनी के प्रोडक्ट रसायन, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, बिजली, फार्मास्युटिकल, तेल और गैस के सेक्टर के साथ कागज इंडस्ट्रीज में युज किये जाते हैं। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 70 करोड़ रुपए का कर्ज है और कम्पनी को अपने इस कर्ज की एवेज में हर साल 7 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट देना पड़ता है। वैसे कम्पनी के पास 113 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है जोकि साल दर साल बढ़ता जा रहा है। तीन साल पहले कम्पनी का कैश रिजर्व सिर्फ 3 करोड़ रुपए होता था।

पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स में 48% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 120 करोड़ रुपए से बढ़कर 390 करोड़ रुपए हो गई है। तो वहीं कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी इस समय के दौरान 100% से भी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दिया है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट पिछले तीन सालों में 4 करोड़ से बढ़कर 32 करोड़ रुपए हो गया है। 

कम्पनी ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी आगे आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकती है। 

तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस और दुसरे फंडामेंटल्स की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि फ्युचर मे Vinus Pipes and Tubes share price target 2023, 2024, 2025, 2030 में क्या हो सकता है?

Servotech Power Systems share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vinus Pipes and Tubes share price target 2023 in hindi

कम्पनी के स्टोक के प्राइज अपने आईपीओ लिस्टिंग से ही लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन जब से कम्पनी को स्टेनलेस स्टील सिमलेस और वेल्लड पाइप्स एण्ड टयुब के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मंजूरी मिली है, तब से कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है।

अगर हम वीनस पाइप्स एण्ड टयुब्स शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे इस समय अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनी की सेल्स में भी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2023 में 865 रुपए से लेकर 890 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future 

Vinus Pipes and Tubes share price target 2024 in hindi

कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है और इसके साथ कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कम्पनी अच्छा नेट प्रॉफिट बुक कर पा रही है। कम्पनी अपने आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों में से 400 करोड़ रुपए अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और नयी मशीनरी लगाने में इस्तेमाल करती हुई दिखाई देगी।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो हेल्दी कारोबारी दृष्टिकोण के कारण आने वाले समय में भी कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। Vinus Pipes and Tubes share price target 2024 में 955 रुपए से लेकर 990 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kshitij Polyline Share Price Target in future

Vinus Pipes and Tubes share price target 2025 in hindi

कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते और लगातार बढ़ते कैश रिजर्व के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई दे सकता है। और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी खत्म करता हुआ दिखाई देगा।

क्योंकि कम्पनी को अपने क़र्ज़ पर इस समय पर 7 करोड़ रुपए का ब्याज देना पड़ता है। अगर कम्पनी कर्ज मुक्त होगी तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट में भी अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। Vinus Pipes and Tubes share price target 2025 में  1060 रुपए से लेकर 1135 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Vinus Pipes and Tubes share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी के अब तक के मिल रहें आंकड़ों को देखते हुऐ ऐसा लग रहा कि कम्पनी का बिजनेस फ्युचर में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकता है। कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर काफी कम है। इसलिए इस प्रकार की अच्छे फंडामेंटल्स वाली छोटी कम्पनियों में भविष्य में अच्छा ग्रोथ देखने को मिलता है।

कम्पनी की मार्केट कैप अभी 1100 करोड़ के आसपास है। अगर आने वाले समय में कम्पनी की मार्केट कैप दस हजार करोड़ रुपए हो जाती है तो कम्पनी के स्टोक मे 1000% तक का उछाल देखने को मिलेगा और कम्पनी की ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। कम्पनी के स्टोक मे Long term में एक बेस्ट मल्टीबैगर स्माल कैप स्टोक साबित हो सकता है। 

Osiajee Texfab share price target in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

12 September 2022 को आई खबर के बाद कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिला है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से थोड़ी बहुत गिरावट देखने को जरुर मिल सकता है। अगर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से 10% तक गिरावट देखने को मिलता है तो कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का सही समय हो सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.venuspipes.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Vinus Pipes and Tubes Ltd Company FAQS

1. Vinus Pipes and Tubes Ltd Company market cap?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 38.5 चल रहा है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 37.6% और ROCE 36.4% है। जोकि एक छोटी कम्पनी होते हुए काफी अच्छा माना जा सकता है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 84.4 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

इस समय पर कम्पनी के ऊपर 70 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 115 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 48.80% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा vinus pipes and tube ltd company के बारे में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की टैक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट अवश्य पढ़ें, धन्यवाद। 

ये भी पढ़ें:-

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Nazara Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Dicepher Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shakti Pumps share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post