Visagar Polytex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 ओपरेटर स्टोक

Visagar Polytex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

दोस्तों visagar polytex Ltd company एक बहुत ही छोटी कम्पनी है और कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर की चाल की वजह से काफी ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है। वैसे कम्पनी के स्टोक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 100% से ज्यादा का रिटर्न कमा कर दिया है। तो आइए कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने से पहले कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Visagar Polytex Company Business Daitels in hindi,

Visagar Polytex Company की स्थापना 1983 में हुई थी। कम्पनी Textiles and Readymade Fabrics की Manufacturing, Trading और Wholesale Retailer है। कम्पनी मुख्य रूप से लेडिज फैशन गारमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। कम्पनी Ladies Sarees, Suits and Lehengas की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है।‌

कम्पनी का मुख्य ब्रांड Vividha brand है और कम्पनी इसी ब्रांड के साथ Showroom and Franchise based outlets चलाने का काम करती है। कम्पनी का बिजनेस गुजरात, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, और महाराष्ट्र में फैला हुआ है।

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कोरोना काल के बाद से कम्पनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 80 करोड़ रुपए से घटकर 4 करोड़ रुपए रह गई है और जिसके चलते कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस में देखने को मिल रहा है। 

कम्पनी की सेल्स में लगातार चलती गिरावट के कारण कम्पनी के ऊपर कर्ज भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर करीबन आठ करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी का कैश रिजर्व भी माइनस दस करोड़ रुपए चल रहा है।  जिसके चलते कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी दिखाई पड़ती है। तो चलिए आज हम लोग यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Visagar Polytex share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Shree bhavani paper mills share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Visagar Polytex share price target 2023 in hindi

वैसे तो कम्पनी फंडामेंटली काफी कमजोर कम्पनी दिखाई दे रही है लेकिन कम्पनी के स्टोक मे फिर भी अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है और ऐसा इसलिए हो रहा है कि कम्पनी के स्टोक को पिछले एक साल से ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है।

अगर हम Visagar Polytex share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज ओपरेटर गेम के चलते 1.80 रुपए से लेकर 2.25 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Visagar Polytex share price target 2024 in hindi

कम्पनी का ROE और ROCE भी माइनस में चल रहा है जोकि यह दर्शाता है कि कम्पनी ने पिछले कुछ सालों से अपने प्रमोटर को कोई रुपया कमाकर नहीं दिया है। और जिसके चलते कम्पनी के ऊपर काफी कर्ज भी देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छा प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है और कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कर्ज को कम करने के लिए अपने गुड़गांव वाली युनिट को बेच दिया है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे आगे भी बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज ओपरेटर गेम के चलते फिर से अपने हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है। Visagar Polytex share price target 2024 में 3.10 रुपए से लेकर 3.50 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

Kritika wires share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Visagar Polytex share price target 2025, 2030 in hindi

क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

कम्पनी की सेल्स में कोरोना के बाद से ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है। अगर आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को अच्छे ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो फिर से कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अगर हम कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के हालात लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने के लिए बिल्कुल भी सही नहीं हैं।

और यदि आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो हमारी आपसे यही राय रहेगी कि आप लोग इस प्रकार के स्टोक से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा। लेकिन यदि आप रिस्क लेना चाहते हैं तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे कम से कम पैसों का इंवेस्टमेंट करें। अगर हम Visagar Polytex share price target 2025, 2030 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस प्रकार के पैनी स्टोक का प्राइज किस समय पर कितना बढ़ जाए कोई नहीं कह सकता।‌ 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक के प्राइज में इस समय पर अपने 52 weeks high 3.45 रुपए से अच्छा गिरावट देखने को मिल रहा है। यदि आप रिस्क लेने वाले इंवेस्टर हैं और ओपरेटर द्वारा चलाए जा रहे स्टोक की तलाश कर रहे हैं तो आप लोग इस समय स्टोक की गिरावट में एक छोटी क्वांटिटी में रुपए लगाकर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.visagarpolytex.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Pidilite share price target 2023, 2025, 2030 in future 

Visagar Polytex Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी एक बहुत छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 45 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price?

कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high 3.44 रुपए और 52 weeks low price 0.70 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE दोनों माइनस में चल रहे हैं।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 0.63 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 8 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी का कैश रिजर्व भी माइनस 10 करोड़ रुपए चल रहा है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 5.64% है जोकि बहुत कम है। कम्पनी में पब्लिक होल्डिंग 94.26% है। 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स को समझने के साथ कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अंदाजा लगाने में भी जरूर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Mazagon Dock Shipbuilders share price target 2023, 2025, 2030 in hindi 

Supriya Lifescience Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Rajratan global share price target 2023, 2025, 2030 in future

Appollo pipes share price target 2023, 2025, 2030 in future

Maximus Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in hindi

Morepen Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Rama Steel Tubes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mishtann fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Icron International Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Previous Post Next Post