Gokul agro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 मल्लटीबैगर पैनी स्टोक

Gokul agro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is Gokul Agro share a good buy for short term and long term Investment? क्या गोकुल एग्रो कम्पनी का स्टोक शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। आज हम लोग इस आर्टिकल में Gokul Agro Ltd Company के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने का प्रयास करेंगे। 

लेकिन किसी भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी होता है कि उस कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में  ग्रोथ की क्या संभावनाएं हैं। तो आइए हम लोग भी कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का अनुमान लगाने से पहले गोकुल एग्रो कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Gokul Agro Ltd Company business daitels in hindi

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी की स्थापना 2014 में हुई थी। कम्पनी विभिन्न प्रकार के Edible oil, Non edible oils and meals की मैन्युफैक्चरिंग और प्रोशिंग करने का काम करती है। कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए गुजरात के गांधीधाम में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।

इस समय पर कम्पनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 25+ ब्रांड शामिल हैं। जिनमें से मुख्यत Vitalife, Zaika, Mahek, Richfield, Biscopride, Puffpride and pride etc शामिल हैं। 

कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा 86% Edible oil और इसके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट से आता है। अभी के समय कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 90% इंडिया और 10% बाहर विदेशों से आता हुआ दिखाई देता है। 

अगर हम कम्पनी के कस्टमर की बात करें तो कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में Parle, ITC Ltd, Britannia industries Ltd, Godrej industries Ltd etc बड़ी बड़ी कंपनिया इसके कस्टमर लिस्ट में शामिल हैं। कम्पनी का बिजनेस इस समय पर 35+ देशों में और इंडिया के 17 स्टेट में फैला हुआ है। 

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 305 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, जोकि कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उठा रखा है। वैसे कम्पनी के पास 442 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में  19% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 4288 करोड़ रुपए से बढ़कर 10390 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन कम्पनी का OPM 2% चल रहा है जोकि कोई खास नहीं माना जा सकता, लेकिन फिर भी कम्पनी के नेट प्रॉफिट में पिछले पांच सालों में 44% की Compounded Profits Growth देखने को मिल रहा है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट इस समय के दौरान 15 करोड़ रुपए से बढ़कर 123 करोड़ रुपए हो गया है।

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी फाइनेंशियल और फंडामेंटली ठीक ठाक कम्पनी दिखाई देती है। तो आइए कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Gokul Agro share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Gokul agro share price target 2023 in hindi

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी में ग्रोथ की काफी संभावनाएं दिखाई देती है। कम्पनी के पास एक अच्छा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और अच्छा डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क है। इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की सप्लाई के लिए 500+ डिस्ट्रिब्यूटर हैं।

कम्पनी की लगातार बढ़ती सेल्स ग्रोथ को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। अगर हम गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो डोमेस्टिक ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने शार्ट टर्म में Gokul Agro share price target 2023 के लिए 115 रुपए का टार्गेट दिया है। अगर स्टोक इस टार्गेट को पुरा कर लेता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 130 रुपए के दूसरे टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gokul agro share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए हर प्रकार की संभव कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। और इसी के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए Krishna patnam port, Andhra Pradesh में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रहा है।

इसी के चलते कम्पनी मैनेजमेंट ने मार्केट से कर्ज भी उठा रखा है। कम्पनी के इस प्रोजेक्ट के पुरा हो जाने के बाद कम्पनी की सेल्स में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छे उछाल की संभावना देखने को मिलता है। Gokul Agro share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 185 रुपए से लेकर 225 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gokul agro share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो कम्पनी का बिजनेस माडल भविष्य में अच्छी ग्रोथ करता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में Edible Oils की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए पुरा प्रयास करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी का बिजनेस अभी इंडिया में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों के चलते भविष्य में विदेशों में भी कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। Gokul agro share price target 2030 में 430 रुपए से लेकर 485 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Atlanta Ltd Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

क्या गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अपने ऊपरी स्तरों से अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 7.90 देखने को मिलता है। लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 32.9 रुपए से महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देता है। 

लेकिन कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी का स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते हुए दिखाई देगी। कम्पनी के स्टोक मे गिरावट के कारण इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए सही समय माना जा सकता है।

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. गोकुल एग्रो कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी एक स्माल कैप कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 1200 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. Gokul agro share price 52 weeks high and low price?

Gokul Agro share price 52 weeks high 137 रुपए और 52 weeks low 41 रुपए है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 29.9% और ROCE 31.9% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 32.9 रुपए है।

5. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है।

नहीं कम्पनी अभी एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी अपने टोटल प्रोफिट को कम्पनी की ग्रोथ पर खर्च करते हुऐ दिखाई देती है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 72.17% और पब्लिक होल्डिंग 27.61% है।

7. गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के ऊपर इस समय पर 305 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 442 करोड़ रुपए का कर्ज है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.gokulagro.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको गोकुल एग्रो लिमिटेड कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post