Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 मल्लटीबैगर आईटी सेक्टर स्टोक

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक Long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Mindtree share price target in future में क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस की डिटेल्स और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Mindtree Company business daitels in hindi

कम्पनी International Information Technology Consulting and Implementation के सेक्टर में काम करती है। सिम्पल शब्दों में समझें तो कम्पनी ग्लोबली साफ्टवेयर डेवलपमेंट करने का काम करती है।

माइंडट्री कम्पनी साफ्टवेयर डेवलपमेंट में मुख्य रूप से Application development maintenance, Business process management, Business technology consulting, Cloud, Independent testing, Infrastructure management services, Mobility and SAP services की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम करती है।

कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ बाहर विदेशों में USA, UK, Canada, Japan, Singapore, Australia, Germany, Sweden and France के साथ काफी सारे देशों में फैला हुआ है। 

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 580 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 5600 करोड़ रुपए का जबरदस्त कैश रिजर्व भी मौजूद है। इसलिए हम लोग इस कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन को अच्छी कह सकते हैं। 

माइंडट्री कम्पनी की सेल्स में भी साल दर साल अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 15% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और कम्पनी की सेल्स 5500 करोड़ रुपए से बढ़कर 11000 करोड़ रुपए हो गई है। और कोरोनावायरस के बाद कम्पनी के OPM में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है और यह 14% से बढ़कर 21% हो गया है।

कम्पनी ने पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और आईटी सेक्टर की कम्पनियों में फ्युचर मे ग्रोथ के आसार को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। तो आइए हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Atlanta Ltd Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Mindtree share price target 2023 in hindi

अभी के समय में अमेरिका में आर्थिक मंदी की आकांक्षा को देखते हुऐ सभी आईटी सेक्टर की कम्पनियों के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रहा है। लेकिन माइंडट्री कम्पनी की सेल्स में इस साल अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है। 

कम्पनी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा रिजल्ट पेश कर रही है। जिसके चलते स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में फिर से अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अगर हम माइंडट्री कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो जे पी मार्गेन के स्टोक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में Mindtree share price target 2023 में 3750 रुपए तक देखने को मिल सकता है। 

अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक के दुसरे प्राइज टार्गेट 3900 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Mindtree share price target 2025 in hindi

कम्पनी की सेल्स के साथ कोरोनावायरस के बाद कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा उछाल देखने को मिला है। और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन 14% से बढ़कर 21% हो गया है। 

कम्पनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम पर भी हर साल अच्छा पैसा इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई देती है। कम्पनी मैनेजमेंट अपने R&D Facility पर हर साल 250 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करता हुआ दिखाई देता है। 

लेकिन इससे बावजूद भी कम्पनी का नेट प्रॉफिट हर साल इंक्रिज हो रहा है। पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 500 करोड़ रुपए से बढ़कर 1700 करोड़ रुपए हो गया है। अगर हम Mindtree share price target 2025 की बात करें तो पिछले कुछ सालों से आईटी सेक्टर की कम्पनियों के स्टोक मे बहुत जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 

पिछले पांच सालों से माइंडट्री कम्पनी के स्टोक मे भी 47% के CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है। कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की अब तक की ग्रोथ को देखते हुए mindtree share price target 2025 में 6230 रुपए से लेकर 6575 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Mindtree share price target 2030 in hindi

जैसे जैसे आगे आने वाले समय में टैक्नोलॉजी विकसित होती जाएगी, वैसे ही आईटी सेक्टर की कम्पनियों में ग्रोथ के अच्छे अवसर देखने को मिलेंगे। अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी है और कम्पनी भविष्य के लिए इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छी कम्पनी है।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 61% और FIIS होल्डिंग 11.70% है, जिससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि कम्पनी के प्रमोटर को कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ पर पुरा भरोसा है। 

अगर हम Mindtree share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको ऊपर इस आर्टिकल में माइंडट्री कम्पनी के बारे में विस्तार से समझने का प्रयास किया है। आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास करें।

क्या माइंडट्री कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर माइंडट्री कम्पनी के स्टोक के साथ सभी बड़ी आईटी सेक्टर की कम्पनियों के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल रहा है। माइंडट्री कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है और इस गिरावट में कम्पनी के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने का एक अच्छा मौका बन सकता है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.mindtree.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

माइंडट्री कम्पनी के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब ( FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 55000 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है। कम्पनी आईटी सेक्टर की एक लार्ज कैप कम्पनी है।

2. क्या कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड भी देती है, कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.12% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 349 रुपए है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 33.8% और ROCE 41.5% है।

5. माइंडट्री कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

माइंडट्री कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 30.6 है।

6. माइंडट्री कम्पनी के ऊपर इस समय कितना कर्ज है?

माइंडट्री कम्पनी के ऊपर इस समय पर 580 करोड़ रुपए का कर्ज और 5600 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 61% और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश 12% और 11.70% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Kshitij Polyline Share Price Target in future

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post