Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Motherson sumi wiring india ltd share price target क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Motherson sumi wiring india ltd company business daitels in hindi

यह कम्पनी motherson sumi systems ltd company की एक सब्सिडरी कम्पनी है। यह कम्पनी आटोमोबाइल सेक्टर में काम करती है। कम्पनी Passenger cars, Two wheelers and Recreation vehicle, Commercial vehicles, Moter cycles and three wheeler के लिए wiring harness की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने का काम करती है।

AVT Natural Products Ltd Company Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

Motherson sumi wiring india ltd company वायरिंग हार्नेस उधोग में इंडिया की मार्केट लीडर है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 283 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है और कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कैश रिजर्व भी मौजूद है।

कम्पनी के स्टोक को डिलिस्ट करने के बाद मार्च 2022 में फिर से कम्पनी के स्टोक को शेयर मार्केट में लॉन्च किया गया था। फिर से लिस्टिंग के बाद कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। तो आइए कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Mindtree share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023 in hindi

स्टोक की रिलिस्टिंग के बाद से कम्पनी के स्टोक मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। कम्पनी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। अगर आने वाले समय में भी कम्पनी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छा रिजल्ट पेश करती है तो कम्पनी के स्टोक मे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद की जा सकती है।

डोमेस्टिक ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI Securities ने शार्ट टर्म में Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023 के लिए 85 रुपए का टार्गेट दिया है। अगर कम्पनी का स्टोक इस टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 95 रुपए के दुसरे टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Aakash exploration company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2025 in hindi

कम्पनी वायरिंग हार्नेस उधोग में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है। जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में भी हर साल अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट को अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली मशीनरी के रखरखाव पर भी काफी पैसा खर्च करना पड़ता है, जिसके चलते कम्पनी के नेट प्रॉफिट में थोड़ा गिरावट देखने को मिलता है।

अगर हम Motherson sumi wiring india ltd share price target 2025 की बात करें तो भविष्य में कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच अच्छी CAGR Growth के साथ 165 रुपए से लेकर 210 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Atlanta Ltd Company Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के long term price target की बात करें तो आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रचलन के चलते कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड ओर ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी के प्रोडक्ट गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक और एटोमैटिक सुविधा को पुरा करने के काम में युज होते हुए दिखाई देते हैं।

जिससे ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले समय में कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड आटोमोबाइल सेक्टर में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टोक बनता हुआ दिखाई दे सकता है। 

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2030 में 360 रुपए से लेकर 425 रुपए तक देखने को मिल सकता है। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट  https://www.mswil.motherson.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी का स्टोक इस समय पर लगभग अपने हाई प्राइज के आसपास चल रहा है। जिस वजह से कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 60.0 हो गया है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 3.53 रुपए से बहुत ज्यादा महंगे प्राइज पर ट्रेड कर रहा है। जिससे कम्पनी का स्टोक अभी के समय में महंगें प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है, इसलिए अगर कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिलता है और कम्पनी का स्टोक 75 80 रुपए के आसपास आप लोग कम्पनी के स्टोक मे नयी खरीदारी करके शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Motherson sumi wiring india ltd company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 27 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 50.1% और ROCE 59.4% है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.98% है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 3.53 रुपए है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 61.73% और DIIS और FIIS होल्डिंग क्रमश 20.80% और 8.60% है।

6. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 283 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 800 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Motherson sumi wiring india ltd company के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग को कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Kshitij Polyline Share Price Target in future

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Previous Post Next Post