Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 कमाई का मौका

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

आज हम लोग इस आर्टिकल में Sadhana Nitro Chemicals share price target in future के बारे में विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे। लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Sadhana Nitro Chemicals Company business daitels in hindi,

Sadhana Nitro Chemicals Company Chemical Intermediates, Heavy Organic Chemicals and Performance Chemicals के साथ Wireless network equipment की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। 

Sadhana Nitro Chem Ltd products portfolio में काफी प्रकार के Chemical Intermediates जैसे Nitrobenzene, Meta Amino Phenol, Metanilic Acid, Aniline, Para Amino Phenol, Ammonium Sulphate जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। 

Sadhana Nitro Chem Ltd Company के टोटल रिवेन्यू का 99% Chemical Intermediates और Wireless network equipment से 1% रिवेन्यू आता हुआ दिखाई देता है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 41% इंडिया और 59% Exports से आता हुआ दिखाई देता है।

Mirza International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए एक प्लांट है, लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट बहुत जल्द अपने प्रोडक्ट Para Amino Phenol की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक अलग प्लांट लगाने जा रहा है। इस प्लांट की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 36000TPA होगी। 

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 116 करोड़ रुपए का कर्ज दिखाई देता है और कम्पनी के पास इस कर्ज के मुकाबले 141 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है। कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में 19% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है। 

कोरोनावायरस की वजह से बीच में कम्पनी की सेल्स में कुछ गिरावट देखने को मिला था। लेकिन अब धीरे धीरे कम्पनी फिर से अच्छी सेल्स ग्रोथ करते हुए दिखाई दे रही है। जिसको देखते हुए जानकारों का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। तो आइए ये समझने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Sadhana Nitro Chem share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

रितेश इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Sadhana Nitro Chem share price target 2023 in hindi

कोरोनावायरस के बाद फिर से कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। लेकिन कम्पनी के नेट प्रॉफिट में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, क्योंकि कम्पनी मैनेजमेंट को अपनी मशीनरी के रखरखाव पर काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस साल कम्पनी के स्टोक मे 290% तक की तेजी देखने को मिला है और इसलिए कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 570 पहुंच गया है जोकि बहुत ज्यादा है। जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिल सकता है। Sadhana Nitro Chemicals share price target 2023 में फिर से अपने लाइफ टाइम हाई 175 रुपए के आसपास ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Fine Organics Ltd Company Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, स्टोक मे लगातार अच्छी तेजी 

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2025 in hindi

कम्पनी का ROE 4.29% और ROCE 5.55% है, जोकि कोई खास नहीं माना जा सकता। लेकिन कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रयास करता हुआ दिखाई देता है। और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने प्रोडक्ट Para Amino Phenol की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नया प्लांट लगाने की योजना पर काम कर रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट ने अभी कुछ समय पहले Spidigo Net Pvt Ltd Company का 100% स्टेक के साथ अधिग्रहण किया है।    यह कम्पनी Wi-Fi broadband router services, Access internet services, Wireless boanband services and internet की सर्विस प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

इससे कम्पनी के Wireless network equipment सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। Sadhana Nitro Chemicals share price target 2025 में कम्पनी के स्टोक की CAGR Growth को देखते हुए 280 रुपए से लेकर 315 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Harsha Engineering share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sadhana Nitro Chemicals share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के long term price target की बात करें तो अगर कम्पनी के नेट प्रॉफिट को नजरंदाज किया जाऐ तो कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग कम्पनी दिखाई पड़ती है और कम्पनी का बिजनेस साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देता है। 

कम्पनी मैनेजमेंट आने वाले समय में अपने बिजनेस को इंडिया के साथ विदेशों में ओर ज्यादा फैलाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। क्योंकि वहां से कम्पनी को ज्यादा नेट प्रॉफिट मार्जिन मिलता हुआ दिखाई देता है और यह कम्पनी के लिए बहुत अच्छी बात है। 

अगर हम Sadhana Nitro Chemicals share price target 2030 की बात करें तो हमने आपको कम्पनी के बारे में विस्तार से समझने का प्रयास किया है। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आप लोग स्वयं ही कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2030 का अनुमान लगाने का प्रयास करें।

Vinus pipes and tube company share price target in future लिस्टिंग के बाद से लगातार अच्छी तेजी 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

पिछले एक साल में कम्पनी के स्टोक मे काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रहा है और कम्पनी के स्टोक का 52 weeks high and low price 174 रुपए-36 रुपए है। वैसे इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने हाई प्राइज से तो गिरावट देखने को मिल रहा है, लेकिन कम्पनी का स्टोक अभी भी अपने बुक वैल्यू प्राइज 8.20 रुपए से काफी ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वैसे कम्पनी फंडामेंटली काफी अच्छी कम्पनी दिखाई देती है और इसलिए आप लोग इस गिरावट में कम्पनी के स्टोक मे एक छोटे अमाउंट में खरीदारी करके चल सकते हैं। अगर कम्पनी के स्टोक मे ओर गिरावट देखने को मिलता है तो आप लोग SIP मोड के जरिए कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करके लम्बे समय तक होल्ड कर सकते हैं।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.sncl.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

Patanjali Fodds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Sadhana Nitro Chemicals Company के बारे में पुछे जाने वाले ज्यादातर सवाल जवाब (FAQS)

1. इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 2800 करोड़ रुपए चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 570 है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 4.29% और ROCE 5.55% है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 116 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 141 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी है।

5. क्या Sadhana Nitro Chem Ltd Company अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी देती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। लेकिन यह डिविडेंड 0.10% बहुत कम है।

6. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 8.20 रुपए है।

7. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 74% और पब्लिक होल्डिंग 26% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल और Sadhana Nitro Chem share price target 2023, 2024, 2025, 2030 का अनुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kshitij Polyline Share Price Target in future

Standard industries Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030 in future

DB Realty share price target 2022, 2023, 2025, 2030 in hindi

Grauer and weil share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

United Spirits share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Gujarat Fluorochemicals Share Price Target 2023, 24, 25, 2030 in hindi

Previous Post Next Post