Alstone Testiles share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alstone Testiles share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी के शेयर long term Investment करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में alstone textiles ltd share price target क्या हो सकता है? Alstone textiles ltd company फेब्रिक और इंवेस्टमेंट में ट्रेडिंग करने का काम करती है। कम्पनी XT Group का हिस्सा है। कम्पनी का नाम पहले Shalini Holding था।

Alstone textiles ltd company कॉटन, बुलन, आर्ट सिल्क, नेचुरल सिल्क, रेडी-टू-वियर अपैरल, सिंथेटिक फाइबर, फैब्रिक और मिक्सड फैब्रिक का कारोबार करती है।

1. कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी अभी के समय में एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास 120 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। कम्पनी को इस साल 8 करोड़ की other income के चलते कम्पनी के कैश रिजर्व में बढ़ोत्तरी होती हुई दिखाई दी है। 

2. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 10.91% है और 89.09% पब्लिक होल्डिंग है।

3. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE और ROCE दोनों माइनस में चल रहे हैं।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 1रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 1.05 रुपए है।

5. कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

Mr. Deepak Kumar Bhojak Ji कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Alstone textiles share price target 2023 in hindi 

कम्पनी के स्टोक मे पिछले कुछ समय में बहुत जबरदस्त रैली देखने को मिला है और कम्पनी के स्टोक का प्राइज 15 रुपए से 200 पार पहुंच गया है। जिसके चलते इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करना एक रिस्की काम हो सकता है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक को ओपरेटर द्वारा ओपरेट किया जा रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिल रहा है। 

कम्पनी के स्टोक के प्राइज हाई पर पहुंच जाने के कारण कम्पनी के स्टोक मे बहुत जल्द स्प्लिट भी देखने को मिलेगा। स्टोक स्प्लिट और बोनश शेयर के बाद कम्पनी के स्टोक का प्राइज टार्गेट 2023 में 2.50रुपए से लेकर 2.80 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Alstone textiles share price target 2024 in hindi

कम्पनी पिछले कुछ सालों से कोई सेल्स नहीं कर रही थी। लेकिन पिछले दो क्वार्टर से कम्पनी थोड़ी बहुत सेल्स करती हुई दिखाई दे रही है। कम्पनी ने पिछले दो क्वार्टर में 1.20 करोड़ रुपए प्रोफिट मार्जिन के साथ तीन करोड़ रुपए की सेल्स की है। 

कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए कम्पनी मैनेजमेंट के पास अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए अच्छे अवसर बनते हुए दिखाई देंगे। अगर कम्पनी आने वाले समय में भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। 

अगर कम्पनी के स्टोक प्राइज टार्गेट 2024 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक मे 1:10 के स्प्लिट के बाद Alstone textiles share price target 2024 में 4 रुपए से लेकर 4.60 रुपए तक देखने को मिल सकता है। हालांकि कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर गेम के चलते काफी वोलैटिलिटी देखने को मिलेगा और कम्पनी के स्टोक मे अपने ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली के साथ अच्छा गिरावट भी देखने को मिल सकता है।

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Alstone textiles ltd share price target 2025 and 2030 in hindi

कम्पनी टेक्सटाइल और इंवेस्टमेंट के क्षेत्र में काम करती है। और कम्पनी के बिजनेस में अच्छे OPM की संभावना देखने को मिलती है। और सबसे अच्छी बात यह है कि कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी मौजूद है, जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट को अपने कारोबार को बढ़ावा देने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

अगर हम Alstone textiles ltd company long term price target 2025, 2030 की बात करें तो कम्पनी की ग्रोथ के साथ कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। लेकिन कम्पनी अभी के समय में एक छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप 260 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है। 

जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी भी देखने को मिल सकता है। इसलिए हमारी आप लोगों से यही सलाह रहेगी कि आप लोग इस प्रकार के पैनी स्टोक मे एक छोटा अमाउंट ही इंवेस्ट करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के बड़े नुक्सान से बचा जा सके।

और यदि कम्पनी का स्टोक भविष्य में एक मल्टीबैगर पैनी स्टोक (Mulltibuggar Penny Stock) साबित होता है तो आपका एक छोटा सा इंवेस्टमेंट ही आपको अच्छा रिटर्न कमा कर दे सकता है। 

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

लेकिन हमें इस प्रकार के पैनी स्टोक मे बहुत सोच समझकर पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए, क्योंकि पैनी स्टोक मे रिटर्न की संभावना जितना ज्यादा देखने को मिलता है, नुक्सान होने के चांस भी उतनें ही ज्यादा रहते हैं।

Strength:- 1. कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व मौजूद है।

2. कम्पनी पिछले दो क्वार्टर से उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है

Weakness. 1. कम्पनी का ROE माइनस में चल रहा है।

2. कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 1.05 रुपए से दोगुना महंगें प्राइज पर चल रहा है।

3. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है, कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 10.91% है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.alstonetextiles.in पर विजिट कर सकते हैं।

Alstone textiles ltd company latest news in hindi

कम्पनी ने स्टोक को 1:10 के रेश्यो से स्प्लिट किया है और शेयर होल्डर को 1:10 के हिसाब से बोनस देने की घोषणा की है। यानी कि अब कम्पनी के एक स्टोक के बदले 100 स्टोक मे बदला जाएगा।

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Alstone textiles ltd company (FAQS)

1. कम्पनी की स्थापना कब हुई?

कम्पनी की स्थापना 1985 में की गई थी।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अभी एक बहुत ही छोटी कम्पनी है और कम्पनी अभी के समय में अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है।

3. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 28 है।

4. क्या कम्पनी का स्टोक लम्बे समय तक होल्ड करने के लिए अच्छा स्टोक है?

कम्पनी का स्टोक अभी के समय में एक पैनी स्टोक है। यदि आप कम्पनी के स्टोक को लम्बे समय तक होल्ड करने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोगों को जब भी मौक़ा मिलता है तो अपने इंवेस्टमेंट किये हुए पैसे जरुर निकाल लें।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Alstone textiles ltd company के बिजनेस माडल को समझने मे और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का पुर्वानुमान लगाने में जरुर मदद मिलेगी। कम्पनी की ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट https://www.alstonetextiles.inपर भी विजिट कर सकते हैं।

Disclaimer:- आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से ली गई है। कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट में बदलाव की वजह से होने वाले फायदे और नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, इसलिए कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस अवश्य कर लें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Canara bank share price target in future 

Shree Securities ltd share price target in future 

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post