Ceat Tyre share price target 2023, 2024, 2025, 2030 सेल्स या होल्ड

Ceat Tyre share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं।

Ceat Tyre share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Ceat Tyre limited company business details in hindi

CEAT limited company की स्थापना 1958 में की गई थी। कम्पनी का नाम पहले CEAT Tyres of India limited था। फिर 1990 में कम्पनी का नाम बदलकर CEAT limited कर दिया गया था। CEAT limited company का हेडक्वार्टर मुंबई में है।

कम्पनी सबसे तेजी से बढ़ती टायर निर्माता कम्पनियों में से एक है। कम्पनी का बिजनेस इंडिया के साथ 90+ देशों में फैला हुआ है। श्री लंका में कम्पनी टायर उधोग में 50% की हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है। 

कम्पनी की प्रतिवर्ष टायर मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी 3.50 करोड़ टायर की है और कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए Nashik, Mumbai, Halol, Ambernath, Nagpur and Chennai में छः मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

Filatex fashions ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future  

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स 10% के करीब OPM के साथ 6700 करोड़ रुपए से बढ़कर 9400 करोड़ रुपए हो गई है। इस समय पर कम्पनी के ऊपर 3230 करोड़ रुपए के कैश रिजर्व के साथ 2400 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है।

कम्पनी के अच्छे बिजनेस माडल और अच्छे मैनेजमेंट के चलते कम्पनी ने पिछले कुछ सालों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टोक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कम्पनी भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगी। 

तो चलिए आज हम लोग इस आर्टिकल में कम्पनी के फंडामेंटल्स और कम्पनी के बिजनेस की फ्युचर मे ग्रोथ के आसार के अनुमान से यह समझने की कोशिश करते हैं कि भविष्य में Ceat Tyre share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Ceat Tyre share price target 2023 in hindi

CEAT Tyres Company आटोमोबाइल कांपोनेट उधोग में इंडिया की सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों में से एक है। ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा कम्पनी को भारत की 100 सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों में से 35 वा नम्बर दिया गया है।

कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने के लिए 300+ डिस्ट्रिब्यूटर, 3400 डिलर और 35000 sub dealers का अच्छा नेटवर्क है। कम्पनी के पास 300 Outlets, 12 Tyre services hub, 400+ multi brand Outlets हैं।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी का स्टोक अपने 52 weeks high price पर ट्रेड कर रहा है। अगर आप लोग कम्पनी के चार्ट पर एक नजर डालें तो कम्पनी का स्टोक अपने पिछले पांच सालों के हाई प्राइज 1960 रुपए की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को तोड़कर रुकता है तो Ceat Tyre share price target 2023 में 2200 रुपए से लेकर 2350 रुपए तक हो सकता है। 

वैसे कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज पर ट्रेड कर रहा है और कम्पनी के स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिल चुका है। इसलिए कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से अच्छी मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। लेकिन ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस अभी भी कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

Shrenik share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CEAT Tyres share price target 2024 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने ब्रांड को पापुलर करने के लिए महिला T20 और दूसरे गेम्स को भी स्पोंसर करता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाने के लिए सुपरस्टार आमिर खान को अपना ब्रांड अम्बेसडर रखा हुआ है। जिसके चलते कम्पनी को अपने ब्रांड को पोलुपर करने के लिए अच्छा खासा इंवेस्टमेंट करना पड़ रहा है।

जिसके चलते कम्पनी को अपने सेल्स के मुकाबले कम नेट प्रॉफिट मार्जिन देखने को मिलता है। CEAT Tyres share price target 2024 में 2530 रुपए से लेकर 2650 रुपए तक जा सकता है।

Ceat Tyre share price target 2025 in hindi

कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के साथ अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी पुरा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस समय पर कम्पनी का R&D Center Halol, india में और कम्पनी का आफिस जर्मनी में है।

कम्पनी मैनेजमेंट का फोकस नयी टैक्नोलॉजी जैसे कि Electric Vehicles, Sustainability & Smart tyre की मैन्युफैक्चरिंग करने पर है। अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ के चलते Ceat Tyre share price target 2025 में 3000 रुपए से ऊपर जा सकता है। 

लेकिन कम्पनी के स्टोक प्राइज मे उछाल के चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 200 पार पहुंच गया है। जिसके चलते स्टोक मे भविष्य में अच्छी वोलैटिलिटी देखने को मिलेगा।

Global health (Madanta) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

CEAT Tyres share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के शेयर के long term price target की बात करें तो कम्पनी मजबूत फंडामेंटल्स के साथ तेजी से आगे बढ़ती हुई दिखाई देगी। कम्पनी के पास अच्छे डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क के साथ अच्छा क्लाइंट नेटवर्क भी मौजूद है।

कम्पनी की क्लाइंट लिस्ट में Tata motors, Ashok Leyland, Excorts, Mahindra, Maruti, Hyundai, Kia, Volkswagen, Honda & Bajaj जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं। 

अगर हम Ceat Tyre share price target 2030 की बात करें तो आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को देश और विदेशों में बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा। जिससे कम्पनी की सेल्स में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। 

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

FAQS

1. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

हां कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.16% है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 809 रुपए है। कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज से बहुत ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहा है।

3. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 7800 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 2.59% और ROCE 6.35% है, जोकि काफी कम है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2400 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 3230 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 47.21%, और पब्लिक होल्डिंग 19.20% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 22.45% और DIIS होल्डिंग 11.15% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.ceat.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की स्वयं से अच्छी तरह से रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment

Kpit technologies ltd share price target in future

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030


Previous Post Next Post