Filatex fashions ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Filatex fashions ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, Is Filatex fashions ltd company stock a good buy for long-term investment? क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों Filatex fashions ltd company के स्टोक ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 655% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक का फ्युचर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Filatex fashions ltd company business daitels in hindi

Filatex fashions ltd company की स्थापना 1995 में की गई थी। कम्पनी Socks की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों में अच्छा उछाल देखने को मिला है।

पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स 20 करोड़ रुपए से बढ़कर 190 करोड़ रुपए हो गई है और इस समय के दौरान कम्पनी का नेट प्रॉफिट भी माइनस से 7 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर हम कम्पनी के कर्ज की बात करें तो कम्पनी के ऊपर इस समय पर 6 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है, लेकिन कम्पनी के पास इस कर्ज के मुकाबले 111 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। जिसको देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि कम्पनी फाइनेंशियल ठीक ठाक कम्पनी है।

Shrenik share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

लेकिन कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग सिर्फ 1.57% है, जोकि कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ और कम्पनी के स्टोक की टैक्निकल एनालिसिस के माध्यम से यह अनुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि भविष्य में Filatex fashions ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या देखने को मिल सकता है?

Filatex fashions ltd share price target 2023 in hindi

इस साल कम्पनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे पिछले छः महीने में 230% की तेजी देखने को मिला है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो यदि कम्पनी आगे भी इसी प्रकार का प्रदर्शन जारी रखती है तो कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में भी अच्छी तेजी बरकरार रह सकती है। Filatex fashions ltd share price target 2023 में 28 रुपए से लेकर 32 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Global health (Madanta) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Filatex fashions ltd share price target 2024 in hindi

अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो कम्पनी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कम्पनी के ऊपर इस समय पर छः करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिल रहा है तो वहीं कम्पनी के पास 111 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

लेकिन यदि हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी इस समय पर बहुत छोटी कम्पनी है और कम्पनी की मार्केट कैप भी बहुत कम है। इसलिए इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक को ओपरेटर भी ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं। 

और जिन कम्पनियों के स्टोक को ओपरेटर ओपरेट करते हुए दिखाई देते हैं उन कम्पनियों के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है। और ओपरेटर स्टोक को एक हाई प्राइज पर पहुंचाकर अपना सारा माल बेंच देते हैं। जिससे कम्पनी के स्टोक मे लगातार लोवर सर्किट देखने को मिलता हैं और छोटे और रिटेल इंवेस्टर इसमें फस कर रह जाते हैं। 

लेकिन इस साल कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ को देखते हुए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे एक छोटा सा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। Filatex fashions ltd share price target 2024 में अपर साईड 40-42 रुपए और डाउन साईड 16-18 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Filatex fashions ltd share price target 2025, 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025, 2030 की बात करें तो कम्पनी काफी डिजाइन के मोज़े बनाने का काम करती है। कम्पनी के products portfolio में  लक्जरी, कैजुअल, वाकिंग और बेड socks हैं। 

इसके अलावा कम्पनी एथनिक वियर से लेकर हैंडबैग और बैकपैक जैसे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कम्पनी की क्लाइंट लिस्ट में Fila, Sergio, Tacchini, Adidas, Walt Disney जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास अच्छा कैश रिजर्व भी मौजूद है। लेकिन कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है जोकि कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय तक के इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोचने पर मजबुर करता है। 

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक मे इस समय पर अच्छी तेजी देखने को मिल रहा है। इस तेजी के बाद कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 31.2 पहुंच गया है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 16 रुपए से महंगें प्राइज पर ट्रेड कर रहा है।

अगर कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी की बात करें तो कम्पनी क्वार्टर दर क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कम्पनी के स्टोक मे भी इस समय काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। अगर आप लोग रिस्क लेना चाहते हैं तो आप लोग भी इस बहती हुई गंगा में हाथ धो सकते हैं। लेकिन ये बात हमेशा याद रखें कि इस प्रकार के पैनी स्टोक मे खरीदारी करना और सही समय पर बाहर निकलना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 235 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 4.18% और ROCE 6.24% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 5 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 16.5 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही कम है, कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 1.57% और पब्लिक होल्डिंग 97.72% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की डिटेल्स एनालिसिस को समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

Kpit technologies ltd share price target in future

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

Happiest minds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Anupam finserv share price target in future

Previous Post Next Post