Global health ltd (Medanta) share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Global health ltd (Medanta) share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Global health ltd (Medanta) कम्पनी के स्टोक को 16 November 2022 को स्टोक मार्केट में लॉन्च किया गया है। कम्पनी का स्टोक अपने आईपीओ प्राइज बैंड 330 रुपए से 20% ऊपर लिस्ट हुआ है। 

ग्लोबल हेल्थ कम्पनी मेदांता हॉस्पिटल चेन के नाम के साथ अपने हास्पिटल चलाती है। कम्पनी की स्थापना मशहूर कार्डियो सर्जन डॉ नरेश त्रेहन ने 2004 में की थी। ग्लोबल हेल्थ कम्पनी इस समय पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ मेदांता ब्रांड के साथ छः हास्पिटल चलाती है।

कम्पनी अपनी शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है और कम्पनी की सेल्स साल दर साल अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। आज हम लोग इस आर्टिकल में यह समझने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में कम्पनी कैसा प्रदर्शन कर सकती है और कम्पनी के स्टोक का फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है?

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Global health ltd (Medanta) share price target 2023 in hindi 

Global health ltd company Medanta के नाम से एक हास्पिटैलिटी चैन चलाने का काम करती है। कम्पनी के हास्पिटल वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। इस समय पर कम्पनी के पास गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में पांच हास्पिटल हैं।

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो पिछले कुछ समय से कम्पनीं अच्छा नेट प्रॉफिट मार्जिन बुक कर रही है। जिसके चलते पिछले तीन सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 51 करोड़ रुपए से बढ़कर 196 करोड़ रुपए हो गया है। 

इस साल कम्पनी के नेट प्रॉफिट मार्जिन में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है और कम्पनी का OPM 12% से बढ़कर 21% हो गया है। अगर इस साल भी कम्पनी अच्छा नेट प्रॉफिट बुक करती है तो Global health ltd share price target 2023 में 455 रुपए से लेकर 480 रुपए तक पहुंच सकता है। 

वैसे कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग अच्छे प्राइज पर हुई है, जिसके चलते शार्ट टर्म में कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है।

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment

Global health ltd (Medanta) share price target 2024 in hindi 

मेदांता हास्पिटल चैन एक वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। कम्पनी के गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल को पिछले तीन सालों से सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल चुना गया है। इस समय पर कम्पनी के अस्पतालों में 6000+ पेशेवर चिकित्सक की टीम है, जिसमें 1300+ डॉ, 3700+ नर्स, 1000 पैरामेडिकल स्टाफ है।

मेदांता हॉस्पिटल चेन में इस समय पर 2467 बेड हैं, कम्पनी मैनेजमेंट 2025 तक जिसको बढ़ाकर 3500 करने की योजना बना रहा है। 

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स 1450 करोड़ रुपए से बढ़कर 2200 करोड़ रुपए हो गई है। कम्पनी मैनेजमेंट आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों में से 500 करोड़ रुपए कम्पनी की ग्रोथ के लिए इंवेस्टमेंट करने जा रहा है।

जिससे आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में ओर अच्छा ग्रोथ देखने को मिलेगा। कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते Global health ltd (Medanta) share price target 2024 में 505 रुपए तक देखने को मिल सकता है। अगर कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को दुसरे प्राइज टार्गेट 530 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Anupam finserv share price target in future

Global health ltd (Medanta) share price target 2025 in hindi

Global health ltd एक मल्टी स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर कम्पनी है जो मेदांता ब्रांड से हास्पिटैलिटी चैन चलाने का काम करती है। कम्पनी के पास इस समय पर पांच हास्पिटल हैं और कम्पनी का नोएडा वाला हास्पिटल अभी अंडरकंट्रशन है। 

जैसे ही इस अस्पताल का काम पुरा होता है, कम्पनी की सेल्स और कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा।

अगर कम्पनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है और कम्पनी के प्रमोटर में Carlyle and Temasek की भी अच्छी होल्डिंग है।  

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी मैनेजमेंट के अपने बिजनेस के विस्तार को लेकर किये जा रहे प्रयासों को देखते हुऐ Global health ltd share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 620 रुपए से लेकर 660 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Global health ltd (Medanta) share price target 2030 in hindi

अगर हम कम्पनी के Long term price target की बात करें तो Global health ltd company एक तेजी से उभरती हुई हास्पिटैलिटी चैन है, जोकि अपनी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए पुरे देश में मशहूर है। लेकिन कम्पनी को Apollo hospitals, Max health care, Fortis healthcare hospital चैन से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

लेकिन फिर भी कम्पनी के अस्पतालों में अच्छी सुविधाओं के चलते मेदांता हॉस्पिटल चैन की पकड़ मजबूत होती दिखाई दे रही है। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने हास्पिटल चेन को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्रोजेक्ट पर भी काम करता हुआ दिखाई देगा। 

जिससे कम्पनी की सेल्स और कम्पनी के नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल आता हुआ दिखाई देगा। Global health ltd (Medanta) share price target 2030 तक 1250 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Ceat Tyre share price target in future 

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

अभी कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग हुए थोड़ा ही समय हुआ है। कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 66.2 रुपए से काफी महंगें प्राइज पर लिस्ट हुआ है और स्टोक का P/E रेश्यो भी 56 देखने को मिल रहा है। 

आने वाले समय में कम्पनी का स्टोक अपने सही वैल्यूएशन एडजेस्ट करता हुआ दिखाई दे सकता है और कम्पनी के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी देखने को मिल सकता है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे गिरावट भी देखने को मिल सकता है। वैसे कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी दिखाई पड़ती है।

Kpit technologies ltd share price target in future 

Global health ltd (Medanta) company (FAQS)

1. Global health ltd (Medanta) company market cap?

Global health ltd (Medanta) company market cap 11100 करोड़ रुपए है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 13.2% और ROCE 14.6% है।

3. कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कौन हैं?

कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. Naresh Trehan Ji हैं।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 66.2 रुपए है।

5. क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

Global health ltd company एक तेजी से बढ़ती हुई हास्पिटैलिटी चैन है, और कम्पनी का मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के भरपूर कोशिश कर रहा है। आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रही सभी कम्पनियों का भविष्य काफी अच्छा दिख रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा सकता है कि भविष्य में कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में कम्पनी को लेकर चल रहे कुछ सवालों का जवाब तो जरूर मिल गया होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.medanta.org पर भी विजीट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इसी प्रकार से दुसरी कम्पनियों के स्टोक की फंडामेंटली और टेक्निकल एनालिसिस को डिटेल्स में समझने के लिए हमारी दुसरी पोस्ट भी अवश्य पढ़ें, धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:-

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

Happiest minds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future



Previous Post Next Post