IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या यह आईडीएफसी बैंक के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? क्या IDFC First Bank का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह चर्चा करने जा रहे हैं कि स्टोक मार्केट एक्सपर्ट की राय में IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है? आईडीएफसी बैंक की शुरुआत 18 dec. 2018 को हुई थी। दरअसल आईडीएफसी बैंक को दो कम्पनियों Erstwhile IDFC Bank और Erstwhile Capital First कम्पनी को मर्जर प्रिक्रिया करके बनाया गया है।

दरअसल Erstwhile IDFC Bank के पास रिटेन कस्टमर ज्यादा थे। लेकिन कैपिटल बहुत कम थी और Erstwhile Capital First कम्पनी के पास कैपिटल अच्छी थी, लेकिन रिटेन कस्टमर बहुत कम थे। जिससे दोनों ही कम्पनियों को पुरा फायदा नहीं मिल पा रहा था।

इसलिए दोनों कम्पनियों का मर्जर करके IDFC First Bank बनाया गया था। स्टोक मार्केट के जानकारों के अनुसार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं और आने वाले दिनों में कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुऐ ऐसा माना जा सकता है कि भविष्य में यह बैंक काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकता है।

बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग बैंक की वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

तो आइए ये समझने की कोशिश करते हैं स्टोक मार्केट के जानकार इस स्टोक्स को लेकर इतने बुलिस क्यों हैं और फ्युचर मे IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment 

IDFC First bank share price target 2023 in hindi 

IDFC First Bank एक बैंकिंग सेक्टर की उभरती हुई कम्पनी है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पहले ज्यादा तर Lone इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए देती थी। लेकिन अभी के समय में बैंक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लोन को कम करके रिटेल सेक्टर की तरफ ज्यादा फोकस कर रही है। ताकि अपने NPA को कम किया जा सके।

साल 2018 से अब तक कम्पनी के टोटल लोन में रिटेल सेक्टर का लोन 10% से बढ़कर 65% हो गया है। कम्पनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लोन को लगातार कम करती जा रही है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लोन को 26800 करोड़ से घटाकर 11000 करोड़ रुपए कर दिया है। जिससे कम्पनी का NPA भी बहुत कम हुआ है।

अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट की बात करें तो कम्पनी का P/E रेश्यो 20.30 है जोकि इंडस्ट्रीज के P/E रेश्यो 30.40 से बहुत कम है। कम्पनी लौस से उभरती हुई कम्पनी है और धीरे धीरे अच्छी ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है। IDFC First bank share price target 2023 में एक अच्छे ब्रेक आऊट के साथ 72 रुपए से लेकर 78 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Anupam finserv share price target in future

IDFC First bank share price target 2024 in hindi 

IDFC First Bank भविष्य में रिटेल सेक्टर के कस्टमर पर ज्यादा फोकस करता हुआ दिखाई देगा। बैंक का मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की बजाए रिटेल और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कारोबार को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। क्योंकि अगर रिटेल सेक्टर में से किसी उपभोक्ता द्वारा लोन नहीं चुकाया जाता है तो कम्पनी के NPA पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है।

लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अगर कोई कस्टमर अपना लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक के NPA पर बहुत ज्यादा असर पड़ता दिखाई देता है। इसलिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का टार्गेट है कि साल 2024, 25 तक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लोन को ज़ीरो किया जाएगा और पुरा फोकस रिटेल सेक्टर के ऊपर किया जाएगा। जिससे की बैंक के NPA. को कम किया जा सके।

अगर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मैनेजमेंट ऐसा करने में सफल हो जाता है तो हमें फ्युचर मे IDFC First Bank share price target 2024 तक अच्छी ग्रोथ के साथ 95 रुपए से लेकर 110 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Bikaji Foods share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

IDFC First bank share price target 2025 in hindi 

IDFC First Bank एक मिड कैप वाली कंपनी है। अभी के समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मार्केट कैप 25400 करोड़ रुपए है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक बैंकिंग सेक्टर की उभरती हुई कम्पनी है और कम्पनी अपने लोस को लगातार कम करती जा रही है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा है। इस समय पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की पुरे देश में 603 ब्रांच हैं और करीबन 441 एटीएम हैं।

कम्पनी मैनेजमेंट इसे बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रहा है और आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में भी अपनी पकड़ को मजबूत करता हुआ दिखाई देगा। कम्पनी के ग्रोथ को देखते हुऐ म्युचुअल फंड और FII ने भी इस बैंकिंग सेक्टर की कम्पनी में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। जोकि कम्पनी के स्टोक के लिए बहुत अच्छी बात है। हमें भविष्य में IDFC First bank share price target 2025 में 130 रुपए से लेकर 155 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kpit technologies ltd share price target in future 

IDFC First bank share price target 2030 in hindi 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक फ्युचर मे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से लोन की रिकवरी करता हुआ दिखाई देगा और रिटेल सेक्टर के कस्टमर को क्रेडिट कार्ड, होम लोन और नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता हुआ दिखाई देगा। अभी के समय में इंडिया में भी बैंकिंग सेक्टर दुसरे देशों की तरह ग्रोथ करता हुआ दिखाई दे सकता है।

अगर आप लम्बे समय के लिए किसी बैंकिंग सेक्टर के स्टोक मे खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपके लिए मल्टीबैगर स्टोक साबित हो सकता है। अभी के समय में यह बैंक एक मिडकैप कम्पनी है लेकिन भविष्य में हम इस बैंक को भी लार्ज कैप कम्पनियों में शामिल होते हुए देखेंगे।

स्टोक मार्केट के जानकारों का मानना है कि यह स्टोक भविष्य में अपने निवेशकों को एचडीएफसी बैंक की तरह काफी अच्छा रिटर्न कमा कर दे सकता है। फ्यूचर में IDFC First bank share price target 2030 तक मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 280 रुपए से लेकर 330 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

क्या यह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टोक मे खरीदारी का सही समय है?

अभी के समय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टोक मे ऊपरी स्तरों से करीब 40% की गिरावट देखने को मिल रही है। च्वाइस एंजेल ब्रोकरेज हाउस के सुमित बगड़िया का मानना है कि कम्पनी के टैक्निकल चार्ट की एनालिसिस से यह देखने को मिलता है कि कम्पनी के स्टोक को 45 रुपए के आसपास एक अच्छा स्पोट मिल रहा है। 

कम्पनी के चार्ट को देखते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया का मानना है कि अगर कम्पनी का स्टोक 55 रुपए से ऊपर रुककर ट्रेड करता है तो हमें स्टोक मे एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है और स्टोक का प्राइज 70 रुपए तक जा सकता है।

Happiest minds share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

IDFC First bank share (FAQS)

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 35 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 20.2 है।

3. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अभी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है। कम्पनी अभी अपने प्रोफिट को अपने बिजनेस की ग्रोथ में ही इंवेस्टमेंट करते हुए दिखाई दे रही है।

4. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 10 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 33.8 रुपए है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 158000 करोड़ रुपए का कर्ज है जोकि बहुत ज्यादा है।

6. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 37% और FIIS होल्डिंग 20% के करीब है।


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बारे में हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी आपको इस बैंकिंग सेक्टर की कम्पनी के स्टोक के फ्युचर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद करेगी। आप लोग भी किसी भी कम्पनी के स्टोक मे अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अपनी तरफ से भी पुरी रिसर्च अवश्य कर लें। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके या फिर कम किया जा सके।

स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए अगर आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो किसी स्टोक मार्केट के जानकार या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। उसके बाद ही स्टोक मार्केट में अपनी मेहनत का पैसा इंवेस्ट करें।

ये भी पढ़ें:-

Tata elaxi share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Godrej properties share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

DCX System share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future


Previous Post Next Post