Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? Vardhman textiles ltd company Strength and Weakness.

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह प्रेडिक्शन करने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में वर्धमान टेक्सटाइल शेयर प्राइज टार्गेट क्या हो सकता है? वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी टेक्सटाइल के सेक्टर में एक जाना माना नाम है। कम्पनी पिछले काफी समय से टेक्सटाइल सेक्टर में काम कर रही है।

कम्पनी यार्न, फैब्रिक और एक्रेलिक फाइबर की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है। कम्पनी का बिजनेस पुरी दुनिया में 75+ देशों में फैला हुआ है। कम्पनी फैब्रिक सेगमेंट में युएस, युरोप और एशिया में सबसे बड़ी माल सप्लायर है। कम्पनी को इस सेगमेंट से 37% रिवेन्यू आता है।

Alstone textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

कम्पनी को अपने यार्न सेगमेंट से 58% रिवेन्यू आता है कम्पनी इस सेगमेंट में आर्गेनिक कॉटन, मेलेंज कोर स्पुन यार्न, अल्ट्रा यार्न, सुपर फाइन यार्न और फैंसी यार्न की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

कम्पनी का बिजनेस माडल ग्लोबली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कम्पनी के टोटल रिवेन्यू का 40% हिस्सा एक्सपोर्ट से आता है और 60% हिस्सा इंडिया से आता है। कम्पनी Acrylic fiber की मैन्युफैक्चरिंग करने के मामले में इंडिया की लिडिंग कम्पनी है और वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी को अपने टोटल रिवेन्यू का 5% इसी सेगमेंट से आता है।

Vardhman textiles ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन क्या है?

पिछले पांच सालों से कम्पनी की सेल्स में ठीक ठाक ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कम्पनी की सेल्स में पिछले पांच सालों से 10%CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है, लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में 32% का अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है। और कम्पनी का OPM 20% के करीब देखने को मिल रहा है जोकि काफी अच्छा माना जा सकता है।

Devyani International share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी के ऊपर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 1537 करोड़ रुपए का कर्ज है, कम्पनी मैनेजमेंट ने पिछले कुछ समय से अपने कर्ज को कुछ कम करने का भी प्रयास किया है। पहले कम्पनी के ऊपर 2100 करोड़ रुपए का कर्ज था। इसके साथ ही कम्पनी के पास  8200 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी मौजूद है। जिसको देखते हुए हम लोग इस कम्पनी को लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी भी कह सकते हैं।

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी का मैनेजमेंट

Shree Paul Oswal कम्पनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और Suchito Jain कम्पनी की वाइस चेयरमैन और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 7.86 चल रहा है।

कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 21.3% और ROCE 23.7% है।

JP Power share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future 

Vardhman textiles ltd share price target 2023 in hindi

कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ समय से कोरोनावायरस के चलते गिरावट देखने को मिला था। लेकिन अब जैसे जैसे टेक्सटाइल सेक्टर का काम फिर से अच्छे तरीके से चलने लगा है, वैसे ही कम्पनी की सेल्स में भी अच्छा इजाफा देखने को मिल रहा है। इस साल कम्पनी की सेल्स में 32% का उछाल देखने को मिला है और कम्पनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा देखने को मिलता है।

अगर हम वर्धमान टेक्सटाइल शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अपने 52 weeks high 576 रुपए से काफी गिरावट देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 7.86 आ गया है और कम्पनी का स्टोक अपने बुक वैल्यू प्राइज 285 रुपए से थोड़ा ही ऊपर देखने को मिल रहा है।

वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी है, अगर कम्पनी सेल्स ग्रोथ में अगले साल भी अच्छा प्रदर्शन करती है तो Vardhman textiles share price target 2023 में 475 रुपए से लेकर 510 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Kilsokar share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vardhman textiles ltd share price target 2024 in hindi

कम्पनी पिछले पांच सालों से 19%CAGR के अच्छे प्रोफिट मार्जिन के साथ ग्रोथ कर रही है। लेकिन पिछले पांच सालों से कम्पनी के स्टोक मे सिर्फ 7% CAGR Growth देखने को मिला है। जोकि कम्पनी के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए बहुत कम है।

कम्पनी की अच्छी सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। Vardhman textiles share price target 2024 में पहला टार्गेट 575 रुपए हो सकता है। यदि कम्पनी का स्टोक इस प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 605 रुपए के दुसरे टार्गेट के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Vardhman textiles share price target 2025 in hindi

कम्पनी इस समय पर एक लगभग कर्ज मुक्त कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक मजबूत कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी अपने फैब्रिक सेगमेंट में टाप, बाटम्स, पुरुषों और महिलाओं के लिए Casual, Formal and Regular wear की मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है।

कम्पनी के प्रोडक्ट की डिमांड इंडिया के साथ विदेशों में भी अच्छी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अगर हम कम्पनी के क्लाइंट नेटवर्क की बात करें तो Gap, H&M, Walmart, Calvin Klein, Tommy Hilfiger जैसे बड़े बड़े इंटरनेशनल ब्रांड कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में शामिल हैं। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो Vardhman textiles share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच 645 रुपए से लेकर 670 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Cosmo first share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Vardhman textiles ltd share price target 2030 in hindi 

कम्पनी के पास अपने फैब्रिक प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए Baddi (HP) और Budhni (MP) में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट देखने को मिलते हैं तो कम्पनी के पास यार्न सेगमेंट में चार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। अगर हम कम्पनी के long term price target 2030 की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली और फाइनेंशियल एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है।

कम्पनी के अच्छे प्रोफिट मार्जिन के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम या फिर पुरी तरह से खत्म करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी में पिछले पांच सालों में 19%CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है, जिसको देखते हुए प्रमोटर भी कम्पनी के स्टोक मे अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रोमोटर किसी कम्पनी में अपनी होल्डिंग तभी बढ़ाते हैं, जब उनको कम्पनी के बिजनेस माडल की ग्रोथ पर पुरा भरोसा होता है।

कम्पनी के फंडामेंटल्स को डिटेल्स में समझने के बाद यही निष्कर्ष निकलता है कि कम्पनी और कम्पनी का स्टोक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देगा।

SRF share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi 

Strength:

1. कम्पनी ने अपने कर्ज को कम किया है।

2. कम्पनी में प्रमोटर अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

3. कम्पनी का OPM 19% है, जोकि काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है।

4. कम्पनी का EPS लगातार बढ़ रहा है।

Weakness

1. पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिला है। लेकिन इस साल कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है। अगर कम्पनी भविष्य में भी अच्छी ग्रोथ रेट से आगे बढ़ती है तो यह कम्पनी के शेयर होल्डर के लिए एक अच्छी खबर रहेगी।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट  www.vardhman.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

 इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

कम्पनी एक मिडकैप कम्पनी है और कम्पनी अपने शेयर होल्डर को काफी अच्छा डिविडेंड देती है। कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.95% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है? 

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू 2 रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 285 रुपए है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर अपनी होल्डिंग बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस समय पर कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 63.75% और पब्लिक होल्डिंग 12.5% है। कम्पनी में FIIS होल्डिंग 6.99% और DIIS 16.71% होल्डिंग है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड कम्पनी के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

Disclaimer:- दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट, स्टोक मार्केट एक्सपर्ट और सोशल मीडिया के माध्यम से ली गई है। हम कोई SEBI द्वारा संचालित स्टोक ब्रोकरेज नहीं हैं। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

Saksoft ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in 

Tanfac Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Share india securities ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Tinna Rubber ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future




Previous Post Next Post