Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

 दोस्तों आज हम लोग इस पोस्ट में ये समझने की कोशिश करेंगे कि आगे आने वाले समय Alkyl Amines company का फ्यूचर्स प्लान क्या है? Alkyl Amines company की स्थापना कब हुई और इसके संस्थापक कौन हैं? साथ में ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि स्टोक मार्केट के विश्लेषकों के अनुसार Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या हो सकता है?

Alkyl Amines company के संस्थापक कौन है और इसकी स्थापना कब हुई?

Alkyl amines कम्पनी की स्थापना सन् 1979 में हुई थी। Alkyl amines कम्पनी के संस्थापक और सीईओ Yogesh Kothari हैं। यह कम्पनी पिछले चालीस साल से केमिकल सेक्टर में काम कर रही है।

इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। Alkyl Amines कम्पनी कैमिकल्स बनाने वाली कम्पनियों में ग्लोबल लीड़र है। कम्पनी 100+ टाईप के कैमिकल्स प्रोडेक्ट्स बनाने का काम करती है। जिस वजह से कम्पनी के साथ नए कस्टमर जुडते जा रहें हैं। लगातार कम्पनी के साथ नए कस्टमर जुडने की वजह से कम्पनी के पास काफी आर्डर पहले से ही बुक हैं।

Amara Raja batteries share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines company कैमिकल्स के सेक्टर में एक लीडर कम्पनी है। आने वाले समय में कैमिकल्स सेक्टर के फ्यूचर और कम्पनी के पिछले पांच साल के रिकार्ड़ को देखते हुऐ शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि आगे आने वाले समय में भी कम्पनी का बिजनेस ओर ज्यादा बढ़ सकता है।

क्योकि चीन में कैमिकल्स सेक्टर की कम्पनियों के बन्द होने की वजह से भारत में कैमिकल्स बनाने वाली कम्पनियों को काफी फायदा हो रहा है। Alkyl Amines company को कैमिकल्स सेक्टर की ग्लोबल लीडर कम्पनी होने का फायदा मिलता हुआ दिखाई दे सकता है। 

इन सब बातों को देखते हुऐ यह कहा जा सकता है कि आगे आने वाले समय में Alkyl Amines company का फ्यूचर काफी अच्छा हो सकता है।

तो चलिए ये जान लेते हैं कि शेयर बाजार के विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार Alkyl Amines share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक कहां तक जा सकता है?

Tilak ventures ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2023

Alkyl Amines company के शेयर ने पिछले साल 4750₹ का हाई बनाया था। कम्पनी के शेयर प्राइज अभी थोड़े डाउन चल रहें हैं। लेकिन शेयर बाजार के सारे विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बहुत जल्द फिर से अपने हाई की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

अगर हम Alkyl Amines share price target 2023 की बात करें तो आप लोग कम्पनी के स्टोक मे 2500 रुपए के स्टोप लौस के साथ 3200 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं। अगर कम्पनी का स्टोक अपने पहले प्राइज टार्गेट को हिट करता है तो आप लोग कम्पनी के स्टोक को 3400 रुपए के लिए होल्ड कर सकते हैं।

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2024

Alkyl Amines company कैमिकल्स सेक्टर की एक बड़ी कम्पनी है। चीन मे कोरोना के बाद से बिजली संकट की वजह से बंद पड़े उद्योगों की वजह से इंडिया की कैमिकल्स कम्पनियों के कस्टमर लगातार बढ़ते जा रहें हैं।

कैमिकल्स बनाने के सेक्टर में Alkyl Amines company एक बहुत बड़ी कम्पनी है। चीन में घटते कैमिकल्स उत्पादन का फायदा इस कम्पनी को भी होता दिखाई दे रहा है। कम्पनी प्रत्येक क्वार्टर में अच्छा प्रोफिट बुक कर रही है।

कम्पनी पिछले पांच साल से लगातार प्रोफिट में चल रही है, इसलिए कम्पनी एक कर्ज मुक्त कम्पनी है। कम्पनी के पास अपने प्रोजेक्ट को पुरा करने के लिए काफी कैश है। 

अगर हम Alkyl Amines share price target 2024 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में पिछले कुछ साल की ग्रोथ को देखते हुऐ यही अनुमान लगाया जा सकता है कि Alkyl Amines share price target 2024 में 4200₹ तक जा सकता है।

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2025

Alkyl Amines company का मैनेजमेंट अपने उत्पादन को बढाने के लिए हर प्रकार की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी वजह से कम्पनी के साथ पुरी दुनिया से नए कस्टमर जुडते जा रहें हैं।

कम्पनी की आय का मुख्य स्रोत फार्मा सेक्टर की कम्पनियां, एग्रीकल्चरल और डिफेंड में अपने कैमिकल्स को बेचने से आता है। कम्पनी amines कैमिकल्स बनाने की इंडिया की सबसे बड़ी कम्पनी है। कम्पनी के कस्टमर इंडिया के साथ साथ युके, यूएसए और दुनिया के दुसरे सभी देशों में बढ़ते ही जा रहें हैं।

Alkyl Amines company की ग्रोथ को देखते हुऐ शेयर बाजार के जानकार JP Morgan's के विश्लेषकों का मानना है कि Alkyl Amines share price target 2025 में फिर से अपने हाई प्राइज 4700 रुपए को छु सकता है। यदि कम्पनी का स्टोक अपने हाई प्राइज को पार करता है तो कम्पनी के स्टोक मे फिर से एक अच्छी रैली देखने को मिल सकता है।

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Alkyl Amines share price target 2030

दोस्तों आप लोग भी शेयर बाजार में किसी कैमिकल्स बनाने वाली कम्पनी में इंवेस्ट करने की सोच रहा है, तो Alkya Amines कम्पनी का स्टोक आपके लिऐ एक लम्बे समय के लिए अच्छा इंवेस्टमेंट हो सकता है। इंडिया की कई बड़ी-बड़ी कम्पनियां Alkyl Amines company के प्रमोटरों में शामिल हैं।

अगर हम कम्पनी को फंडामेंटली एंनलाईस करें तो, कम्पनी फंडामेंटली काफी स्ट्रोंग दिखाई दे रही है।कम्पनी में प्रमोटरों की शेयर होल्डिंग 72% है। और कम्पनी के किसी भी प्रमोटर ने अपने शेयर को गिरवी नहीं रख रखा है। कम्पनी का मैनेजमेंट कम्पनी की ग्रोथ के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। जिसके चलते शेयर बाजार के सभी विश्लेषक कम्पनी के फ्यूचर शेयर प्राइज टार्गेट को लेकर काफी बुलिस हैं।

उनका मानना है कि Alkyl Amines share price target 2030 तक यदि कम्पनी अपने शेयर प्राइज को स्प्लिट नहीं करती है, तो कम्पनी का शेयर प्राइज टार्गेट 2030 तक 10000₹ से ऊपर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

Alkyl amines company में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है। जिस वजह से कम्पनी के शेयर प्राइज में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला था। कम्पनी का शेयर प्राइज अभी थोड़ा डाउन देखने को मिल रहा है। आप लोग 2500₹ के स्टोप लोस के साथ कम्पनीं के स्टोक मे शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए नयी खरीददारी कर सकते हो।

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 14 हजार करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दो रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 210 रुपए है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.37% है।

4. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 72% है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 66 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास एक हजार करोड़ रुपए से ऊपर का कैश रिजर्व भी मौजूद है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में Alkyl Amines company के फ्यूचर को समझने में जरूर कुछ मदद मिलेगी। लेकिन फिर भी स्टोक मार्केट मे किसी भी कम्पनी के शेयर में अपना पैसा इंवेस्ट करने से पहले कम्पनी के बारे मे खुद से पुरी रिसर्च अवश्य करें। अगर आप स्टोक मार्केट मे नए इंवेस्टर है, तो किसी स्टोक मार्केट के जानकार से सलाह अवश्य लें!

ये भी पढ़ें:-

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi




Previous Post Next Post