Federal Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030

Federal Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 in future : क्या फेडरल बैंक का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है? दोस्तों यदि आप लोग भी गुगल पर इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाश रहें हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर हैं। 

फेडरल बैंक इंडिया का एक बहुत पुराना बैंक है और इस बैंक के स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े इंवेस्टरो का पैसा लगा है। अभी के समय में सभी ब्रोकरेज हाउस कंपनी के स्टॉक प्राइज टार्गेट को लेकर बुलिस दिखाई दे रहे हैं। तो आइए हम लोग ये समझने की कोशिश करते हैं कि स्टोक मार्केट विज्ञ्लेषकों और हमारी टीम द्वारा स्टोक की एनालिसिस के आधार पर Federal Bank share price target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 तक क्या हो सकता है?

Federal Bank share price target  2023

फेडरल बैंक शेयर प्राइजेट 2023

अभी के समय में भारतीय बैंकिंग सेक्टर में बहुत ज्यादा बुम देखने को मिल रहा है। अभी के समय में ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस बैंक के स्टॉक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

एन्जिल वन ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि कंपनी के स्टॉक मे अभी कुछ निश्चित अवसर दिखाई दे रहे हैं। एंजेल वन के मुताबिक कंपनी की लायबिलिटी फ्रैंचाइजी काफी मजबूत है और बैंक का रिस्ट्रक्चरिंग लेवल भी कंट्रोल में है।

यदि बैंक के स्टोक के चार्ट को देखे तो कंपनी के स्टॉक मे अच्छी तेजी से देखने को मिल सकता है। अगर हम फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो हमें फुचर में फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023 में 20% से 25% तक की तेजी से देखने को मिल सकता है। 

स्टोक मार्केट के विशेषज्ञ पर्ललाल ओसवाल के लिए फर्मस स्टोक में 130 के प्राइज पर खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। Federal Bank share price target 2023 में 160 रुपये से लेकर 175 रुपये तक देख सकता है।

 केनरा बैंक फ्युचर प्राइज टार्गेट

Federal Bank share price target  2024

फेडरल बैंक शेयर प्राइजेट 2024

बैंक अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लगातार अच्छा प्रयास कर रहा है। इस समय बैंक के पास पुरे देश में 1275 के करीब ग्राहक हैं। लेकिन इनमें से 50% के करीब संबंध अकेले केरल में हैं।

लेकिन आने वाले समय में कंपनी का व्यवहार धीरे-धीरे बैंकों के संबंधों को शुद्ध देश में फैलता हुआ दिखाई देगा। इसके लिए बैंक लगातार अच्छा निवेश भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

अगर हम फेडरल बैंक फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट की बात करें तो आने वाले समय में कंपनी का क्लाइंट नेटवर्क मजबूत होता दिखाई देगा, जिससे बैंकों की सेल में भी सबकुछ अच्छा देखने को मिलेगा। इसके चलते federal Bank share price target 2024 में 200 रुपये को पार करता दिखाई देगा।

Shree Securities ltd share price target in future

Federal Bank share price target 2025

फेडरल बैंक शेयर प्राइजेट 2025

फेडरल बैंक इंडिया का बहुत पुराना और भरोसेमंद बैंक है। इस बैंक में बड़े बड़े इंवेस्टरो ने अपने पैसों का इंवेस्टमेंट किया हुआ है। फेडरल बैंक में स्वर्गीय श्री राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी अच्छा इंवेस्टमेंट किया हुआ है। इन दोनों का कुल इंवेस्टमेंट मिलाकर 4% के करीब है।

फेडरल बैंक लगातार अपने कस्टमरों की संख्या बढ़ाने के लिए अलग अलग स्किम निकाल रहा है, जिससे नये कस्टमर बैंक के साथ जुड सके। अगर हम Federal Bank share price target 2025 की बात करें तो हमें फ्युचर मे Federal Bank share price target 2025 तक 235 रुपए से लेकर 260 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Ceat Tyre share price target in future

Federal Bank share price target 2027

फेडरल बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2027

फेडरल बैंक अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश करता हुआ दिखाई देगा। आने वाले समय में बैंक मैनेजमेंट अपने बैंक की शाखाएं छोटे शहरों और गांवों में भी खोलता हुआ दिखाई देगा। 

अगर हम बैंक के फ्युचर प्राइज टार्गेट 2027 की बात करें तो बैंक का P/E रेश्यो 11.2 है और बुक वैल्यू प्राइज 95 रुपए है। बैंक के स्टोक मे तेजी के साथ स्टोक की बुक वैल्यू प्राइज भी लगातार बढ़ती जा रही है। Federal Bank share price target 2027 में 325 रुपए से लेकर 370 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Federal Bank share price target 2030

फेडरल बैंक शेयर प्राइज टार्गेट 2030

Federal Bank share price target 2030 की बात करें तो स्टोक मार्केट में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए किसी भी स्टोक का इतने लम्बे समय तक का स्टोक प्राइज टार्गेट का एनालिसिस करना थोड़ा मुश्किल काम है।

लेकिन जिस तरह से Angel one ब्रोकरेज हाउस और IIFL Seturty इस कम्पनी के स्टोक को लेकर अभी के समय मे बुलिस दिखाई दे रहे हैं। उसको देखते हुऐ तो ऐसा ही लगता है कि हमें फ्युचर मे भी फेडरल बैंक का स्टोक अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकता है।

अगर हम बैंक के लोन की बात करें तो बैंक कार्पोरेट लोन की बजाए रिटेल कस्टमर पर ज्यादा ध्यान देता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते भविष्य में बैंक का NPA बढ़ने की संभावना काफी कम हो जाती है।

अगर हम Federal Bank share price target 2030 की बात करें तो हमें फ्युचर मे Federal Bank share price target 2030 तक 615 रुपए से लेकर 680 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Filatex fashions ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

क्या फेडरल बैंक के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

राकेश झुनझुनवाला की इंवेस्टमेंट वाली इस कम्पनी को लेकर अभी सभी बड़े ब्रोकरेज हाउस अच्छी रेटिंग दें रहें हैं। Angel one ब्रोकरेज हाउस ने हिन्दुस्तान लाइव को कहा है कि बहुत जल्द हमें इस स्टोक में 30% से 40% तक की तेजी देखने को मिल सकता है।

उनके मुताबिक यह समय इस स्टोक में इंवेस्टमेंट के लिए सबसे अच्छा समय है। उनका मानना है कि आने वाले समय में बैंक के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के स्टोक एनालिसिस इस तेजी में भी स्टोक मे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

Global health (Madanta) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

FAQS 

1. Federal Bank market cap?

Federal Bank market cap 28000 cr

2. क्या फेडरल बैंक अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

जी हां फेडरल बैंक अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है, बैंक का डिविडेंड यील्ड 1.35% है।

3. स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

स्टोक का फेस फोरम 2 रुपए और बुक फोरम का प्राइज 93 रुपए है।

4. फेडरल बैंक प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

बैंक में प्रमोटर होल्डिंग बिल्कुल जीरो है। स्टोक में FIIS की हिस्सेदारी 26.40% और DIIS की हिस्सेदारी 44.22% है। शेष स्टॉक में 30% की हिस्सेदारी सार्वजनिक है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारी टीम द्वारा फेडरल बैंक के स्टॉक विश्लेषण के आपको स्टॉक के फ्युचर प्राइज टार्गेट का पता लगाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनीं की वेबसाइट www.federalbank.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं। 

आप लोग भी किसी भी कंपनी के स्टॉक में पैसा निवेश करने से पहले उस कंपनी की अपनी तरफ से भी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करना चाहिए। उसके बाद ही किसी कंपनी के स्टॉक में अपना मेहनत का पैसा निवेश करना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:-

IDFC First bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Best 5 Sugar (Ethanol) Stocks to buy now for long-term investment

Kpit technologies ltd share price target in future

मोलीलाल ओसवाल शेयर प्राइज टार्गेट 2023, 24, 25, 2030

Previous Post Next Post