Five Star business finance share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Five Star business finance share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? 

आज हम लोग इस आर्टिकल में यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Five Star business finance share price target क्या हो सकता है। लेकिन इससे पहले हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Five Star business finance company business daitels in hindi

Five Star business finance ltd company NBFC फाइनेंस सेक्टर की कम्पनी है। कम्पनी का ज्यादातर बिजनेस साऊथ इंडियन में देखने को मिलता है। कम्पनी छोटे कारोबारियों को लोन प्रोवाइड करवाने का काम करती है। देश के 150 जिलों में कम्पनी की कुल 311 ब्रांच हैं। कम्पनी का मुख्यालय चेन्नई में है।

CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनीं की कर्ज देने की प्रणाली दुसरी सबसे अच्छी प्रणाली है। अगर हम कम्पनी की फाइनेंशियल कंडीशन पर एक नजर डालें तो पिछले तीन सालों में कम्पनी की सेल्स में 46% Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 196 करोड़ रुपए से बढ़कर 1250 करोड़ रुपए हो गया है।

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2520 करोड़ रुपए कर्ज देखने को मिलता है और कम्पनी के पास 4000 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है। 

आइए अब हम लोग कम्पनी के बिजनेस माडल की भविष्य में ग्रोथ के अवसर और कम्पनी के दुसरे फंडामेंटल्स के आधार पर यह अनुमान लगाने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में Five Star business finance share price target क्या हो सकता है?

Electronics Mart India Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 

Five Star business finance share price target 2023

कम्पनी के स्टोक मे लिस्टिंग के बाद तेजी देखने को मिला है। लेकिन कम्पनी का स्टोक महंगें वोलिवेशन पर लिस्ट किया गया है। जिसके चलते आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल सकता है। 

इस समय पर कम्पनी के स्टोक का बुक वैल्यू प्राइज 112 रुपए है और कम्पनी के स्टोक का P/E रेश्यो 37.7 देखने को मिलता है।

अगर कम्पनीं के स्टोक प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी के स्टोक का प्राइज डाउन साईड 510 रुपए और अप साईड 630 रुपए से 650 रुपए तक भी देखने को मिल सकता है।

Chennai Petroleum Corporation Ltd Share Price Target in future 

Five Star business finance share price target 2025

कम्पनी ने इस साल 18500 ग्राहकों को लोन प्रोवाइड कराया है। कम्पनी अपने कस्टमर को 2 से 7 वर्षों के लिए लोन प्रोवाइड करवाने का काम करती है। 

अगर हम कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी पिछले पांच सालों में 65% CAGR से ग्रोथ देखने को मिला है जोकि काफी अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है। 

आने वाले समय में कम्पनी की पुरे देश में फैलती ब्रांचों के चलते कम्पनी के साथ नये कस्टमर जुड़ते हुए दिखाई देगी और कम्पनी की सेल्स में अच्छी नेट प्रॉफिट मार्जिन के साथ ग्रोथ देखने को मिलेगा। जिसके चलते Five Star business finance share price target 2025 में मार्केट के उतार चढ़ाव के चलते 730 रुपए से लेकर 775 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Chennai Ferrous share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Five Star business finance share price target 2030

अगर हम कम्पनी के long time price target की बात करें तो कम्पनी NBFC सेक्टर में तेजी से बढ़ती हुई कम्पनीं है, लेकिन कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग जीरो है। जोकि कम्पनी में लम्बे समय तक इंवेस्टमेंट करने वाले इंवेस्टर के लिए एक सोचने वाली बात हो सकती है। 

Strength:-

1. कम्पनी का ROE और ROCE अच्छा है।

2. कम्पनी ने पिछले तीन सालों में 45.29% का अच्छा नेट प्रॉफिट देखने को मिलता है।

Weekness:-

1. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग जीरो है।

2. कम्पनी अच्छे नेट प्रॉफिट के बाद भी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है।

कम्पनी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग कम्पनी की वेबसाइट www.fivestargroup.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

Tanla solutions company share price target 2023, 24, 25, 2030 in hindi 

FAQS

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

इस समय पर कम्पनी की मार्केट कैप 17000 करोड़ रुपए चल रही है।

2. क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनी के स्टोक की लिस्टिंग महंगें वोलिवेशन पर हुई है, इसलिए आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे गिरावट देखने को मिल सकता है, आप लोग कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने के लिए सही समय का इंतजार कर सकते हैं।

3. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2520 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते कम्पनी के पास 6620 करोड़ रुपए का कर्ज देखने को मिलता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको Five Star business finance ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी। 

स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए। अगर आप स्टोक मार्केट में नये इंवेस्टर हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार या फिर किसी स्टोक मार्केट के जानकार से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें:-

KPI Green energy share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Motherson sumi wiring india ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future

Gokul agro share price target 2023, 24, 25, 2030 in future


Previous Post Next Post