Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पूर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target क्या हो सकता है। दोस्तों शेयर बाजार में Hi Tech Pipes Ltd Company के स्टोक की लिस्टिंग साल 2015 में हुई थी और तब से कम्पनीं के स्टोक ने अपने निवेशकों को 1400% के करीब का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Hi Tech Pipes Ltd Company स्टील पाइप और इससे जुड़े उत्पादनों का निर्माण करती है। कम्पनी ERW Steel Round & Section Pipes, Cold Rolled Strips & Engineering Products की मैन्युफैक्चरिंग और वितरण करने का काम करती है।

कम्पनीं के प्रोडक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, आटोमोबाइल, निर्माण क्षेत्र, कृषि, रक्षा, इंजीनियरिंग और दुरसंचार के क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाते हैं। कम्पनी के कुछ फेमस ब्रांड अलशक्ति, शक्ति, बाहुबली और केसवेल फेमस ब्रांड हैं। 

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030

अगर हम कम्पनी की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो पिछले पांच सालों में कम्पनी की सेल्स में 25% की Compounded Sales Growth देखने को मिला है और इस समय के दौरान कम्पनी की सेल्स 1000 करोड़ रुपए से बढ़कर 2150 करोड़ रुपए हो गई है। 

कम्पनी के बिजनेस माडल और कम्पनी के मैनेजमैंट के प्रयासों को देखते हुए कम्पनी से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। तो आइए अब हम लोग कम्पनी के फंडामेंटल्स और भविष्य में कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ के आसार को देखते हुए यह पुर्वानुमान लगाने का प्रयास करते हैं कि आने वाले समय में Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target in future क्या हो सकता है?

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023

इस समय पर कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए पांच मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जहां से कम्पनी प्रति वर्ष 5 लाख मैट्रिक टन प्रोडक्ट का उत्पादन करती है। लेकिन कम्पनी बहुत जल्द महाराष्ट्र में एक ओर प्लांट लगाने जा रही है। कम्पनी मैनेजमेंट का दावा है कि इस प्लांट का कार्य पुरा हो जाने के बाद कम्पनी की प्रोडक्ट उत्पादन क्षमता 80 हजार मैट्रिक टन तक बढ़ जाएगी।

कम्पनी की बढ़ती उत्पादन क्षमता के चलते कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा। अगर हम कम्पनी के स्टोक के प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म शेरखान के स्टोक विक्ष्लेष्कों का मानना है कि Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023 में 960 रुपए से लेकर 990 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2025

Hi Tech Pipes Ltd Company का बिजनेस पुरे देश में फैला हुआ है लेकिन अभी के समय में कम्पनी को ज्यादातर रिवेन्यू नार्थ इंडिया से ही आता हुआ दिखाई दे रहा है। कम्पनी के पास शहरों और कस्बों में 400+ वितरकों और डिलरों का अच्छा नेटवर्क भी देखने को मिलता है। कम्पनी के प्रोडक्ट देश भर में 50000+ खुदरा स्टोर पर बेचें जातें हैं।

कम्पनी की कस्टमर लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, Tata, Suzlon, Adani Group, L&T, Bajaj, JP Group, NTPC, BHEL, Indian oil और Airtel जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं, जोकि कम्पनी को भरोसेमंद और फंडामेंटली एक मजबूत कम्पनी बनाते हैं।

अगर हम हाई टेक पाइप्स लिमिटेड शेयर प्राइज टार्गेट 2025 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में साल दर साल अच्छी तेजी के साथ अच्छा नेट प्रॉफिट भी देखने को मिल रहा है और पिछले पांच सालों में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 32% की Compounded growth से बढ़ता हुआ दिखाई दिया है और कम्पनी के बिजनेस माडल को देखते हुए आने वाले समय में भी इसमें अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। 

कम्पनी की प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड और अच्छी सेल्स ग्रोथ के चलते पिछले तीन सालों में कम्पनी के स्टोक मे 1000% के करीब तेजी देखने को मिला है। जानकारों का मानना है कि मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2025 में 1325 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक देखने को मिलेगा।

Ashok Leyland share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2030

अगर हम लांग टर्म में Hi Tech Pipes Ltd Share Price Future Prediction की बात करें तो कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी दिखाई देती है। कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 59.32% है और कम्पनी की सेल्स में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अच्छा प्रयास कर रहा है और आने वाले समय में अपने Product Portfolio में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई दे सकता है। जिससे कम्पनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।

कम्पनी के अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने कर्ज को भी कम या फिर पुरी तरह से खत्म करता हुआ दिखाई दे सकता है। कम्पनी की बढ़ती सेल्स ग्रोथ और अच्छे नेट प्रॉफिट के चलते Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2030 में 2450 रुपए से 2700 रुपए तक जाता हुआ दिखाई देगा।

Integra Essentia share price target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. Hi Tech Pipes Ltd Company Market Cap?

Hi Tech Pipes Ltd Company Market Cap इस समय पर एक हजार करोड़ रुपए के आसपास देखने को मिल रहा है।

2. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 17.6% और ROCE 15.7% है।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू दस रुपए और बुक वैल्यू प्राइज 217 रुपए है।

4. क्या कम्पनी अपने शेयर होल्डर को डिविडेंड भी आफर करती है?

नहीं कम्पनी अपने शेयर होल्डर को कोई डिविडेंड आफर नहीं करती है। कम्पनी अपने सारे प्रोफिट को कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ में इस्तेमाल करती हुई दिखाई देती है।

5. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 330 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 255 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

6.  Hi Tech Pipes Ltd Company Promoter holding pattern?

Hi Tech Pipes Ltd Company Promoter holding pattern 59.32% और पब्लिक होल्डिंग 40.50% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में Hi Tech Pipes Ltd Company के बारे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कम्पनी के बिजनेस को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना एक रिस्की काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी और कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें:-

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post