Jyothy Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyothy Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या Jyothy Labs share लम्बे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Jyothy Labs share future price target क्या हो सकता है? लेकिन आइए इससे पहले हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि कम्पनी का बिजनेस माडल क्या है और भविष्य में कम्पनी के बिजनेस के ग्रोथ के क्या आसार देखने को मिल सकतें हैं।

Jyothy Labs company business daitels in hindi

Jyothy Labs company की शुरुआत Mr. MP Ramachandran ने 1983 में की थी। कम्पनी पहले सिर्फ फैब्रिक केयर सेगमेंट में उजाला ब्रांड के साथ काम करती थी। लेकिन फिर कम्पनी ने अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए डिश वाश सेगमेंट, पर्सनल केयर सेगमेंट और घरेलू कीटनाशक सेगमेंट में भी काम करना शुरू किया। 

कम्पनी डिश वाश सेगमेंट में Prill and Exo ब्रांड, पर्सनल केयर सेगमेंट में Margo और घरेलू कीटनाशक सेगमेंट में Maxo ब्रांड के साथ काम करती है। 

कम्पनी के प्रोडक्ट देश भर में 30 लाख आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं और कम्पनी के पास अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए 27 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 62.90% और पब्लिक होल्डिंग सिर्फ 7.50% है। कम्पनी के स्टोक मे FIIS होल्डिंग 11.47% और DIIS होल्डिंग 18.14% है।

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyothy Labs share price target 2023

कम्पनी के स्टोक मे पिछले एक साल में 50% के करीब तेजी देखने को मिला है। मोमेंट्स इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) के अनुसार कम्पनी के स्टोक मे आने वाले समय में अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।

अगर हम Jyothy Labs share price target 2023 की बात करें तो कम्पनी का स्टोक बहुत जल्द 235 रुपए से लेकर 250 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Jyothy Labs share price target 2024

कम्पनी मैनेजमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार अच्छे प्रयास कर रहा है। लेकिन फिर भी कम्पनी की सेल्स में स्लो ग्रोथ देखने को मिल रहा है। कम्पनी के पास Ujala, Maxo, Margo, Exo जैसे ब्रांड हैं, जोकि करीब 30 लाख आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं।

आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क को ओर बेहतर करने की योजना बनाता हुआ दिखाई देगा। जिसके चलते कम्पनी की सेल्स में इस साल 19% अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रहा है। Jyothy Labs share price target 2024 में 265 रुपए से 280 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyothy Labs share price target 2025

कम्पनी के पास इस समय पर अपने प्रोडक्ट उत्पादन के लिए 27 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। आने वाले समय में कम्पनी मैनेजमेंट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कुछ नये प्रोडक्ट भी शामिल करता हुआ दिखाई देगा और अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने में रुचि दिखाता हुआ दिखाई देगा।

कम्पनी के ऊपर इस समय 160 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 1430 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है। जिसके चलते कम्पनी मैनेजमेंट को अपने प्रोडक्ट की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने में कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जोकि कम्पनी की सेल्स ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता हुआ दिखाई देगा। 

कम्पनी की बढ़ती सेल्स के चलते jyothy Labs share price target 2025 में 325 रुपए से लेकर 360 रुपए तक देखने को मिल सकता है।

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Jyothy Labs share price target 2030

कम्पनी की शुरुआत 1983 में हुई थी। उस समय पर कम्पनी सिर्फ उजाला ब्रांड के साथ मार्केट में काम करती थी। लेकिन फिर कम्पनी मैनेजमेंट ने अपने कारोबार को काफी अच्छे ढंग से बढ़ावा दिया है। आने वाले समय में भी कम्पनी मैनेजमेंट के प्रयासों और कम्पनी के प्रोडक्ट की पब्लिक में अच्छी डिमांड के चलते कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगा।

अगर हम Jyothy Labs share price target 2030 की बात करें कम्पनीं का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए एक अच्छा स्टोक हो सकता है। क्योंकि आने वाले समय में कम्पनी के स्टोक मे उछाल के साथ कम्पनी से अच्छा डिविडेंड भी मिलता हुआ दिखाई देगा।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

कम्पनीं का शेयर इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 40 रुपए से काफी ऊपर चल रहा है। लेकिन यदि हम कम्पनी के स्टोक के चार्ट की टैक्निकल एनालिसिस करें तो कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने चार साल के हाई प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

अगर कम्पनी का स्टोक 200 रुपए को पार करके रुकता है तो कम्पनी के स्टोक मे अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। वैसे कम्पनी फंडामेंटली एक अच्छी कम्पनी है। इसलिए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे लम्बे समय के लिए बेझिझक खरीदारी कर सकते हैं। हां ये याद रहे कि कभी भी किसी कम्पनी के स्टोक को उसके हाई प्राइज पर नहीं खरीदना चाहिए।

Shree Global Company Share Price Target 2023, 2025, 2030

FAQS:-

1. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

कम्पनी की मार्केट कैप इस समय पर 7500 करोड़ रुपए के आसपास चल रही है।

2. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज और P/E रेश्यो क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 40 रुपए है। कम्पनी का P)E रेश्यो 41.5 है।

3. कम्पनी का डिविडेंड यील्ड क्या है?

कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 1.25% है।

4. कम्पनी का ROE और ROCE क्या है?

कम्पनी का ROE 11% और ROCE 12.8% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Jyothy Labs company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट को समझने मे जरुर मदद मिलेगी।

नोट :- स्टोक मार्केट में उतार चढाव के चलते कम्पनी के स्टोक फ्युचर प्राइज टार्गेट में उतार चढाव देखने को मिल सकता है। इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी कम्पनी के स्टोक की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:-

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi

Inventure growth company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Shyam Century Ferrous Company Share Price Target 2023, 24, 25, 30 in hindi

Laxmi organic company share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

Previous Post Next Post