Tilak ventures ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Tilak ventures ltd share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in future, क्या कम्पनी का शेयर लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करने के लिए अच्छा स्टोक है? क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

दोस्तों आज हम लोग इस आर्टिकल में यह पुर्वानुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में Tilak ventures ltd share price target क्या हो सकता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि Tilak ventures ltd company अभी के समय में एक बहुत छोटी कम्पनी है और इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे बहुत ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को मिलता है।

इसलिए इस प्रकार के पैनी स्टोक मे रिटर्न के चांस जितने ज्यादा होते हैं, नुक्सान होने का खतरा भी उतना ही बना रहता है। इसलिए हमें इस प्रकार की छोटी कम्पनियों के स्टोक मे बहुत सोच समझकर और एक छोटे अमाउंट में ही पैसा इंवेस्टमेंट करना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के बड़े नुक्सान से बचा जा सके।

अगर हम कम्पनी के बिजनेस माडल की बात करें तो कम्पनी फाइनेंस बिजनेस और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग करने का काम करती है। इसके अलावा कम्पनी टेक्सटाइल सेक्टर में यार्न, कपड़े, सूटिंग, शर्टिंग, ड्रेस सामग्री, औधोगिक कपड़े, फिलामेंट यार्न और सूती धागों की मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स करने का काम करती है।

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 62% और पब्लिक होल्डिंग 38% है।   कम्पनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कम्पनी का ROE और ROCE दोनों माइनस में चल रहे हैं।

Jyoti Labs share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Tilak ventures ltd share price target 2023

अगर हम कम्पनी के शेयर प्राइज टार्गेट 2023 की बात करें तो कम्पनी की सेल्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कम्पनी के स्टोक मे भी गिरावट देखने को मिल रहा है और कम्पनी का स्टोक इस समय पर अपने बुक वैल्यू प्राइज 3.25 रुपए के आसपास चल रहा है।

कम्पनी के स्टोक का 52 Weeks High Price 23.4 रुपए है। अगर कम्पनी के स्टोक मे ओपरेटर गेम के चलते फिर से तेज़ी देखने को मिलता है तो Tilak ventures ltd share price target 2023 में फिर से अपने हाई प्राइज की तरफ जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

Dish tv share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Tilak ventures ltd share price target 2025

Tilak ventures ltd company का ज्यादातर रिवेन्यू फाइनेंस और कमोडिटीज़ ट्रेडिंग से आता है। कम्पनी टेक्सटाइल सेक्टर में भी अच्छा काम कर रही है, लेकिन अभी कम्पनीं को यहां से ज्यादा रिवेन्यू नहीं आता दिख रहा है।

टेक्सटाइल सेक्टर में कम्पनी के पास ग्रो करने के काफी अवसर हैं। यदि कम्पनी मैनेजमेंट अपने टेक्सटाइल बिजनेस को सही ढंग से मैनेज करने में कामयाब हो जाता है तो आने वाले समय में कम्पनी की सेल्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। यदि ऐसा होता है तो Tilak ventures ltd share price target 2025 में अच्छे प्राइज पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दे सकता है।

Usha martin share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Tilak ventures ltd share price target 2030

कम्पनी फाइनेंस और टेक्सटाइल सेक्टर के अलावा Power Project business में भी इंटरेस्ट दिखा रही है, लेकिन अभी के समय में कम्पनी को यहां से कोई रिवेन्यू नहीं आ रहा है। कम्पनी लगभग एक कर्ज मुक्त कम्पनी है और कम्पनी के पास 50 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व भी देखने को मिलता है।

जोकि कम्पनी मैनेजमेंट को कम्पनीं के बिजनेस को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। 

अगर हम Tilak ventures ltd share price target 2030 की बात करें तो कम्पनी के बिजनेस माडल में तो भविष्य में ग्रोथ करने के काफी अच्छे अवसर देखने को मिलते हैं, लेकिन अभी के हालात को देखते हुए कम्पनी के बिजनेस की ग्रोथ के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता।

क्या कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने का सही समय है?

इस समय पर कम्पनी के स्टोक मे अच्छी गिरावट देखने को मिल रहा है। यदि आप लोग भी किसी पैनी स्टोक मे इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यह गिरावट एक अच्छा मौका हो सकती है। 

लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस प्रकार के स्टोक मे तेजी कभी कभी देखने को मिलता है, इसलिए आप लोग कम्पनी के स्टोक मे कम से कम पैसों का ही इंवेस्टमेंट करें, ताकि आप लोग लम्बे समय तक कम्पनीं के स्टोक को होल्ड करके चल सकें।

Hi Tech Pipes Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

FAQS:-

1. Tilak ventures ltd company की स्थापना कब हुई?

कम्पनी की स्थापना साल 1980 में हुई थी।

2. कम्पनी की मार्केट कैप क्या है?

यह आर्टिकल लिखने के समय कम्पनी की मार्केट कैप 100 करोड़ रुपए के आसपास चल रही थी।

3. कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू और बुक वैल्यू प्राइज क्या है?

कम्पनी के स्टोक की फेस वैल्यू एक रुपया और बुक वैल्यू प्राइज 3.25 रुपए है।

4. कम्पनी के ऊपर इस समय पर कितना कर्ज है?

कम्पनी के ऊपर इस समय पर 2.40 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि कम्पनी के पास 50 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है।

5. कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग क्या है?

कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 62% और पब्लिक होल्डिंग 38% है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको Tilak ventures ltd company के बिजनेस माडल को समझने और कम्पनी के स्टोक के फ्युचर शेयर प्राइज टार्गेट का आंकलन करने में जरुर मदद मिलेगी।

नोट:- स्टोक मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट करना काफी जोखिम भरा काम है, इसलिए किसी भी कम्पनी के स्टोक मे खरीदारी करने से पहले अपनी तरफ से भी उस कम्पनी की पुरी रिसर्च अवश्य कर लेनी चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें:-

SBC Exports share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Landmark cars share price target 2023, 2024, 2025, 2030

Lloyds steel share price target 2023, 2025, 2030 in hindi


Previous Post Next Post